03/04/2025

‘केजीएफ़ 2’ ने ‘दंगल’ की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ा

1 min read
दक्षिण सिनेमा के रॉकस्टार यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 (KGF: Chapter 2) ने अब तक कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म ने अब तक 1100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। इसके साथ ही ये फ़िल्म, सुपरस्टार आमिर ख़ान की फिल्म दंगल (Dangal) को भी पछाड़ चुकी है। इससे पहले साल 2018 में केजीएफ (KGF) के पहले पार्ट को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला और फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। 14 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई का सफर थमने का नाम नहीं ले रहा है जबकि इस हफ्ते रिलीज हुई अजय देवगन की ‘रनवे 34’ (Runway 34) और टाइगर श्रॉफ की ‘हीरोपंती 2’ (Heropanti 2) बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गईं। इसका फायदा यश की ‘केजीएफ चैप्टर 2’ को मिला। यश की एक्शन फिल्म ने कमाई के मामले में आमिर खान की ‘दंगल’ को पछाड़ दिया है। इस तरह अब आमिर खान की दंगल हिंदी में कमाई के मामले में तीसरे नंबर पर आ गई है। एक डब फिल्म के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि बताई जा रही है। हिन्दी बेल्ट में सबसे अधिक कमाई के मामले में अभी भी बाहुबली 2 (₹ 510 करोड़) सबसे ऊपर है।

हिंदी में दूसरी सबसे अधिक कमाने वाली फ़िल्म बनी केजीएफ़2

ट्रेड विशेषज्ञ तरण आदर्श के अनुसार KGF-2 के हिंदी वर्जन ने इंडिया में तीसरे हफ्ते के सातवें दिन यानी 21वें दिन 8.75 रुपए कमाए। इससे पहले फिल्म के हिंदी वर्जन ने तीसरे हफ्ते के छठवें दिन 9.57 करोड़, पांचवें दिन 3.75 करोड़, चौथे दिन 9.27 करोड़, तीसरे दिन 7.25 करोड़, दूसरे दिन 4.25 करोड़ और पहले दिन 5.68 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। वहीं फिल्म ने दूसरे हफ्ते में 98.01 करोड़ और पहले हफ्ते में 255.05 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। इस हिसाब से फिल्म के हिंदी वर्जन ने तीन हफ्ते यानी 21 दिन में अब तक 391.65 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। इसके साथ ही KGF-2 आमिर खान की दंगल (387.38 करोड़) के लाइफटाइम बिजनेस को पीछे छोड़कर हिंदी में दूसरी हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म भी बन गई है। फिल्म जल्द ही 400 करोड़ क्लब में भी शामिल हो जाएगी। तरण को उम्मीद है कि KGF-2 प्रभास की ‘बाहुबली-2’ (511 करोड़) के बाद हिंदी में 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली फिल्म भी बन जाएगी।

साथ ही आपको बता दें कि सलमान ख़ान की ‘टाइगर जिंदा है’ (Tiger Zinda Hai) की लाइफटाइम कमाई 339.16 करोड़ रुपये, जबकि आमिर की ‘पीके’ (PK) ने 340.80 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं रणबीर कपूर की ‘संजू’ (Sanju) ने 342.53 करोड़ का कलेक्शन किया था।

KGF-2 ने RRR को भी पीछे छोड़ा

साथ ही आपको बता दें कि KGF-2 आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार (966.86 करोड़) और सलमान खान की बजरंगी भाईजान (969.06 करोड़) को पीछे छोड़कर दुनियाभर में दूसरी हाईएस्ट ग्रॉसिंग इंडियन फिल्म बन चुकी है। इसके अलावा KGF-2 (करीब 1100 करोड़) एसएस राजामौली की RRR को पीछे छोड़कर इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली-2 के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है। ‘केजीएफ2’ ने दूसरे हफ्ते में 223.51 करोड़ और पहले हफ्ते में 720.31 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। इस हिसाब से फिल्म ने तीन हफ्ते यानी 21 दिन में अब तक करीब 1100 करोड़ रुपए का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। बता दें कि केजीएफ चैप्टर 2 को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में यश के अलावा संजय दत्त, प्रकाश राज और रवीना टंडन भी नजर आए हैं। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म का तीसरा पार्ट भी आ सकता है। इस खबर के आने के बाद से फैन्स में जबरदस्त उत्साह है।

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole