21/09/2024

रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर स्टारर ‘शमशेरा’ का नया टीजर रिलीज

1 min read

बॉलीवुड के सबसे प्यारे सितारे रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर स्टारर फिल्म शमशेरा (Shamshera) का लंबे समय से इंतजार हो इंतजार हो रहा था। इस फिल्म का अब एक टीजर आया है और इसमें रिलीज डेट भी बताई गई है। फैंस के लिए खुशखबरी है। वो इस फिल्म को 22 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में देख सकते हैं। साथ ही इस फिल्म का टीजर भी सामने आ गया है और ये काफी धांसू है। सबसे पहले संजय दत्त नजर आते हैं जो आजादी के बारे में बताते हैं और फिर वाणी कपूर। इसके बाद रणबीर कपूर कहते हैं कि आजादी मिलती नहीं जीती जाती है। इसके अलावा वो कहते हैं कि कर्म से डकैत हैं और धर्म से आजाद।

शमशेरा को यशराज बैनर तले बनाया जा रहा है। फिल्म को करण मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है और आदित्य चोपड़ा इसके प्रोड्यूसर हैं। ये फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी रिलीज की जाएगी। इस फिल्म की रिलीज डेट भी बदली है। पहले ये फिल्म 18 मार्च को रिलीज होने वाली थी। शमशेरा में रणबीर कपूर को काफी फौलादी दिखाया जाएगा। उनकी एक फोटो लीक हो चुकी है जिसमें वो धोते पहने हुए थे। वो डकैत के तौर पर दिखेंगे। उन्होंने इस फिल्म के लिए काफी बॉडी भी बनाई है। वहीं संजय दत्त का लुक ग्रे बालों के साथ काफी अतरंगी दिख रहा है।

क्या होगी शमशेरा की कहानी?

करण मल्होत्रा ​​निर्देशित, यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) की यह फिल्म कथित तौर पर 1800 के दशक में डकैतों की पृष्ठभूमि पर आधारित है जिसमें डकैत अपने अधिकार और अंग्रेजों से स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ते हैं। ट्विटर पर एक पोस्ट में आदित्य चोपड़ा के नेतृत्व वाले स्टूडियो ने फिल्म के एक मिनट 10 सेकंड के टीजर के साथ ‘शमशेरा’ की नयी रिलीज की तारीख साझा की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘22 जुलाई को वाईआरएफ की बहुप्रतीक्षित…. रणबीर कपूर, वाणी कपूर, संजय दत्त अभिनीत ‘शमशेरा’  हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में आपके निकट के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। निर्देशक हैं करण मल्होत्रा।’’ कोविड-19 के मद्देनजर इस बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म की रिलीज में कई बार टल चुकी है।

शमशेरा का टीज़र पोस्टर और टैग लाइन “करम से डकैत, धरम से आज़ाद”  देखकर पता चलता है कि यह डाकू आधारित फिल्म है। रॉबिनहुड नुमा भी हो सकती है जिसे देसी अंदाज में दिखाया गया है। सत्तर और अस्सी के दशक में इस तरह की फिल्में बना करती थीं। लंबे समय से बॉलीवुड में इस तरह की फिल्में नहीं बनी हैं। संभव है कि युवा पीढ़ी के लिए यह नया अनुभव रहे। फिल्म के निर्देशन की बागडोर करण मल्होत्रा को सौंपी गई है जिन्होंने यश राज फिल्म्स के लिए तीन फिल्म निर्देशित करने का अनुबंध किया है। करण मल्होत्रा देसी फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने करण जौहर के लिए अग्निपथ (Agnipath) और ब्रदर्स (Brothers) जैसी फिल्में बनाई हैं, जिसमें से हृतिक रोशन की अग्निपथ सफल रही थी जबकि अक्षय कुमार-सिद्वार्थ मल्होत्रा की ब्रदर्स असफल।

डबल रोल में पहली बार दिखेंगे रणबीर

इस पीरियड ड्रामा फिल्म के लिए रणबीर ने घुड़सवारी सीखी है। फिल्म में शमशेरा और बाली के रूप में रणबीर का डबल रोल नजर आएगा। इस फिल्म के एक सीन में संजय दत्त के रोल (शुद्ध सिंह) के साथ घोड़े पर सवार होकर एक टकराव का दृश्य है, जिसमें एक ट्रेन्ड हॉर्स राइडर की डिमांड है। इसलिए रणबीर कपूर ने अपने किरदार को परफेक्ट बनाने के लिए कुछ दिनों के लिए घुड़सवारी सीखी है। 80 घोड़ों के बीच एक फाइट सीक्वेंस में रणबीर अच्छे से शूट करने में कामयाब रहे हैं।

रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट, नागार्जुन, अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज कलाकार नजर आने वाले हैं और ये फिल्म तीन भागों में आएगी। इसके अलावा रणबीर कपूर लव रंजन की फिल्म में श्रद्धा कपूर के साथ इश्क फरमाते दिखाई देंगे।

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole