रक्षाबंधन ऑफर में ‘गदर 2’ की 2 टिकट पर 2 बिल्कुल फ्री
1 min read
सनी देओल और अमीषा पटेल की मुख्य भूमिकाओं वाली ‘गदर 2’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। फिल्म को 500 करोड़ी क्लब शामिल कराने की कोशिश में लगे मेकर्स ने अब खास ऑफर दिया है। ये ऑफर रक्षाबंधन के तहत 6 दिन के लिए दिया गया है। इसमें ‘गदर 2’ के दो टिकट खरीदने पर 2 टिकट फ्री मिलेंगे। यानी 2 टिकट के पैसे में 4 टिकट मिल जाएंगे। वहीं फिल्म ऑडियंस को भी खूब पसंद आ रही है और लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस बीच ‘गदर 2’ के मेकर्स ने रक्षाबंधन पर एक खास ऑफर की घोषणा की है। यह ऑफर 3 सितंबर तक के लिए मान्य रहेगा।
Iss Raksha Bandhan, kijiye poore parivaar ke liye kuch khaas!
Book karein tickets under the ongoing offer of Buy 2 Get 2 using the code – GADAR2
*This offer ends on 3rd September, 2023.#Gadar2 in cinemas now. 🎞️@Gadar_Official @iamsunnydeol… pic.twitter.com/cSIQpSZzv9
— Zee Studios (@ZeeStudios_) August 29, 2023
कैसे मिलेगा ‘गदर 2’ का फ्री टिकट
केन्द्रीय मंत्री ने की टैक्स फ्री की मांग
गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने ट्वीट शेयर कर फिल्म को यूनियन मिनिस्टर से मिले सपोर्ट की बात शेयर की है। उन्होंने बताया कि रामदास आठवले ने गदर 2 को सभी राज्यों में टैक्स फ्री करने की मांग की है। साथ ही गदर को नेशनल अवॉर्ड मिलने की इच्छा जाहिर की है।
गदर -2 फ़िल्म को सभी जगह टैक्स फ्री किया जाये और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिले ऐसी मेरी मांग है। @Anilsharma_dir @iamsunnydeol pic.twitter.com/m3f0m8x3pj
— Dr.Ramdas Athawale (@RamdasAthawale) August 30, 2023
रामदास आठवले ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल गदर 2 की टीम के साथ तस्वीरें शेयर की है। इसके साथ उन्होंने अनिल शर्मा और सनी देओल को टैग करते हुए लिखा, “गदर 2 फिल्म को सभी जगह टैक्स फ्री किया जाए और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिले ऐसी मेरी मांग है।”
गदर 2 के बिजनेस की बात करें को फिल्म अब 500 करोड़ क्लब में एंट्री करने के लिए वाली है। बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 अपनी स्पीड लगातार बढ़ाने की कोशिश कर रही है ताकि एक और रिकॉर्ड बना सके। फिल्म ने रिलीज के 19 दिन पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही 465.75 करोड़ का नेट बिजनेस कर लिया है।