यूपी के सिनेमाघरों में 29 जनवरी को रिलीज होगी फ़िल्म ‘मैं मुलायम सिंह यादव’
1 min readसमाजवादी पार्टी के संरक्षक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के जीवन पर बनी फिल्म ‘मैं मुलायम सिंह यादव’ यूपी के सिनेमा हॉलों में 29 जनवरी, 2021 को रिलीज होगी। फिल्म की निर्माता मीना सेठी मंडल ने शुक्रवार को बताया कि बाद में फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर भी रिलीज करने की योजना है। मंडल ने दावा किया कि हाल ही में कोलकाता में आयोजित लिफ्ट इंडिया अवार्ड में इस फिल्म को बेस्ट बायोपिक समेत कई कैटेगरी में आठ पुरस्कार मिले हैं। फिल्म ने बेस्ट निर्देशक, बेस्ट डेब्यू कलाकार, बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, बेस्ट प्रोड्यूसर, बेस्ट आर्ट डायरेक्टर, बेस्ट मेक अप आर्टिस्ट, बेस्ट बायोपिक और बेस्ट कास्ट्यूम डिजाइन का अवार्ड जीता है।
पहले मुलायम सिंह यादव को दिखाई जायेगी फ़िल्म
मीना सेठी ने कहा कि जल्द ही फिल्म का एक विशेष शो मुलायम सिंह यादव के आवास पर भी प्रदर्शित किया जाएगा। इससे खुद सपा संरक्षक इस फिल्म को देख सकेंगे। सपा कार्यकर्ताओं के लिए भी इसका विशेष शो आयोजित किया जाएगा। फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता अमित सेठी (Amyth Sethi) ने कहा कि मुलायम सिंह यादव के हाव-भाव, उनकी चलने की स्टाइल, उनकी बोलने की शैली को कापी करना आसान नहीं था। इसे समझने और सीखने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। मुलायम सिंह से जुड़े तमाम वीडियो देखने पड़े।
फिल्म में मुलायम के अलावा दमदार किरदार उनके भाई शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) का है। शिवपाल का रोल मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के बेटे मिमोह चक्रवर्ती (Mimoh Chakraborty) ने निभाया है। प्रकाश बेलवड़ी (Prakash Belawadi) ने राम मनोहर लोहिया और गोविंद नामदेव (Govind Namdev) ने चौधरी चरण सिंह का रोल निभाया है। अभिनेत्री जरीना वहाब ने मुलायम की मां और अनुपम श्याम ने पिता का रोल निभाया है। इनके अलावा मुकेश तिवारी, सयाजी शिन्दे आदि ने भी महत्वपूर्ण रोल निभाया है। तोशी और शारिब ने इस फिल्म का संगीत तैयार किया है और सलीम शेख ने गीत के बोल लिखे हैं।
‘मैं मुलायम सिंह यादव’ का ट्रेलर / Trailler of ‘Main Mulayam Singh Yadav’