‘सीता -द इनकार्नेशन’ में देवी सीता बनेंगी कंगना, पाँच भाषाओं में रिलीज होगी बिग बजट फ़िल्म
1 min readअब तक कुल 4 बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं कंगना रानौत (Kangana Ranaut) के हाथ एक बड़ी फिल्म लगी है। लंबे समय से चर्चा थी कि करीना कपूर ख़ान (Kareena Kapoor Khan) ने देवी सीता के रोल के लिए के लिए 12 करोड़ फीस की मांग की थी लेकिन अब ख़बर है कि ये रोल कंगना रानौत को मिल गया है। ‘सीता- एक अवतार’ (The Incarnation- SITA) टाइटल वाली फिल्म को अलौकिक देसाई (Alaukik Desai) निर्देशित करने जा रहे हैं। उन्होंने इसकी घोषणा सोशल मीडिया के जरिए की है। इस फिल्म के कास्ट की घोषणा होने के साथ ही सोशल मीडिया पर फैंस अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। कुछ फैंस ने तो ये भी कहा है कि कंगना इस रोल के लिए सबसे बेहतर हैं। कंगना रानौत ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए इस खबर की पुष्टि कर दी है।
बाहुबली फेम विजयेन्द्र प्रसाद ने लिखी है कहानी
बाहुबली (Baahubali) जैसी बड़े बजट की फ़िल्म लिखने वाले केवी विजयेंद्र प्रसाद ने इस फ़िल्म की कहानी लिखी है, जिन्होंने पहले ही खुलासा किया था कि ‘सीता’ की भूमिका निभाने के लिए उनकी पहली पसंद कंगना हैं। इस फिल्म के डायलॉग्स और गीत मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) लिखेंगे। यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज की जाएगी।
फ़िल्म के निर्देशक अलौकिक देसाई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा -सीता आरम्भ, ब्रह्मांड उन लोगों की मदद करता है जो विश्वास के साथ समर्पण करते हैं। मृगतृष्णा क्या थी, अब स्पष्ट है। एक पवित्र चरित्र का सपना जो कभी नहीं खोजा गया वह अब एक वास्तविकता है। मैं सीता- एक अवतार में सीता के रूप में कंगना को बोर्ड पर लाने के लिए उत्साहित हूं। यह पवित्र यात्रा हमारी पौराणिक कथाओं को देखने के तरीके को बदल देगी।
इस खबर को कन्फर्म करते हुए फिल्म को प्रड्यूस कर रहे एसएस स्टूडियो की प्रड्यूसर सलोनी शर्मा ने कहा, ‘एक महिला के तौर पर मैं कंगना रानौत का स्वागत कर इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकती। फिल्म ‘The Incarnation Sita’ में कंगना भारतीय महिला की निडर छवि को दर्शाएंगी।’ कंगना रानौत ने भी इस फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, ‘सीता राम के आशीर्वाद के साथ फिल्म ‘The Incarnation Sita’ में टाइटल रोल मिलने के लिए और बेहद टैलेंटेड टीम के साथ काम करने लिए खुश हूं। जय सिया राम’
कंगना 13 साल की उम्र में बन चुकी हैं सीता
कंगना की बहन रंगोली ने सोशल मीडिया पर कंगना की एक फोटो शेयर की थी जिसमें वे स्कूल के प्ले के लिए सीता बनी थीं। रंगोली ने पोस्ट में लिखा था- कंगना ने ही कॉस्ट्यूम बताये थे। वो मुश्किल से 13 साल की थी, इस तरह के कपड़े पहनने के लिए उसे पापा से बहुत डांट पड़ती थी लेकिन उसने कभी परवाह नहीं की। शायद कंगना का यही जुनून उन्हें सबकी पसंदीदा एक्ट्रेस बना चुका है।
कंगना रानौत की बात करें तो हाल में उनकी फिल्म ‘थलाइवी’ (Thalaivi) रिलीज हुई है जिसमें उन्होंने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता का किरदार निभाया है। हालांकि इसके हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन नहीं किया है। ‘थलाइवी’ की पूरी कहानी जयललिता की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है। जयललिता के चरित्र को साकार करने में कंगना ने मेहनत की है और काफी हद तक वो कामयाब भी रही हैं। काम की बात करें तो अब कंगना के पास धाकड़ (Dhaakad), तेजस (Tejas) और सीता (Sita -The Incarnation) जैसे बड़े प्रोजेक्ट हो गए हैं।
सीता के रोल के लिए करीना का जमकर हुआ था विरोध
एक इंटरव्यू में करीना कपूर ने इस फिल्म के लिए अपनी फीस बढ़ाने के पीछे की वजह बताई थी। करीना ने कहा था कि कुछ साल पहले कोई भी एक फिल्म के लिए मेल और फीमेल एक्टर को समान वेतन देने के बारे में बात नहीं करता था। अब बहुत से लोग इस बारे में मुखर हो रहे हैं। करीना ने कहा कि वे मेकर्स से यह पहले ही स्पष्ट कर देती हैं कि वे क्या चाहती हैं। उनके अनुसार, यह मांग के बारे में नहीं है, यह महिलाओं के प्रति सम्मान के बारे में है और उन्हें लगता है कि अब चीजें बदल रही हैं। करीना के फीस बढ़ाने की खबर के बाद तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) और प्रियामणि (Priyamani) समेत कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ने उनका समर्थन किया था। करीना कपूर एक फिल्म में सीता का किरदार निभाने जा रही हैं, इस खबर के सामने आते है लोगों ने सोशल मीडिया पर उनका विरोध करना शुरू कर दिया था। कई लोगों ने कहा था कि अगर करीना सीता का रोल प्ले करती हैं, तो यह हिंदू धर्म और देवी सीता का अपमान होगा।
आदिपुरुष में कृति निभायेंगी सीता का रोल
माता सीता के किरदार को लेकर और भी कई फिल्में इन दिनों प्री प्रोडक्शन में है। ‘तानाजी’ (Tanhaji) बनाने वाले निर्देशक ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) में मर्यादा पुरुषोत्तम राम के साथ सीता का किरदार निभाने के लिए कृति सेनन (Kriti Sanon) को चुना गया है। यह फिल्म हिंदू महाकाव्य ‘रामायण’ पर आधारित है और इसमें प्रभास (Prabhas) भगवान राम और सैफ अली ख़ान (Saif Ali Khan) लंकेश की भूमिका में नजर आएंगे।