22/11/2024

ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने की वजह से ‘पृथ्वीराज’ की रिलीज टली

1 min read

2021 के अंतिम महीनों में सूर्यवंशी (Sooryavanshi) और पुष्पा- द राइज जैसी फिल्मों की बॉक्स ऑफिस सफलता से बंधी उम्मीदों पर 2022 के पहले महीने में ओमिक्रोन और कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने पानी फेर दिया है। राज्यों में एहतियाती कदमों के तहत सिनेमाघरों पर पाबंदियों के मद्देनजर एक बार फिर फिल्मों की रिलीज तारीखें बदली जा रही हैं, और अब खबर आ गयी है कि अक्षय कुमार की पृथ्वीराज (Prithviraj) भी इस महीने रिलीज नहीं होगी।

दिसम्बर महीने में जैसे-जैसे कोरोना वायरस और इसके ओमिक्रोन वैरिएंट के मामले बढ़े, राज्यों ने एहतियाती कदम उठाना शुरू कर दिया। अधिकतर राज्यों में सिनेमाघर 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित किये जा रहे हैं। जहां क्षमता 100 फीसदी थी, वहां भी अब 50 फीसदी करने के लिए कदम उठाये जाने लगे हैं। सबसे पहले दिल्ली सरकार ने दिसम्बर के आखिरी हफ्ते में राज्य में येलो अलर्ट जारी कर दिया, जिसके बाद सिनेमाघर पूर्ण रूप से बंद हो गये। नतीजतन, 31 दिसम्बर को आने वाली शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म जरसी (Jersey) की रिलीज स्थगित कर दी गयी।

मीडिया के अनुसार पृथ्वीराज के मेकर्स ने अपनी फिल्म को पोस्टपोन करने का फैसला ले लिया है। कोरोना वायरस महामारी का प्रभाव देश के हर कोने में देखने को मिल रहा है, जिस कारण राज्य सरकारें लगातार कोरोना नियम लागू कर रही हैं। इन नियमों के चलते सिनेमाघर एक बार फिर से बंद किए जा रहे हैं। ऐसे में यशराज बैनर के पास पृथ्वीराज को आगे बढ़ाने के अलावा कोई दूसरी चारा नहीं रह गया है।

ईद पर रिलीज हो सकती है पृथ्वीराज

फिल्म से जुड़े सूत्र ने मीडिया को जानकारी दी है, ‘जब आपके पास पृथ्वीराज जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म है, तो आप उसे यूं ही बर्बाद नहीं कर सकते हैं। पृथ्वीराज दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में कामयाब रहेगी। इसे ऐसे वक्त में रिलीज नहीं किया जा सकता है, जब ज्यादातर सिनेमाघर बंद पड़े हुए हैं। फिल्म की कमाई के तौर पर भी यह सही फैसला नहीं होगा कि इसे जनवरी 2022 में रिलीज किया जाए। कोविड 19 के दौर में मेकर्स के पास कोई कारण नहीं है कि वो इसकी रिलीज डेट आगे ना बढ़ाए। पृथ्वीराज की अगली रिलीज डेट जल्द ही सबके सामने होगी।’ अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की अपकमिंग फिल्म पृथ्वीराज इस साल ईद के मौके पर रिलीज हो सकती है। मेकर्स अक्षय कुमार की मेगा बजट फिल्म को बड़े इवेंट पर रिलीज करके ज्यादा से ज्यादा कमाई करने का ख्वाब देख रहे हैं। फिल्म पृथ्वीराज में अक्षय कुमार के साथ-साथ मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, संजय दत्त और सोनू सूद भी दिखाई देंगे।

जनवरी में जो बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली थीं, उनमें अब राधे श्याम (Radhe Shyam) और अटैक (Attack) बाकी हैं। राधे श्याम 14 जनवरी को रिलीज हो रही है। प्रभास और पूजा हेगड़े अभिनीत फिल्म को पैन इंडिया रिलीज किया जा रहा है। तेलुगु फिल्म दूसरी दक्षिण भारतीय भाषाओं के साथ हिंदी में भी आएगी। 1 जनवरी को एसएस राजामौली की बहुप्रतीक्षित फिल्म आरआरआर (RRR) की रिलीज टाल दी गयी, जो 7 जनवरी को सिनेमाघरों में उतरने वाली थी। राजामौली ने राम चरन, एनटीआर जूनियर और आलिया भट्ट के साथ फिल्म का जमकर प्रमोशन भी किया था।

28 जनवरी को जॉन अब्राहम की अटैक रिलीज होने वाली है। यह एक्शन फिल्म है, जिसमें जॉन एक सुपर सोल्जर जैसे किरदार में दिखायी देंगे। इस फिल्म की रिलीट डेट टाले जाने को लेकर भी अभी कोई सूचना नहीं है। हालांकि, जॉन अब्राहम कोरोना संक्रमित होने के बाद आइसोलेशन में हैं।

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole