ईद पर सलमान ख़ान की ‘राधे’ से टकरायेगी जॉन अब्राहम की ‘सत्यमेव जयते 2’
1 min readबॉलीवुड के हल्क जॉन अब्राहम (John Abraham) ने आज गणतंत्र दिवस के अवसर अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ‘सत्यमेव जयते 2’ (Satyameva Jayate 2) को ईद 2021 के मौके पर रिलीज करने का ऐलान किया है। जॉन अब्राहम ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से बताया है कि वो ‘सत्यमेव जयते 2’ को ईद के मौके पर लाएंगे, जिसके लिए उनकी पूरी टीम उत्साहित है। जॉन अब्राहम के इस पोस्ट के साथ ही यह पक्का हो गया है कि ईद 2021 पर दर्शकों को सिनेमाघरों में बॉलीवुड के दबंग ख़ान सलमान ख़ान की ‘राधे-योर मोस्ट वांटेड भाई’ (Radhe: You Most wanted Bhai) और ‘सत्यमेव जयते 2’ के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।
असल में सलमान खान (Salman Khan) ने कुछ दिनों पहले ही ‘राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई’ को ईद पर रिलीज करने का ऐलान किया है। सलमान खान से फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स और एग्जिबिटर्स ने गुजारिश की थी कि वो ‘राधे-योर मोस्ट वांटेड भाई’ को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज करें ताकि कोरोना की वजह से खराब हुई हालत में सुधार आ सके। फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स का बिजनेस कोरोना की वजह से पूरी तरह से खत्म हो चुका है और ऐसे में उन्हें लगता है कि सलमान खान की फिल्म ‘राधे-योर मोस्ट वांटेड भाई’ उनका बिजनेस पटरी पर ला सकती है। सलमान खान ने फिल्म बिजनेस से जुड़े लोगों की गुजारिश सुनने के बाद ‘राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई’ को सीधे सिनेमाघरों में रिलीज करने का ऐलान किया है।
#Radhe pic.twitter.com/0VMAbeqGyV
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) January 19, 2021
आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर जॉन अब्राहम ने देश का तिरंगा झंडा लिए अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने सफेद रंग के कुर्ते के साथ सफेद पगड़ी भी बांधी हुई है। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ”तन मन धन से बढ़कर जण गण मन, सत्यमेव जयते 2 की टीम की ओर से हैप्पी रिप्बलिक डे। ईद के पर 14 मई को मुलाकात होगी।”
TANN MANN DHANN, se Badhkar JANN GANN MANN!
The team of #SatyamevaJayate2 wishes everyone a Happy Republic Day!See you in cinemas this EID on 14th May 2021 pic.twitter.com/iFSMq9qMrS
— John Abraham (@TheJohnAbraham) January 26, 2021
सिंगल स्क्रीन थियेटर वालों को होगा लाभ
ईद 2021 के मौके ‘राधे-योर मोस्ट वांटेड भाई’ और ‘सत्यमेव जयते 2’ जैसी दो मास फिल्में रिलीज होंगी, जिससे सिंगल स्क्रीन थिएटर्स के मालिक काफी खुश हैं। ये दोनों फिल्में मास ऑडियंस के लिए बनाई गई हैं, जिस कारण उन्हें ईद के मौके पर बम्पर कमाई की उम्मीद है।