राजामौली की फ़िल्म ‘RRR’ की धमाकेदार शुरुआत, पहले ही दिन कमाये 223 करोड़
1 min readभारतीय सिनेमा को बाहुबली (Baahubali) जैसे ब्लॉकबस्टर फ़िल्म देने वाले निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की मोस्ट अवेटेड फिल्म RRR रिलीज हो गई है। बाहुबली फ्रैंचाइजी के बाद राजामौली की यह पहली फिल्म है। फिल्म में रामचरण, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट जैसे बड़े सितारे हैं। फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन धूम मचा कर रख दिया है। वहीं अब लोग इस फिल्म को देखने के बाद मास्टरपीस बता रहे हैं। फिल्म के ओपनिंग डे का भी कलेक्शन शानदार रहा। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही बंपर कमाई की।
RRR ने पहले ही दिन कमाये 223 करोड़
राम चरण, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘आरआरआर’ ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस को हिला डाला है। फिल्म ने 223 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह से एसएस राजामौली की ये फिल्म साल 2022 की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। फिल्म ‘आरआरआर’ ने पहले दिन ही सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यहां तक कि फिल्म ने ‘बाहुबली 2’ को पछाड़ दिया है। अब ये फिल्म भारतीय सिनेमा की नंबर 1 ओपनर बन गई है।
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने केवल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 120 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया और इसी के साथ फिल्म सबसे हाईएस्ट ओपनर्स में शामिल हो गई। वहीं तमिल नाडु में फिल्म ने 10 करोड़, कर्नाटक में 14 करोड़, केरल में 4 करोड़ का बिजनेस किया।
आइए एक नजर डालते हैं कलेक्शन पर:
तेलुगू: 120 करोड़
तमिल: 10 करोड़
हिंदी: 20 करोड़
कर्नाटक: 14 करोड़
केरल: 4 करोड़
ओवरसीज: 55 करोड़
कुल: 223 करोड़
'RRR' SMASHES ALL RECORDS ON DAY 1… OVERTAKES 'BAAHUBALI 2'… 'RRR' IS NOW NO. 1 OPENER OF INDIAN CINEMA… WORLDWIDE Day 1 biz [Gross BOC]: ₹ 223 cr
SS RAJAMOULI IS COMPETING WITH HIMSELF…#RRR OFFICIAL POSTER… pic.twitter.com/d6TECxwmqb— taran adarsh (@taran_adarsh) March 26, 2022
हिन्दी बेल्ट में भी बड़ी ओपनिंग
एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ (RRR) ने हिन्दी बेल्ट में धमाकेदार शुरुआत की है। फिल्म प्री-बुकिंग में धीमी नजर आ रही थी, पर ऐसा हुआ नहीं। पहले दिन के ट्रेंड्स में आरआरआर की मल्टीप्लेक्स हो या सिंगल स्क्रीन, पूरे बोर्ड में स्पॉट बुकिंग शानदार थी। यह हिंदी फिल्म उद्योग में सबसे बड़ी गैर हॉलिडे ओपनिंग में से एक है। आरआरआर ने हिन्दी बेल्ट में पहले दिन में लगभग 20 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ने उम्मीद से लगभग 25 प्रतिशत अधिक कि कमाई की हैं, क्योंकि लोगों का मानना था कि ये 14 से 15 करोड़ के बीच का कलेक्शन करेंगी। पहले ही दिन 20 करोड़ के आंकड़े को पार करना वास्तव में अच्छे संकेत हैं। बता दें कि ये आंकड़े कहीं और बेहतर होते अगर इस पीरियड ड्रामा को होली के दिन रिलीज किया गया होता। चूंकि शुक्रावर से वीकेंड स्टार्ट होता है, ऐसे में अभी शनिवार और रविवार को फिल्म क्या धमाल करेगी ये देखना बाकी है। वहीं ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) अभी भी पैर जमाए हुए है, जिससे ये साफ होता है कि आरआरआर को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। RRR की तो इसे देशभर में 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।
विदेश में जलवा दिखा रही है फिल्म
फिल्म ‘आरआरआर’ न सिर्फ देश में बल्कि विदेश में अपना जलवा दिखा रही है। ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ने अमेरिका के अलावा यूके से 2.38 लाख यूरो से ज्यादा कमाते हुए 2.40 करोड़ रुपये अपने खाते में जोड़े हैं। फिल्म ने नॉर्थ अमेरिका और कनाडा से अपने खाते में 26.46 करोड़ रुपये की बंपर कमाई पहले दिन ही कर ली है।
RRR की कहानी
फिल्म ‘आरआरआर’ में कोमाराम भीम (जूनियर एनटीआर) और अल्लूरी सीताराम राजू (राम चरण) की कहानी को दिखाया गया है। जिसमें उनके असली संघर्षों के बाद एक फिक्शनल स्टोरी की कहानी बैकग्राउंड में दिखाई जाती है। फिल्म ‘आरआरआर’ में राम चरण, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट के अलावा अजय देवगन कैमियो रोल में हैं।