प्रभास-पूजा हेगड़े स्टारर ‘राधे श्याम’ की नई रिलीज डेट घोषित
1 min readबाहुबली की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद पैन इंडिया स्टार बने प्रभास (Prabhas) और खूबसूरत अभिनेत्री पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की रोमांटिक-सस्पेंस ड्रामा फिल्म ‘राधे श्याम’ (Radhe Shyam) की नई रिलीज डेट घोषित हो गई है। अब यह फिल्म 11 मार्च 2022 को सिनेमाहॉल में रिलीज होगी। फ़िल्म मेकर्स ने दर्शकों से वादा किया है कि वह फिल्म को ओटीटी पर रिलीज नहीं करेंगे और उन्होंने नए पोस्टर के साथ इस वादे पर मुहर लगा दी है। पूजा हेगड़े ने फिल्म के नए पोस्टर को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘एक मनमोहक प्रेम कहानी की नई रिलीज डेट 11 मार्च 2022 है।’
क्या ख़ास होगा ‘राधे श्याम’ में!
वैसे, जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, प्रभास की इस नई फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है। फिल्म में प्रभास एक विश्व विख्यात ज्योतिष के किरदार में हैं, जिसे भूत-भविष्य सब पता है। ‘राधे श्याम’ में पूजा और प्रभास पहली बार पर्दे पर एक साथ रोमांस करते नजर आएंगे। फिल्म में प्रभास स्टीरियस लवर बॉय विक्रम आदित्य के किरदार में हैं, जो हाथ देखकर लोगों का भविष्य पढ़ लेता है और जब इनकी मुलाकात प्रेरणा यानी पूजा से होती है तो उन्हें दिल दे बैठता है।
बता दें, ‘राधेश्याम’ यूरोप में स्थापित एक महाकाव्य प्रेम कहानी मानी जा रही है। फिल्म में ‘पैन इंडिया’ स्टार प्रभास और पूजा हेगड़े प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म में सचिन खेडेकर, प्रियदर्शी, मुरली शर्मा, साशा छेत्री, कुणाल रॉय कपूर सहित कई अन्य कलाकार शामिल हैं। फिल्म भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद द्वारा निर्मित है।
फिल्म को लेकर कम से कम 5 ऐसी बातें हैं, जो दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ाने वाली है और 11 मार्च का इंतजार लंबा होने वाला है।
1. प्रभास का ‘रोमांटिक’ अवतार
‘बाहुबली 2’ के बाद प्रभास की ‘साहो’ दर्शकों पर छाप छोड़ने में नाकाम रही थी। ऐसे में फैंस को यही इंतजार है कि प्रभास एक ब्लॉकबस्टर फिल्म से वापसी करेंगे। सबसे पहली बात यही है कि फिल्म में डार्लिंग यानी प्रभास हैं और वो भी रोमांटिक किरदार में। कुल मिलाकार लवर बॉय प्रभास का अंदाज देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
2. प्रभास-पूजा हेगड़े की नयी जोड़ी
फिल्म में प्रभास और पूजा हेगड़े पहली बार साथ काम कर रहे हैं। दोनों की ऑफ स्क्रीन कैमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई है। ट्रेलर में दोनों किसी सपनों के राजकुमार और राजकुमारी जैसे लगे हैं। प्रभास के साथ-साथ पूजा हेगड़े की भी अपनी फैन फॉलोइंग है। ऐसे में दोनों को एकसाथ पर्दे पर रोमांस करते हुए देखना दिलचस्प होने वाला है।
3. 1970 के दशक का यूरोप
फिल्म का कैनवस ग्रैंड रखा गया है। ट्रेलर में इसकी झलक हमने देखी है। फिल्म का बजट 350 करोड़ बताया जा रहा है। सेटअप 1970 के दशक के दशक के यूरोप का भी है। ऐसे में डायरेक्टर राधा कृष्ण कुमार की मेहनत देखने लायक होगी।
4. पुष्पा के बाद पहली साउथ इंडियन फ़िल्म
साउथ इंडियन फिल्में अब सिर्फ साउथ तक बंधकर नहीं रह रहीं। पैन इंडिया रिलीज हो रही हैं। हाल ही अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ ने जो कारनामा किया है, वह तारीफ के काबिल है। दिलचस्प है कि ‘बाहुबली’, ‘बाहुबली 2’ और ‘साहो’ के बाद प्रभास की यह चौथी फिल्म है जो पैन-इंडिया रिलीज हो रही है। यहाँ यह बात भी मायने रखती है कि निर्देशक राजामौली साहब की रिलीज को तैयार ‘आरआरआर’ (RRR) कब आयेगी? ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि राधे श्याम अब हर हाल में पहले ही रिलीज होगी और इस बात का इसे फायदा भी मिलेगा।
5. अलग-अलग संगीतकार
फिल्म में दो अलग-अलग म्यूजिक डायरेक्टर्स हैं, क्योंकि फिल्म तेलुगू, तमिल, मलयालम और हिंदी में रिलीज हो रही है। ऐसे में मेकर्स ने क्षेत्र के हिसाब से म्यूजिक का टच बनाए रखने के लिए अलग-अलग म्यूजिक डायरेक्टर्स को काम सौंपा है। तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ के संगीतकार जस्टिन प्रभाकरन हैं, जबकि हिंदी के लिए मिथुन और मनन भारद्वाज।
साथ ही प्रभास ने अपनी पिछली रिलीज ‘साहो’ में हिंदी में भी खुद ही डबिंग की थी। एक बार फिर ‘राधे श्याम’ में उनकी खुद की आवाज हिंदी में भी सुनाई देगी। उन्होंने किसी डबिंग आर्टिस्ट से यह काम नहीं करवाया है।