दिलीप कुमार और राज कपूर के ‘पुश्तैनी घर’ को ‘म्यूजियम’ बनायेगी पाकिस्तान सरकार
1 min readपाकिस्तान की खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने शहर के बीचों बीच स्थित बॉलीवुड लीजेंड दिलीप कुमार (Dilip Kumar) तथा राज कपूर (Raj Kapoor) के पैतृक घरों की खरीद के लिए 2.35 करोड़ रुपए जारी किए जाने की शनिवार को मंजूरी दे दी। इन दोनों दिग्गजों के घरों को खैबर पख्तूनख्वा के पुरातत्व विभाग ने म्यूजियम में बदलने का फैसला किया है। इसके साथ ही आपको बता दें कि दोनों अभिनेताओं के घर को राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया गया था। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान ने औपचारिक रूप से इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, जिससे संबंधित आधिकारियों को कुछ हफ्तों पहले खैबर की अनुमति मिली।
पेशावर के डिप्टी कमिश्नर मुहम्मद अली असगर ने संचार और निर्माण विभाग की एक रिपोर्ट के बाद दोनों एक्टर्स के घर की कीमत तय की है। दिलीप कुमार के चार मंजिला ( 101 वर्ग मीटर) घर की कीमत 80.56 लाख रुपये तय की है। वहीं राज कपूर के छह मंजिला हाउस (151.75 वर्ग मीटर) के लिए 1.50 करोड़ रुपये तय हुई है। गौरतलब है कि राज कपूर के पैतृक घर को कपूर हवेली के नाम से जाना जाता है जो कि किस्सा ख्वानी बाजार में स्थित है। ये 1918 और 1922 के बीच प्रसिद्ध अभिनेता के दादा दीवान बशेश्वरनाथ कपूर द्वारा बनाया गया था। इन घरों के मालिकों ने काफी समय पहले इसे कमर्शियल प्लाजा बनाने के लिए तोड़ फोड़ की थी। ऐसे में इसके ऐतिहासिक महत्व को समझते हुए पुरातत्व विभाग ने इन सारे कार्यों पर रोक लगा दी। वहीं इन इमारतों को खरीदने के लिए सरकार से 2 करोड़ रुपये जारी करने की मांग की थी। बात करें दिग्गज सितारों की तो राज कपूर और दिलीप कुमार हिंदी सिनेमा के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक रहे हैं। दोनों ने ही हिंदी सिनेमा में अपनी बेहतरीन कला से योगदान दिया है।
दिलीप कुमार को मिला है पाकिस्तान का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान
इन दोनों ही कलाकारों के हिंदुस्तान समेत पाकिस्तान में भी लाखों प्रशंसक हैं। यहाँ तक कि साल 1998 में दिलीप कुमार को पाकिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए-इम्तियाज़ भी प्रदान किया गया था।
शाहरुख खान का भी गहरा कनेक्शन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसी मोहल्ले से बॉलीवुड किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का भी बहुत गहरा रिश्ता है। शाहवाली कताल में शाहरुख खान के पिता ताज मोहम्मद खान का जन्म हुआ था। शाहरुख खान के पिता ताज मुहम्मद खान पेशे से वकील थे। 1947 के विभाजन के बाद से शाहरुख के पिता भी अपने पूरे परिवार को लेकर भारत में बस गए थे।