02/04/2025

बहुप्रतिक्षित ‘आदिपुरुष’ का टीजर रिलीज, मकर संक्रांति-2023 पर रिलीज होगी फ़िल्म

1 min read

बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) का टीजर जारी होते ही सुर्खियों में आ गया है। प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान पहली बार लीक से हटकर कुछ अलग किरदार में नजर आएंगे। मगर टीजर में प्रभास और कृति सेनन को राम और सीता के रोल में जितना पसंद किया जा रहा है, सैफ अली खान को रावण के लुक में देख उतनी ही नाराजगी जाहिर की जा रही है। इतना ही नहीं, बल्कि फिल्म के वीएफएक्स भी ऑडियंस भी कुछ इम्प्रेस नहीं कर पाए।

ओम राउत के निर्देशन में बनी ‘आदिपुरुष’ की कहानी रामायण पर आधारित है। मेकर्स ने नवरात्रि के पवित्र मौके पर फिल्म के टीजर को रिलीज किया है। यह फिल्म पूरी तरह से इंडियन माइथोलॉजिकल है, जिसमें सैफ, लंकेश रावण नाम का किरदार निभा रहे हैं लेकिन फैंस सैफ के लुक्स से खुश नहीं हैं। फैंस का कहना है कि टीजर देख कर लगता है जैसे सैफ, रावण का नहीं बल्कि किसी मुगल शासक का रोल निभा रहे हैं। यूजर्स ‘आदिपुरुष’ के वीएफएक्स की भी बुराई कर रहे हैं। एक यूजर ने पूछा है कि टीजर इतना ब्लू-ब्लू क्यों है। इसमें बाकी रंगों की कमी दिख रही है। यह मूवी रामायण कम और ड्रैकुला फिल्म ज्यादा लग रही है। ऐसा लगता है कि आदिपुरष गोर्रिला वॉरफेयर मूवी है।

फिल्म ‘आदिपुरुष’ की रिलीज डेट 12 जनवरी, 2023 है। फिल्म में पहली बार प्रभास और कृति की जोड़ी देखने को मिलेगी।

‘आदिपुरुष’ का टीजर देखें

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole