03/12/2024

रणदीप हुड्डा ने की ‘लाल रंग’ के सीक्वल की घोषणा

1 min read

बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता रणदीप हुड्डा ने अपनी सफल फिल्म ‘लाल रंग’ (Laal Rang) के सीक्वल की घोषणा कर दी हैं। वे अब ‘लाग रंग 2’ को प्रोड्यूस करेंगे और फिल्म में शंकर सिंह का मुख्य किरदार निभायेंगे। यह फिल्म साल 2016 में आई थी। अभिनेता ने इस बात की घोषणा अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करके दी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से सीक्वल का पोस्टर साझा करते हुए लिखा कि, ‘’ये लो!! हवा में प्रणाम। ‘लाल रंग 2’ की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।” रणदीप द्वारा साझा किए गए इस फिल्म के पोस्टर में रणदीप डैशिंग लुक में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में लिखा है ‘लाल रंग 2’ और उसके नीचे लिखा है ‘खून चुसवा’। इस फिल्म के पोस्टर में रणदीप के आसपास खून नजर आ रहा है। वहीं एक्टर की आंखे भी लाल दिख रही हैं, जो इस फिल्म के नाम से मेल खा रही हैं।

‘लाल रंग’ को मिली थी औसत सफलता

फिल्म के पोस्टर से लगता है कि सीक्वल पहले वाले पार्ट से और ज्यादा जबरदस्त होने वाला है। पोस्टर देखकर लगाता है कि सीक्वल में भी काफी वायलेंस और एक्शन देखने को मिलेगा। ‘लाल रंग 2’ को फिल्म के मूल डायरेक्टर सैयद अहमद अफजल ही डायरेक्ट करेंगे। सीक्वल में अक्षय ओबेरॉय और पिया बाजपेई पहले भाग से अपनी भूमिकाओं को फिर से दोहराएंगे। इस फिल्म के निर्माण से रणदीप हुड्डा पहली बार प्रोड्यूसर बन रहे हैं। ‘लाल रंग 2’ को रणदीप हुड्डा, योगेश राहर और पांचली चक्रवर्ती मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसके अलावा अनवर अली और सोनू कुंतल मिलकर को-प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू की जायेगी। फिल्म का पहल पार्ट लाल रंग दर्शकों को काफी पंसद आया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही थी। दर्शकों को रणडीप हुड्डा का हरियाणवी दंबग वाले लड़के का किरदार काफी पंसद आया था। रणदीप ने इस फिल्म में शंकर का किरदार निभाया था जो कि ब्लड बैंक से ब्लड चुराने का गैरकानूनी धंधा करता है। हालांकि फिल्म क्रिटिक्स ने इस फिल्म को मिक्स रिव्यू दिए थे। अब देखना को दर्शकों को फिल्म का सीक्वल कितना पंसद आता है।

निर्माता के रूप में भी कदम रखेंगे रणदीप

रणदीप हुड्डा ‘लाल रंग 2’ में पांचाली चक्रवर्ती और योगेश राहर के साथ अभिनेता एक निर्माता के रूप में भी कदम रखेंगे। अहम अफ्जाल फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म ‘लाल रंग’ ब्लड बैंकों से खून की चोरी की कहानी थी। इसमें दिखाया गया था कि इस धंधे में शामिल दो दोस्तों की जिंदगी कैसे प्रभावित होती है। वर्कफ्रंट की बात करे तो रणदीप आखिरी बार फिल्म राधे में नजर आए थे। वे ‘लाल रंग 2’ के अलावा फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ और ‘तेरा क्या होगा लवली’ में नजर आयेंगे।

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole