21/09/2024

जनता के आगे झुके ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स, 5 महीने बढाई रिलीज डेट

1 min read
रामायण पर आधारित प्रभास की आगामी फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) की रिलीज 5 महीने के लिए टाल दी गई है। निर्देशक ओम राउत ने बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है। मेकर्स द्वारा जारी किए गए स्टेटमेंट में लिखा है कि “आदिपुरुष के निर्माण से जुड़े लोगों को थोड़ा अधिक समय देने की आवश्यकता है।” बता दें कि पहले यह फिल्म जनवरी में रिलीज होने वाली था। हालांकि, आधिकारिक बयान के अनुसार अब यह फिल्म 16 जून, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

VFX पर और काम होगा

बता दें कि आदिपुरुष फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद से ही लगातार विवादों में घिरी हुई है। फिल्म के टीजर में इस्तेमाल किए गए वीएफएक्स (VFX) को लेकर अभी तक ट्रोल किया जा रहा था। साथ ही फिल्म में रावण बने सैफ अली खान और भगवान हनुमान को लेकर विवाद हुआ था। ये दोनों ही लुक रामायण के किरदारों से कम और किसी मुगल राज के किरदार ज्यादा लग रहे हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने इन विवादों के बीच मेकर्स टीम को फिल्म के सीन्स को और ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए कहा गया है। इसे और अच्छा बनाने के लिए फिल्म को 5 महीने आगे बढ़ाया गया है।

मेकर्स ने जारी किया ये बयान

आदिपुरुष के मेकर्स द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है, ‘आदिपुरुष केवल एक फिल्म नहीं, प्रभु श्री राम के प्रति भक्ति व हमारे गौरवशाली इतिहास और संस्कृति के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। दर्शकों के एक अद्भुत अनुभव देने के लिए, आदिपुरुष के निर्माण से जुड़े लोगों को थोड़ा अधिक समय देने की आवश्यकता है। आदिपुरुष अब जून 16, 2023 को प्रदर्शित होगी। हम एक ऐसी फिल्म बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जिस पर संपूर्ण भारत को गर्व होगा। इस रामराज में आपका सहयोग, प्रेम और आशीर्वाद हमें सदैव प्रेरित करता रहा है और करता रहेगा।’

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मकर संक्रांति के जिस हफ्ते में ‘आदिपुरुष’ रिलीज होने वाली थी, उसी हफ्ते में साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म ‘वाल्टेयर वीरय्या’ और नंदमुरी बालकृष्णन स्टारर ‘वीरा सिम्हा रेड्डी’ भी सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इतना ही नहीं बॉक्स ऑफिस पर प्रभास स्टारर ‘आदिपुरुष’ को टक्कर देने के लिए थलापति विजय की फिल्म ‘वारिसू’ भी रिलीज होने वाली है। ऐसे में मेकर्स को डर है कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ‘आदिपुरुष’ को उतना रिस्पॉन्स और स्क्रिन्स नहीं मिल पाएंगे।

गौरतलब है कि ‘आदिपुरुष’ को बॉलीवुड की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है। फिल्म का बजट 500 करोड़ है। इसमें प्रभास के साथ कृति सेनन और सनी सिंह भी अहम किरदार में हैं। फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। इससे पहले ओम अजय देवगन और सैफ़ अली ख़ान स्टारर ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ (Tanhaji: The Unsung Warrior) जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके हैं।

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole