पहली हिंदी फ़िल्म जिसमें 2 इंटरवल थे
जी हाँ, 1964 में बनी संगम (Sangam) पहली हिंदी फ़िल्म थी जिसमेेंं 2 इंटरवल थे।
राज कपूर (Raj Kapoor), राजेंद्र कुमार (Rajendra Kumar) और वैजयंतीमाला (Vyjayanthimala) द्वारा अभिनीत संगम अत्यंत लंबी होने के लिये प्रतिष्ठित थी जिसके कारण इसे सिनेमाघर में 2 इंटरवल (interval) के साथ दिखाया गया था। 255 मिनट (सवा चार घंटे) लंबी इस फ़िल्म को राज कपूर की बेहतरीन फ़िल्मों में से एक माना जाता है। राज कपूर की पहली रंगीन फ़िल्म होने के साथ साथ 1964 में संगम सर्वाधिक कमाई करने वाली फ़िल्म भी थी। इस फ़िल्म के लिये राज कपूर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और वैजयंतीमाला को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फ़िल्मफ़ेेेेयर (Filmfare) पुरस्कार भी मिला। लव ट्रायंगल पर आधारित इस फ़िल्म के गीत बेहद लोकप्रिय हुए। “बोल राधा बोल”, “ये मेरा प्रेम पत्र” “मैं का करूँ राम”, “हर दिल जो प्यार करेगा”, “दोस्त दोस्त ना रहा” गीत आज भी उतने ही कर्णप्रिय हैं जितने उस समय पर थे।
बाद में 1970 में आयी राज कपूर की ही कल्ट क्लासिक ‘मेरा नाम जोकर‘ (Mera Naam Joker) में भी 2 इंटरवल थे।
स्रोत / सन्दर्भ