03/12/2024

कार्तिक आर्यन की अगली फ़िल्म ‘सत्यनारायण की कथा’ का ऐलान

1 min read

बॉलीवुड के नायाब अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। कार्तिक की नई फिल्म की घोषणा कर दी गई है। एक्टर ने खुद सोशल मीडिया के जरिए फैंस को ये जानकारी दी है। कार्तिक की नई फिल्म का नाम होगा ‘सत्यनारायण की कथा’ (Satyanarayan Ki Katha)। इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला कर रहे हैं। कार्तिक आर्यन की ‘सत्यनारायण की कथा’ का डायरेक्शन मशहूर डायरेक्टर समीर विद्वंस करने जा रहे हैं। समीर को मराठी फिल्म ‘आनंदी गोपाल’ के लिए 2019 में नैशनल अवॉर्ड मिल चुका है। अभी तक यह नहीं बताया गया है कि इस फिल्म में कार्तिक के साथ कौन सी हीरोईन होगी।

कार्तिक आर्यन ने 23 जून, 2021 को अपनी नई फिल्म ‘सत्यनारायण की कथा’ की घोषणा अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से की है।  कार्तिक की इस नई फिल्म को एक प्रेम कहानी के रूप में देखा जा रहा है। फिल्म का प्रोमो शेयर करते हुए अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि मेरे दिल के करीब एक कहानी #सत्यनारायण की कथा खास लोगों के साथ एक खास फिल्म।

महाकाव्य पर आधारित प्रेम कहानी

सत्यनारायण की कथा एक महाकाव्य प्रेम कहानी है। इस फिल्म को प्यार का पंचनामा फ्रेंचाइजी, सोनू के टीटू की स्वीटी व पति पत्नी और वो जैसी फिल्म करने वाले कार्तिक फैंस के सामने पेश करेंगे। कार्तिक के करियर की ये सबसे अलग फिल्म होने वाली है। कुछ दिनों पहले ही अचानक से कार्तिक दोस्ताना 2 (Dostana 2) से बाहर कर दिया गया था, जिसके बाद खबर आई थी कि कार्तिक को खराब रवैये के चलते बाहर किया गया था हालांकि एक्टर ने इस बारे में अभी तक कुछ भी नहीं कहा है। कार्तिक की चुप्पी बात रही है कि वह फैंस को अपने काम से जवाब देना चाहते हैं। कार्तिक की फिल्म धमाका फैंस के सामने पेश होने को तैयार हैं। ऐसे में अब एक और नई फिल्म की घोषणा सुनकर एक्टर के फैंस काफी खुश हैं।

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole