सावरकर जयंती पर रणदीप हुड्डा ने शेयर किया ‘स्वतंत्रवीर सावरकर’ का फर्स्ट लुक
1 min read
हिंदुत्ववादी नेता विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर देश आज (28 मई) उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। इस मौके पर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने अपनी आगामी फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ (Swatantra Veer Savarkar) का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है। ये फिल्म प्रखर राष्ट्रवादी नेता एवं समाज सुधारक वीर सावरकर की बायोपिक है। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा, वीर सावरकर का किरदार निभा रहे हैं। इस पोस्टर को देख सोशल मीडिया पर रणदीप हुड्डा के ट्रांसफॉर्मेशन की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इसके प्रोड्यूसर संदीप सिंह और आनंद पंडित हैं, जबकि फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर कर रहे हैं। याद रहे इससे पहले रणदीप हुड्डा ‘सरबजीत’ (Sarbjit) की बायोपिक में अपने अभिनय और समर्पण का लोहा मनवा चुके हैं।
रणदीप ने शेयर किया पोस्टर
रणदीप हुड्डा ने सोशल मीडिया पर इस पोस्टर को शेयर किया। वह हूबहू सावरकर के अंदाज में नजर आ रहे हैं। सिर पर वैसी ही टोपी, चश्मा और मूछों का अंदाज एकदम एक जैसा है। उन्होंने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, यह स्वतंत्रता और आत्म-साक्षात्कार के लिए भारत के संघर्ष के सबसे लंबे गुमनाम नायकों में से एक की कहानी है। मुझे उम्मीद है कि मैं सच्चे क्रांतिकारी की भूमिका को निभाने में खरा उतरूंगा।
On Veer Savarkar's birth anniversary, Randeep Hooda shares first look from freedom fighter's biopic
Read @ANI Story | https://t.co/9iATyAdlUO#VeerSavarkar #randeephooda #Biopic #BirthAnniversary pic.twitter.com/cOLhVsVRBk
— ANI Digital (@ani_digital) May 28, 2022
महेश मांजरेकर करेंगे निर्देशन
बता दें ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ की स्क्रिप्ट का काम पूरा हो चुका है। अब इसकी शूटिंग अगस्त 2022 से शुरू होगी। इस संदीप सिंह और आनंद पंडित प्रोड्यूस कर रहे हैं। खास बात है कि इस फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर कर रहे हैं। फिलहाल इसकी रिलीज डेट और ट्रेलर को लेकर मेकर्स ने जानकारी साझा नहीं की है। इस फिल्म की शूटिंग इसी साल अगस्त से शुरू हो जाएगी। इसे लंदन, महाराष्ट्र और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की अलग-अलग लोकेशंस पर शूट किया जाएगा। फिल्म एक अलग नजरिये से भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को उजागर करेगी।
कौन थे वीर सावरकर?
विनायक दामोदर सावरकर क्रांतिकारी तरीकों से भारतीय स्वतंत्रता के पैरोकार थे। उन्हें हिंदू राष्ट्रवादी राजनीतिक विचारधारा के अग्रणी अग्रदूतों में से एक माना जाता है। क्रांतिकारी समूह इंडिया हाउस के साथ उनके संबंधों के लिए, उन्हें 1910 में गिरफ्तार कर लिया गया और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सेलुलर जेल में कैद कर दिया गया। बाद में उन्हें रत्नागिरी ले जाया गया जहां उन्हें सीमित स्वतंत्रता की अनुमति दी गई। सावरकर को कई लोग एक स्वतंत्रता सेनानी के रूप में सम्मानित करते हैं, लेकिन उनकी सांप्रदायिक विचारधारा और इस तथ्य के लिए कि उन्होंने जेल से ब्रिटिश अधिकारियों को दया याचिकाएं लिखीं, एक वर्ग में उनकी आलोचना की जाती है। सावरकर को महात्मा गांधी की हत्या के सिलसिले में भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिलने पर बरी कर दिया गया था।
रणदीप हुड्डा को पिछली बार सलमान खान स्टारर ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ (Radhe: Your Most Wanted Bhai) में देखा गया था। इससे पहले वह क्रिस हेम्सवर्थ स्टारर हॉलीवुड एक्शन फिल्म ‘एक्सट्रैक्शन’ (Extraction) में नजर आए थे। इसके अलावा रणदीप इस साल इलियाना डिक्रूज के साथ कॉमेडी ‘अनफेयर एंड लवली’ में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।