21/11/2024

इन फ़िल्मों में नज़र आये रियल पिता-पुत्र, जानिये फ़िल्म हिट रही या फ़्लॉप

1 min read

ज्यादातर लोग अपने जीवन में वही काम करना पसंद करते हैं, जिसे उनके माता-पिता करते हैं। अब बॉलीवुड में कपूर खानदान को ही ले लीजिए। इनके परिवार में पिता-पुत्र की जोड़ी ने सिल्वर स्क्रीन्स पर धमाल मचाया है। बॉलीवुड में जब-जब पिता-पुत्र पर बनी फिल्में पर्दे पर आई हैं तो उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। पृथ्वीराज कपूर और राजकपूर की जोड़ी से लेकर अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की जोड़ी तक लोगों ने इन्हें भरपूर प्यार दिया है। 28 अप्रैल, 2022 को शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी (Jersey) रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में भी सुपरस्टार पिता-पुत्र की जोड़ी धमाल मचाने जा रही है। शाहिद कपूर इस फिल्म में एक क्रिकेटर का रोल निभा रहे हैं, जबकि उनके पिता पंकज कपूर फिल्म में शाहिद के कोच बने हैं। तो चलिए हम आपको बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में बताते हैं जिनमें वास्तविक जीवन के पिता-पुत्र की जोड़ी ने धमाल मचाया है।

पृथ्वीराज कपूर-राज कपूर

‘कल आज और कल’ (1971) में पृथ्वीराज कपूर के साथ राज कपूर और रणधीर कपूर

फिल्म ‘कल आज और कल’ (Kal Aaj Aur Kal) ने रुपहले पर्दे पर भले ही कुछ खास कमाल न दिखाया हो, लेकिन 1971 में बनी इस फिल्म में कपूर खानदान की तीन पीढ़ियां नजर आईं थीं। इस फिल्म में पृथ्वीराज कपूर, उनके बेटे राज कपूर और राज कपूर के बेटे रणधीर कपूर एकसाथ दिखाई दिए थे। इस फिल्म में रणधीर की पत्नी बबीता भी हैं। इस फ़िल्म को बॉक्स ऑफ़िस पर औसत सफलता मिली। साथ ही यह फ़िल्म पृथ्वीराज कपूर की अंतिम फ़िल्म रही क्योंकि इसके बाद शीघ्र ही इनका देहावसान हो गया।

ऋषि कपूर-रणबीर कपूर

‘बेशरम’ ऋषि कपूर के साथ रणबीर कपूर

रणबीर कपूर अपने पिता ऋषि कपूर के साथ अभिनव कश्यप की फिल्म ‘बेशरम’ (Besharam) में नजर आए थे। इस फिल्म में ऋषि ने इंस्पेक्टर चुलबुल चौटाला की भूमिका निभाई थी और रणबीर कपूर की रियल माताजी नीतू कपूर ने भी हेड कॉन्सटेबल बुलबुल चौटाला की भूमिका निभाई थीं। ‘बेशरम’ बॉक्स ऑफ़िस पर बुरी तरह असफल रही थी।

सुनील दत्त-संजय दत्त

‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ में सुनील दत्त के साथ संजय दत्त

बॉलीवुड में यह जोड़ी असल जिंदगी के पिता और पुत्र की झलक पेश करती है। असल जिंदगी में जिस तरह एक पिता अपने बेटे को हर मुसीबत से बचाता है उसी तरह पिता सुनील दत्त ने संजय दत्त की हर मुश्किल में मदद की। चाहे ड्रग्स लेने की आदत हो या हथियार रखने का आरोप संजय दत्त का हर मुसीबत में उनके पिता सुनील दत्त ने साथ दिया। असल जिंदगी में मदद के अलावा फिल्मी पर्दे पर भी फिल्म “मुन्ना भाई एमबीबीएस” (Munna Bhai MBBS) जैसी हिट फिल्म में दोनों की जोड़ी ने धमाल मचा दिया। उन्होंने स्क्रीन पर रीयल बाप-बेटे से भी बेहतरीन केमिस्ट्री दिखाई। दोनों को एक साथ फिल्मी पर्दे पर देखना दर्शकों के लिए बेहद यादगार पल थे। राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ बॉक्स ऑफ़िस पर हिट रही थी।

अमिताभ बच्चन-अभिषेक बच्चन

‘पा’ में अमिताभ बच्चन के साथ अभिषेक बच्चन

अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक कहा जाता है। अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्चन फिल्मों में अपने पिता की तरह मेगास्टार तो नहीं लेकिन सफल जरूर हुए हैं। इन पिता-पुत्र की जोड़ी ने जिस भी फिल्म में एकसाथ काम किया है, वह हिट रही है। अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन फिल्म ‘बंटी और बबली’ (Banty Aur Babli), ‘पा’ (Paa), ‘सरकार’ (Sarkar) जैसी फिल्मों में एकसाथ नजर आ चुके हैं। तीनों ही फ़िल्में हिट हुई हैं। फ़िल्म ‘पा’ तो अनोखी ऐसी फ़िल्म है जिसमें वास्तविक जिन्दगी के पिता-पुत्र ने पुत्र-पिता की भूमिका निभाई है। यानि अमिताभ बच्चन इस फ़िल्म में अभिषेक बच्चन के पुत्र बने हैं।

धर्मेंद्र-सनी देओल-बॉबी देओल

‘अपने’ में धर्मेन्द्र के साथ सनी एवं बॉबी देयोल

धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल बॉक्सिंग ड्रामा फिल्म ‘अपने’ (Apne) में एकसाथ नजर आए थे। अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित अपने एक हिट फ़िल्म थी। इसके अलावा ये तीनों एकसाथ ‘यमला पगला दीवाना’ (Yamla Pagla Deewana) सीरीज की तीन फ़िल्मों में भी नजर आ चुके हैं। इस सीरीज की पहली फ़िल्म हिट रही थी जबकि दूसरी और तीसरी को खास सफलता नहीं मिली।

शाहिद कपूर-पंकज कपूर

‘जर्सी’ में पंकज कपूर के साथ शाहिद कपूर

शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी (Jersey) 22 अप्रैल को सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है। फिल्म की कहनी एक असफल क्रिकेटर के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म में शाहिद के पिता पंकज कपूर उनके कोच की भूमिका में नजर आने वाले हैं। इससे पहले ये जोड़ी फिल्म ‘शानदार’ (Shaandaar) में एकसाथ दिखी थी। आपको बता दें कि ‘शानदार’ बॉक्स ऑफ़िस पर असफल साबित हुई थी।

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole