22/11/2024

‘द कन्फेशन’ से वापसी करेंगे नाना पाटेकर, शानदार टीजर रिलीज

1 min read

हिंदी सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता नाना पाटेकर के फैंस के लिए खुशखबरी है। साल 2018 में मीटू मूवमेंट (MeToo Movement) के दौरान लगे आरोप के बाद नाना पाटेकर अब जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। वह सोशल थ्रिलर फिल्म ‘द कन्फेशन’ (The Confession) में मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है। ट्विटर पर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक मोशन पोस्टर जारी कर नाना पाटेकर की बड़े पर्दे पर 4 वर्षों बाद वापसी का एलान कर दिया है। उन्होंने जो मोशन पोस्टर शेयर किया है, उसमें नाना पाटेकर की दमदार आवाज सुनाई दे रही है। नाना कहते हैं कि सच का चेहरा देख लिया मैंने, सच की आवाज भी सुन ली, सच जानकर भी कबूल नहीं मुझे, गर जान भी जाए वो कबूल है मुझे। ऑडियो के खत्म होते ही नाना पाटेकर का चेहरा भी दिखाई देता है।

निर्देशन और लेखन

एनएच स्टूडियोज, टाइम फिल्म्स, अजय कपूर प्रोडक्शंस और स्पार्कलिंग स्टूडियोज की फिल्म ‘द कन्फेशन’ का निर्देशन एक्टर और फिल्ममेकर अनंत नारायण महादेवन ने किया है। इसे सुभाष काले, अजय कपूर, प्रवीण शाह और नरेंद्र हीरावत ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म को एक फेमस नोवलिस्ट और स्क्रीन राइटर सी पी सुरेंद्रन ने लिखा है।

टीजर में नाना का वॉइस-ओवर

टीजर में नाना की एक एडिट्ड इमेज को कोर्डरूम में दिखाया गया है और पीछे से वॉइस-ओवर चल रहा है। नाना को हिंदी में यह कहते हुए सुना जा सकता है, “मैंने सच का चेहरा पहले ही देख लिया है, यहाँ तक कि मैंने उसकी आवाज भी सुनी है। हां, मैं सच जानता हूं लेकिन इसे स्वीकार नहीं कर सकता। मैं इसके लिए अपनी जान देने को तैयार हूं।” इस दिलचस्प वॉइस-ओवर ने सभी को फिल्म की कहानी के बारे में उत्सुक कर दिया है। यह देखना भी दिलचस्प होगा कि नाना को इस फिल्म में कैसे पेश किया जाता है, खासकर अपने पूरे करियर में इतने विस्तृत किरदार निभाने के बाद।

देखें ‘द कन्फेशन’ का शानदार टीजर

आपको बता दें कि नाना पाटेकर आखिरी बार 2018 में रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ (Kaala) में नजर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने विलन का किरदार निभाया था। साल 2019 में वह ‘हाउसफुल 4’ (Housefull 4) की शूटिंग भी शुरू कर चुके थे, लेकिन अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के मीटू मूवमेंट के तहत उन पर यौन शोषण का आरोप लगाने के बाद उन्होंने फिल्म छोड़ दी थी। इसके बाद से नाना पाटेकर फिल्मों से दूरी बनाए हुए थे।

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole