30/03/2025

‘पठान’ ने दुनियाभर में 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया

1 min read

बॉलीवुड के किंग ख़ान शाहरुख खान की ‘पठान’ (Pathaan) का दुनियाभर के सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन जारी है। शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम सरीखे सितारों से सजी यह फिल्म वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर बुलेट की रफ्तार से कमाई करते हुए हर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है। शाहरुख खान ने साबित कर दिया है कि उन्हें ऐसे ही ‘किंग’ की उपाधी से नहीं नवाजा गया है। चार साल बाद सिनेमाघरों में ‘पठान’ से वापसी करने वाले शाहरुख खान की फिल्म देखने हर दिन दर्शक पहुंच रहे हैं। इन दर्शकों की संख्या में दिन प्रतिदिन इजाफा होता जा रहा है और कमाल की बात यह है कि यह केवल भारत में ही नहीं पूरे विश्व में हो रहा है। जी हां, शाहरुख खान की ‘पठान’ का दुनियाभर के  सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन जारी है। शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम सरीखे सितारों से सजी यह फिल्म वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर बुलेट की रफ्तार से कमाई करते हुए हर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है। ऐसे में फिल्म के वर्ल्ड वाइड पांचवें दिन के कलेक्शन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जिसके पता लगते ही सभी की आंखें फटी की फटी रह जाएंगी।

सिर्फ 5 दिन में कमाये 533 करोड़

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पठान’ हर दिन दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये कमा कर सबको हैरान कर रही है। मतलब साफ है, फिल्म की कमाई में हर रोज 100 करोड़ रुपये का इजाफा देखा जा रहा है, जो काबिले-तारीफ है। फिल्म ने अपने शुरुआती सप्ताह में दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने में कामयाबी हासिल की है। बॉक्स ऑफ़िस इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, ‘पठान’ ने पांचवें दिन 533 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसकी कमाई को देखकर कहना गलत नहीं होगा कि पूरी दुनिया में फैले शाहरुख खान के फैंस सभी को बता देना चाहते हैं कि किंग खान का स्टारडम अभी भी जिंदा है। बॉक्स ऑफ़िस इंडिया वेबसाइट के अनुसार पठान ने पहले 5 दिनों में इंडिया में 324 करोड़ (ग्रॉस) और ओवरसीज में कुल 209 करोड़ रुपये कमाये।

भारत में पठान का कारोबार

कोरोना काल से बॉक्स ऑफिस पर हरियाली को तरस रहे सिनेमाहॉल इस वक्त ‘पठान’ (Pathaan) की वजह से जैसे लहलहा उठा है। शाहरुख खान की ‘पठान’ ने जैसे बॉलीवुड को बॉक्स ऑफिस पर फिर से खड़े होने की एक नई उम्मीद दे दी है। हाल के साल में एक से बढ़कर एक फिल्में आईं जिसे लोगों ने सिरे से नकार दिया और ये सब इंडस्ट्री के लिए किसी खतरे से कम नहीं था। आखिरकार इस भंवर से बॉलीवुड को बाहर निकालने में शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ का मैजिक काम कर गया। ‘पठान’ का पांचवें दिन यानी रविवार को भी बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका रहा और शुरुआती अनुमान पर यकीन करें तो फिल्म ने 30-40 करोड़ नहीं, बल्कि 65 करोड़ रुपये के आसपास कमाई कर डाली है। इस तरह 5 दिनों में ‘पठान’ ने देसी बॉक्‍स ऑफिस पर 276.5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
  • पहला दिन- बुधवार (25 जनवरी, 2023) कुल कलैक्शन-  ₹ 55 करोड़*
  • दूसरा दिन- गुरुवार (26 जनवरी, 2023) कुल कलैक्शन-  ₹ 68 करोड़*
  • तीसरा दिन- शुक्रवार (27 जनवरी, 2023) कुल कलैक्शन-  ₹ 37.50 करोड़*
  • चौथा दिन- शनिवार (28 जनवरी, 2023) कुल कलैक्शन-  ₹ 51 करोड़*
  • पांचवां दिन- रविवार (29 जनवरी, 2023) कुल कलैक्शन-  ₹ 65 करोड़*

(* स्रोत- बॉक्स ऑफ़िस इंडिया डॉट कॉम)

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ‘पठान’ ने रीजनल वर्जन (तेलुगू, तमिल) में भी अच्छी कमाई की है। शनिवार तक इन दोनों भाषाओं में फिल्‍म ने 7.5 करोड़ रुपये कमा लिए थे जबकि रविवार की कमाई 2 करोड़ रुपये है। इस तरह तमिल और तेलुगू में भी पहले वीकेंड में 9.5 करोड़ रुपये के करीब कमाई हो चुकी है। इस तरह देशभर में तीनों भाषाओं को मिलाकर ‘पठान’ ने पहले वीकेंड में 286 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है। तमाम बायकॉट और विरोधों के बावजूद फिल्म का जादू बॉक्स ऑफिस पर फेल नहीं हो सका। पिछले 6 साल में यह फिल्म सबसे अधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म की लिस्ट में टॉप पर पहुंच चुकी है।

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole