22/11/2024

‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का प्रीमियर बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में होगा

1 min read

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) काफी समय से अपनी आने वाली फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं। फैंस उनकी इस फिल्म का काफी समय से इंतजार कर रहें हैं। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म अगले साल 18 फरवरी को रिलीज होगी। इसी बीच खबर आई है कि, सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का 72वें बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर होगा।

बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा प्रीमियर

आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को एक स्पेशल (बर्लीनाले स्पेशल गाला सेक्शन) के हिस्से के रूप में प्रदर्शित करने के लिए चुना गया है, जो फिल्म समारोह का एक खास सेग्मेंट है। इसमें अनुकरणीय सिनेमा को प्रदर्शित किया जाता है। इस फिल्म की शूटिंग कोविड महामारी के दौरान हुई है, ये संजय लीला भंसाली की 10वीं फिल्म है। ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ निर्देशक संजय लीला भंसाली के लिए बहुत ही खास है। संजय लीला भंसाली के लिए ये खास इसलिए भी है, क्योंकि इस प्रोजेक्ट के दौरान उन्हें इंडस्ट्री में 25 साल पूरे हो गए हैं। संजय लीला भंसाली कहते हैं, “गंगूबाई काठियावाड़ी की कहानी मेरे दिल के बहुत करीब रही है और इस सपने को साकार करने के लिए मैंने और मेरी टीम ने अपना सब कुछ दिया है। हम प्रतिष्ठित बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अपनी फिल्म का प्रदर्शन करते हुए गर्व और सम्मान का अनुभव करते हैं।”

‘माफिया क्वींस ऑफ मुंबई’ पर आधारित है गंगूबाई काठियावाड़ी

वहीं अगर फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के बारे में बात करें, तो यह फिल्म हुसैन जैदी की किताब के एक चैप्टर ‘माफिया क्वींस ऑफ मुंबई’ पर आधारित है। असल जिंदगी में जिस महिला के किरदार को आलिया भट्ट निभा रही हैं, उनका नाम गंगूबाई कोठेवाली था। एक समय पर गंगूबाई के संपर्क मुंबई अंडरवर्ल्ड डॉन और राजनेताओं से थे। फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के रिलीज डेट की बात करें, तो ये फिल्म 18 फरवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा अजय देवगन, विजय राज, शांतनु महेश्वरी और सीमा पहवा भी अहम किरदारों में हैं। वहीं, इमरान हाशमी और हुमा कुरैशी कैमियो दिखाते दिखेंगे।

अभिनेत्री आलिया भट्ट ने बहु प्रतीक्षित फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 72वें संस्करण के लिए आधिकारिक तौर पर चयन होने पर बृहस्पतिवार को खुशी जताते हुए कहा कि वह फिल्म के निदेशक संजय लीला भंसाली की ‘आभारी’ हैं। आलिया भट्ट ने ट्विटर पर कहा ‘‘ उस शानदार टीम का हिस्सा होने पर बहुत खुश हूं जो बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 72वें संस्करण के लिए आधिकारिक तौर पर चुनी गई है। आपसे 18 फरवरी 2022 को मिलती हूं। ’’

कौन है गंगूबाई काठियावाड़ी

गंगूबाई काठियावाड़ी का असली नाम गंगा हरजीवनदास काठियावाड़ी था। हालांकि गंगूबाई बचपन में अभिनेत्री बनना चाहती थी। परंतु उनकी जीवन ने अलग मोड़ लिया। करीब 16 साल की उम्र में गंगूबाई को अपने पिता के अकाउंटेंट से प्यार हो गया और शादी करके वह मुंबई भाग गई। ऐसे में बड़े-बड़े सपने देखने वाली गंगूबाई को उनके पति ने धोखा देकर महज ₹500 में कोठे पर बेच दिया।

पति के सौदेबाजी की वजह से कम उम्र में ही गंगूबाई वेश्यावृत्ति में पहुंच गईं, जिसके चलते बाद में कई कुख्यात अपराधी गंगूबाई के ग्राहक बने। किताब में बताया गया है कि लाला की गैंग के एक सदस्य ने गंगूबाई के साथ बलात्कार किया था। इसके बाद इंसाफ की मांग के लिए गंगूबाई करीम लाला से मिलीं और राखी बांधकर अपना भाई बना लिया। करीम लाला की बहन होने के चलते जल्दी ही कमाठीपुरा की कमान गंगूबाई के हाथ में आ गई।

18 फ़रवरी को रिलीज होगी गंगूबाई काठियावाड़ी

इस फिल्म में अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ विजय राज, इंदिरा तिवारी, सीमा पाहवा, अजय देवगन, इमरान हाशमी भी नजर आने वाले हैं। फिल्म 30 जुलाई 2021 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बढ़ते मामलों और COVID-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। तब यह 6 जनवरी 2022 को दुनिया भर में सिनेमाघरों में रिलीज के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन एसएस राजामौली की आरआरआर (RRR) के साथ टकराव से बचने के लिए , रिलीज को 18 फरवरी में बदल दिया गया है।

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole