बुसान फ़िल्म महोत्सव में प्रदर्शित होगी इमरान हाशमी की फ़िल्म ‘हरामी’
1 min readबॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की भारत-अमेरिकन फ़ीचर फिल्म ‘हरामी’ (Harami) को बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (बीआईएफएफ) के मेन कंपटीशन सेक्शन (न्यू हॉरिजन्स) का हिस्सा बनने के लिए चुना गया है। इस साल मेन कंपटीशन सेक्शन में 9 देशों की 10 फिल्मों को शामिल किया गया है और इसमें श्याम मदीराजू निर्देशित ‘हरामी’ एकमात्र भारतीय फिल्म है। कोरोना महामारी के चलते इस साल सिर्फ वेनिस और बुसान में ही फिल्म फेस्टिवल का फिजिकली आयोजन किया जा रहा है। इस साल बुसान फेस्टिवल के लिए चुनी गई सभी 194 फिल्मों को सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जाएगा। यह फेस्टिवल 21 से 30 अक्तूबर 2020 तक है। फ़िल्म हरामी के निर्देशक श्याम मदीराजू ने इस बारे में बात करते हुए कहा, बीआईएफएफ में जगह मिलने पर मादीराजू ने कहा कि, ‘‘ कोरिया फिलहाल फिल्म निर्माण के क्षेत्र में अहम केंद्र है, इसलिए इस साल इस फिल्मोत्सव का हिस्सा होना एक बड़ा सम्मान है।’’
वहीं, इमरान हाशमी ने बताया कि उन्होंने यह रोल और इस प्रोजेक्ट को क्यों चुना। उन्होंने कहा, “श्याम की स्क्रिप्ट ने मुझे उनके प्रोजेक्ट के प्रति आकर्षित किया। फेस्टिवल के मेन कंपटीशन सेक्शन में चुने जाने के लिए श्याम और उनकी हरामी टीम को बधाई। मैं अब उस दिन का इंतजार कर रहा हूं जब हम भारतीय दर्शकों को फिल्म दिखा पाएंगे।”
‘हरामी’ की कहानी
फिल्म हरामी की कहानी युवा अपराध और टूटी हुई नियति, प्रेम और छुटकारे की एक कड़ी मार-पीट पर आधारित है, जो अराजक और अथक मुंबई की जीवंत पृष्ठभूमि के ख़िलाफ़ खेला जाता है। फ़िल्म की शूटिंग मुंबई की गलियों और मलिन बस्तियों में हुई है, जिसमें आशा और छुटकारे की एक सार्वभौमिक कहानी दिखाई गयी है। अमेरिका, ब्रिटेन, डेनमार्क और दक्षिण अफ्रीका से अंतरराष्ट्रीय प्रतिभाशाली 200 से अधिक क्रू मेम्बर अनेकों चुनौतियों के बावजूद विक्टोरिया टर्मिनस, बॉम्बे सेंट्रल, और अन्य ट्रेनों के स्टेशनों में रहते थे।
अन्य फ़िल्में
इमरान हाशमी अभिनीत ‘हरामी’, सनल कुमार शशिधरण की ‘अ’हर’, और अनंत महादेवन की ‘बिटरस्वीट’ समेत आठ भारतीय फिल्में इस साल बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव के (बीआईएफएफ) लिए चुनी गयी हैं। इस फिल्मोत्सव का 25 वां संस्करण दक्षिण कोरिया के बुसान में 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर को होने जा रहा है। श्याम मादिराजू निर्देशित फिल्म ‘हरामी’ बीआईएफएफ के ‘न्यू करेंट्स’ खंड का हिस्सा है। ‘हरामी’ भारत-अमेरिकी फीचर फिल्म है और उसका निर्देशन मादीराजू ने किया है। ‘बिटरस्वीट’ गन्ना काटने वाली सगुना की कहानी है जिसे नसबंदी के डरावने सच का पता चलता है जो कि गन्ना काटने वाली महिलाओं के बीच आम है। इस साल इस फिल्मोत्सव में 68 देशों की 192 फिल्में प्रदर्शित की जा रही हैं।