21/09/2024

‘ऑस्कर’ में नामित हुई प्रियंका चोपड़ा की फ़िल्म ‘द व्हाइट टाइगर’

1 min read

सिनेमा की दुनिया के सबसे प्रतिष्‍ठ‍ित अवॉर्ड शो 93वें ‘ऑस्‍कर अवॉर्ड्स 2021’ (Oscar Awards 2021) के नॉमिनेशन की घोषणा हो गई है। प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने ऑस्‍कर नॉमिनेशन को प्रजेंट किया। प्रियंका की फिल्‍म ‘द व्‍हाइट टाइगर’ (The White Tiger) को भी ‘एडेप्‍टेड स्‍क्रीनप्‍ले’ कैटिगरी में नॉमिनेशन मिला है। इस बार कुल 23 कैटेगरीज में नॉमिनेशंस हुए हैं। फिल्म इसी नाम से लिखे गए अरविंद अडिगा के नॉवेल पर आधारित है। फिल्म का स्क्रीनप्ले रमीन बहरानी ने लिखा है। फिल्म को निर्देशन और पेश करने का तरीका ऐसा है कि पूरी फिल्म थ्रिल महसूस कराती है। फिल्म में अमीर-गरीब, उनके बीच की दूरी को दिखाने के साथ-साथ भारत, इंडिया का अंतर और राजनीति को बेहद नजदीक से दिखाया गया है। द व्हाइट टाइगर के लिए इसके लेखक-निर्देशक रमीन बहरानी को बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीनप्ले केटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। यह फ़िल्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज़ की गयी थी। फ़िल्म में आदर्श गौरव ने मुख्य भूमिका निभायी है, जबकि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और राजकुमार राव (Rajkumar Rao) सहयोगी भूमिका में हैं। साथ ही महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) भी एक अहम किरदार में हैं। प्रियंका चोपड़ा ने इसकी ख़ुशी मनाते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा- हम अभी-अभी ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुए हैं। बधाई रमीन और टीम। ख़ुद नॉमिनेशन घोषित करना मेरे लिए ख़ास रहा। सब पर गर्व है।

बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले की सूची में कुछ बड़े नाम शामिल हैं- जैसे साशा बोरान की ‘सबसीक्वेंट मूवीफिल्म’, फ्लोरियन जेलर और क्रिस्टोफर हैंप्टन की ‘द फादर’, क्लो झाओ ‘नोमैडलैंड’ कैंप पॉवर्स की ‘वन नाइट इन मायामी।’ ऑस्कर जीतने के लिए द व्हाइट टाइगर को इन सब से प्रतिस्पर्धा करनी होगी।

हर साल ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन फरवरी महीने में हो जाता है लेकिन इस बार महामारी के कारण इसे अप्रैल के लिए स्थगित कर दिया गया था। बता दें साल की सबसे चर्चित और बेहतरीन फिल्मों में से सिर्फ 9 फिल्में फाइनल सिलेक्शन तक पहुंचती हैं और उनमें से टॉप पांच फिल्मों को ही नॉमिनेशन मिलता है और उनमें से एक को ऑस्कर मिलता है।

इससे पहले द व्हाइट टाइगर के लिए मुख्य कलाकार आदर्श गौरव को ब्रिटिश एकेडमी ऑफ़ फ़िल्म एंड टेलीविजन अवार्ड्स (BAFTA) की बेस्ट एक्टर केटेगरी में नामांकन मिल चुका है। बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने के लिए आदर्श को रिज़ अहमद (साउंड ऑफ़ मेटल), चैडविक बोसमैन (ब्लैक बॉटम), एंथनी होपकिंस (द फादर), ताहर रहीम ( द मौरीटेनियन) और मैड्स मिकलसन (एनअदर राउंड) से टक्कर लेनी होगी। प्रियंका चोपड़ा द व्हाइट टाइगर की एक्ज़ीक्यूटिव प्रोड्यूसर भी हैं।

देखें ‘द व्हाइट टाइगर’ का दमदार ट्रेलर

 

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole