23/11/2024

‘गिद्ध: द स्केवेंजर’ ने जीता एशिया इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन, ऑस्कर के लिए क्वालिफाई हुई

1 min read

दिग्गज अभिनेता संजय मिश्रा की शॉर्ट् फिल्म ‘गिद्ध : द स्केवेंजर’ (Giddh: The Scavenger) ने एशिया 2023 शॉर्ट शॉर्ट्स फिल्म फेस्टिवल इवेंट में एशिया इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन जीत लिया है। फिल्म के लिए संजय मिश्रा को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला। फिल्म एशिया इंटरनेशनल में ‘गिद्ध’ ने बेस्ट फिल्म का खिताब जीता है। इसके साथ ही फिल्म ने ऑस्कर के लिए क्वालिफाई कर लिया है।

बेहतरीन सोशल कमेंटरी है ‘गिद्ध : द स्केवेंजर’

गिद्ध के डायरेक्टर नेशनल अवॉर्ड विनर मनीष सैनी हैं। फिल्म में संजय मिश्रा ने एक बुजुर्ग व्यक्ति का किरदार निभाया है जिसके पास कमाई करने का कोई साधन नहीं है। अपनी भूख मिटाने के लिए मजबूरी में इन्हें कुछ ऐसे कदम उठाने पड़ते हैं जिनकी वजह से इनकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है। ये एक सोशल कमेंटरी फिल्म है। फिल्म को येल्लानार फिल्म ने प्रोड्यूस किया है। अमदावाद फिल्म्स फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं। इससे पहले USA फिल्म फेस्टिवल 2023 की जूरी ने भी फिल्म को फाइनलिस्ट के तौर पर चुना था। इसके अलावा ये शॉर्ट फिल्म LA शॉर्ट्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 और कार्मार्थेन बे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 जैसे प्रतिष्ठित शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल्स में भी ऑफिशियल सिलेक्शन में चुनी जा चुकी है।

संजय मिश्रा के लिए कभी न भूलने वाला अनुभव 

फिल्म को ग्लोबल लेवल पर मिल रहे अटेंशन पर बात करते हुए संजय मिश्रा ने कहा कि फिल्म को जो प्यार मिल रहा है उसके लिए मैं सभी का आभारी हूं। मेरे लिए ये फिल्म एक ऐसा सफर है जो मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा। फिल्म की क्रू के सभी लोग बेहतरीन हैं। इनके साथ काम करने का एक्सपीरिएंस मेरे साथ हमेशा रहेगा। संजय मिश्रा ने आगे कहा- हमनें इस सफर में आने वाली चुनौतियों का डटकर सामना किया। हमनें फिल्म के हर सीन के लिए पूरी मेहनत की थी। अब जब मैं पीछे पलटकर ये सोचता हूं कि फिल्म के लिए हमनें घंटों बैठकर हर संभव कोशिश की और फिल्म को इतना प्यार मिला, मेरा दिल खुश हो जाता है। हमनें इस प्रोजेक्ट के लिए पूरी लगन के साथ कड़ी मेहनत की थी।

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole