21/09/2024

‘प्रतिज्ञा’ फेम वेटरन एक्टर अनुपम श्याम का निधन, 40 से अधिक फ़िल्मों में किया था काम

1 min read

कई सीरियल्स और फिल्मों का हिस्सा रह चुके नामी एक्टर अनुपम श्याम (Anupam Shyam) का रविवार देर रात निधन हो गया। वे 63 साल के थे। उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। मुंबई के गोरेगांव में स्थित लाइफ लाइन अस्पताल में अनुपम ने आखिरी सांस ली। बता दें कि अनुपम को किडनी से जुड़ी समस्या की वजह से कुछ दिनों पहले ही अस्पताल में भर्ती किया गया था। वह आईसीयू में थे लेकिन कुछ दिनों पहले ही वह वेंटिलेटर से बाहर आए थे। उनकी मौत की खबर ने टीवी समेत पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को झटका दिया है। अशोक पंडित, मनोज जोशी, यशपाल शर्मा समेत कई स्टार्स ने उनकी मौत पर दुख व्यक्त किया है। टीवी सीरियल ‘प्रतिज्ञा: मन की आवाज़’ में निभाया ठाकुर सज्जन सिंह इनका लोकप्रिय किरदार रहा।

फ़िल्म आलोचक अशोक पंडित ने अनुपम के निधन की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘बहुत दुख हुआ ये जानकर कि दिग्गज एक्टर अनुपम श्याम का मल्टीपल ऑर्गन फेलियर होने से निधन हो गया है। ये फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नुकसान है।’

किडनी की दिक्कतों से जूझ रहे थे

बता दें कि पिछले साल ही एक्टर किडनी की दिक्कतों की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए थे। उनके भाई ने अस्पताल के बिल भरने के लिए लोगों से आर्थिक मदद भी मांगी थी। हालत बेहतर होने के बाद एक्टर को रोजाना डायलिसिस के लिए जाना होता था। फिर इसी साल मन की आवाज प्रतिज्ञा के दूसरे सीजन की शुरुआत होने पर एक्टर ने एक्टिंग में वापसी की। शूट खत्म होने के बाद वह हफ्ते में 3 बार डायलिसिस पर जाते थे। एक इंटरव्यू में अनुपम ने बताया था कि तबीयत ठीक नहीं होने के बाद भी उन्होंने क्यों सज्जन सिंह का किरदार निभाने के लिए हां कहा था। अनुपम ने कहा था कि दर्शक इस किरदार को काफी पसंद करते थे और वह अपने फैंस को एक पल भी निराश नहीं करना चाहते थे।

यूपी के रहने वाले थे अनुपम श्याम

20 सितंबर 1957 को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में जन्मे अनुपम श्याम ने वहीं से स्कूली पढ़ाई की थी। इसके बाद वे लखनऊ आ गए और यहां भारतेन्दु नाट्य अकादमी से थिएटर स्टडीज के लिए जुड़ गए। पढ़ाई के बाद अनुपम ने दिल्ली के श्रीराम सेंटर रंगमंडल में काम किया। इसके बाद वह दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित संस्थान नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) से जुड़ गए। बेहतरीन अभिनेता अनुपम श्याम दस्तक, दिल से, लगान, गोलमाल और मुन्ना माइकल जैसी 40 से अधिक बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके थे। इनके अलावा वह टीवी में रिश्ते, डोली अरमानों की, कृष्णा चली लंडन और हम ने ली शपथ जैसे शोज में भी उन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है। सीरियल्स के अलावा अनुपम ने कई फिल्मों में भी काम किया। इनमें शक्ति, हल्ला बोल और रक्तचरित, पान सिंह तोमर, दिल से, जख्म, कच्चे धागे, तक्षक, बवंडर, हजार चौरासी की मां, दुश्मन, सत्या, परजानिया, दास कैपिटल, नायक, कसूर, लगान और लज्जा चर्चित रहीं।

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole