शाहरुख की ‘जवान’ का धमाकेदार टीजर रिलीज
1 min read
शाहरुख खान ने ‘पठान’ (Pathaan) के साथ करीब पांच साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी। ये फिल्म दर्शकों को इतनी पसंद आई कि फिल्म ब्लॉकबस्टर बन गई। अब शाहरुख खान एक बार फिर अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। शाहरुख खान की ‘जवान’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैन्स को 10 जुलाई को 10 बजकर 30 मिनट पर बड़ा सरप्राइज मिला। ऐसा सरप्राइज जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी। दरअसल मेकर्स ने ‘जवान’ का प्रीव्यू रिलीज किया, जिसमें शाहरुख का चौंकाने वाला अवतार देखने को मिला। फिल्म में ताबड़तोड़ एक्शन होगा, जिसकी झलक प्रीव्यू में देखकर फैन्स गजब प्रतक्रियाएं दे रहे हैं। फैन्स का कहना है कि यह अब तक का बेस्ट टीजर है, जो उन्होंने देखा है, और फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी।
‘जवान’ में शाहरुख के कई लुक
अभी तक सामने आए जवान के पोस्टर में शाहरुख खान को सिर और चेहरे पर पट्टियां बांधे दिखाया गया था लेकिन इसका राज ‘जवान’ के प्रीव्यू में खुला, जिसने होश उड़ा दिए हैं। शाहरुख एकदम खूंखार रोल में हैं और उनका लुक एकदम बाल्ड है। यानी वह गंजे हैं। ‘जवान’ में शाहरुख एकदम फिर तहलका मचाने वाले हैं। शाहरुख खान एकदम खूंखार अवतार में नजर आ रहे हैं, जो हैरान कर देता है। प्रीव्यू में एक्शन करतीं दीपिका पादुकोण और पुलिस अफसर बनीं नयनतारा की भी झलक है। ‘जवान’ का प्रीव्यू देख शाहरुख के फैन्स खुशी से नाच रहे हैं। प्रीव्यू में शाहरुख खान एक सीन में अपने चेहरे और सिर पर बंधीं पट्टियां खोलते नजर आते हैं, और फिर जब उनका बाल्ड लुक सामने आता है, तो वह काफी खतरनाक लगते हैं। प्रीव्यू देखकर अंदाजा हो जाता है कि ‘जवान’ में शाहरुख खान का किरदार किस तरह खूंखार और रोंगटे खड़े करने वाला होगा। फिल्म के पोस्टर्स ने पहले से ही खलबली मचा रखी थी। पोस्टर्स में शाहरुख पूरी तरह से बैंडएज और पट्टियों में लिपटे नजर आए थे और अब प्रीव्यू ने धमाल मचा दिया है।
विलेन अवतार, दमदार डायलॉग
जवान में शाहरुख काफी दमदार डायलॉग बोलते नजर आएंगे, जिनकी झलक टीजर में है। शाहरुख का एक डायलॉग है, ‘जब मैं विलेन बनता हूं ना, तो मेरे सामने कोई हीरो टिक नहीं पाता है।’ यह काफी दमदार है। फिल्म में दीपिका पादुकोण की स्पेशल अपीयरेंस है। ‘जवान’ के प्रीव्यू में वह लाल साड़ी में एक्शन करती नजर आ रही हैं। वहीं नयनतारा पुलिस अफसर के किरदार में हैं। प्रीव्यू में मेट्रो के अंदर का एक सीन है, जहां वर्दी पहने शाहरुख ‘आपको हमारी कसम लौट आइए’ पर डांस कर रहे हैं, जबकि उसमें बैठ लोग शाहरुख को देख डरे-सहमे नजर आ रहे हैं। शाहरुख का यह विलेन वाला अवतार वाकई चौंका देता है।
दीपिका और संजय का कैमियो
‘जवान’ 7 सितंबर को रिलीज होगी। इसे हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा। फिल्म में नयनतारा और शाहरुख के अलावा सान्या मल्होत्रा, रिद्धी डोगरा और सुनील ग्रोवर भी नजर आएंगे। एटली के निर्देशन में बनी ‘जवान’ में संजय दत्त और दीपिका पादुकोण का कैमियो है।