करण जौहर की पहली ऐतिहासिक फ़िल्म ‘तख़्त’ की घोषणा
1 min readबॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) ने अपनी अगली फ़िल्म ‘तख़्त’ (Takht) की घोषणा कर दी है। यह फ़िल्म 2020 में रिलीज की जाएगी। फ़िल्म में रणवीर सिंह, करीना कपूर ख़ान, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर, विकी कौशल, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर मुख्य किरदारों में होंगे। बॉलीवुड में काफी समय से इस फ़िल्म की चर्चा हो रही थी। अफवाह थी कि करण जौहर किसी फ़िल्म में रणवीर सिंह और शाहरुख ख़ान दोनों को एक-साथ एक पीरियड फिल्म में कास्ट करने वाले हैं। खैर, तख़्त में वह सबकुछ तो है, लेकिन शाहरुख ख़ान नहीं हैं। मीडिया रिपॉर्टस के अनुसार इस फ़िल्म के रणवीर सिंह के साथ रणबीर कपूर को भी ऑफर किया गया था। लेकिन रणबीर ने फ़िल्म को तुरंत ही रिजेक्ट कर दिया। फ़िल्म में वह रणवीर सिंह के भाई के किरदार में दिखते।
लौटेगा मल्टीस्टारर फ़िल्मों का ज़माना !
तख़्त की स्टारकास्ट के बाद इतना साफ हो गया है कि करण जौहर एक बार फिर मल्टीस्टारर फिल्मों का जमाना वापस ला रहे हैं। ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) हो या कलंक (Kalank) या फिर तख़्त, तीनों ही फ़िल्में मल्टीस्टारर हैं और काफी बड़े स्तर पर बनाई जा रही है। फिलहाल धड़क (Dhadak) के बाद यह जाह्नवी कपूर की दूसरी फिल्म है। विशेष बात यह है कि करण जौहर ने जिस तरह फ़िल्म से रू-ब-रू करवाते वक़्त लेखक और संवाद लेखक को रेखांकित किया है,ऐसा बॉलीवुड में कम ही देखने को मिलता है। इस फ़िल्म का स्क्रीनप्ले सुमित रॉय ने लिखा है, जबकि डायलॉग लिखने की ज़िम्मेदारी हुसैन हैदरी और सुमित ने निभायी है।
‘तख़्त’ की स्टार कास्ट बड़ी दिलचस्प लग रही है। यदि आप कलाकारों का लाइन-अप देखें तो सबसे पहले रणवीर सिंह का नाम लिखा गया, जो फ़िल्म में उनके किरदार की अहमियत की तरफ़ इशारा करता है। इसके बाद करीना कपूर ख़ान का नाम आता है, फिर आलिया भट्ट, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर का नाम आता है। ग़ौरतलब है कि जाह्नवी को करण की ही फ़िल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है और ‘तख़्त’ उनकी दूसरी फ़िल्म बन गयी है। इस फ़िल्म के द्वारा रणवीर पहली बार करीना के साथ पर्दे पर दिखेंगे तो जाह्नवी अपने चाचा अनिल कपूर के साथ बड़े पर्दे पर नज़र आएंगे। आलिया और विक्की को आप इससे पहले फ़िल्म ‘राज़ी‘ (Raazi) में देख चुके हैं।
औरंगज़ेब और दाराशिकोह के बीच सत्ता संघर्ष पर होगी ‘तख़्त’
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘तख़्त’ की कहानी शाहज़हां के बेटे औरंगज़ेब और दाराशिकोह के बीच सत्ता संघर्ष पर आधारित है। शाहज़हां अपने पसंदीदा शहज़ादे दाराशिकोह को सिंहासन देना चाहते थे, लेकिन महत्वाकांक्षी और ज़ालिम औरंगज़ेब ख़ुद सुल्तान बनना चाहता था, लिहाज़ा उसने शाहज़हां के ख़िलाफ़ बग़ावत करके उन्हें नज़रबंद कर दिया और दाराशिकोह को जेल में डलवा दिया था। औरंगज़ेब को मुग़ल साम्राज्य का सबसे क्रूर शासक माना जाता है। रणवीर सिंह ‘तख़्त’ में उसी औरंगज़ेब का किरदार निभा रहे हैं, जबकि विक्की कौशल दाराशिकोह का किरदार निभा सकते हैं। फ़िल्म में बाक़ी कलाकारों की भूमिकाओं का खुलासा अभी नहीं किया गया है।
करण जौहर की पहली पीरियड फ़िल्म होगी ‘तख़्त’
इस फ़िल्म को करण जौहर ख़ुद निर्देशित कर रहे हैं, जो अपने-आप में एक अनोखी बात है, क्योंकि अभी तक करण जौहर फैमिली ड्रामा बनाते रहे करण के लिए इतिहास बिल्कुल नया विषय है। करण जौहर ने अब तक ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी ख़ुशी कभी ग़म’, ‘कल हो न हो’, ‘माय नेम इज ख़ान’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’ जैसी हिट फ़िल्में निर्देशित की हैं। आलिया भट्ट भी करण की इस फ़िल्म में होने से बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने ट्विट करके कहा है- जहाँ से शुरू किया था, वहाँ लौटी हूँ… अपनी जड़ों की तरफ़। इस ऐतिहासिक शाहकार का हिस्सा बनकर बहुत ख़ुश हूँ। ‘तख़्त’, जिसे करण जौहर ने निर्देशित किया है। ज्ञात हो कि करण जौहर ने इससे पहले आलिया को ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ में डायरेक्ट किया है।