‘जवान’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की रिलीज डेट आगे बढ़ी
1 min read
बॉलीवुड किंग खान यानि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) की बंपर सफलता के बाद फैंस को किंग खान की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म को तमिल फिल्म निर्देशक एटली कुमार बना रहे हैं। एटली कुमार, शाहरुख खान के साथ अपनी अगली फिल्म ‘जवान’ (Jawaan) को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में अदाकारा नयनतारा शाहरुख के अपोजिट नजर आने वाली हैं। पहले ये फिल्म 2 जून 2023 को सिनेमाघर पहुंचने वाली थी। मगर अब खबर है कि ऐसा नहीं होने वाला है। मिली जानकारी के मुताबिक अब ये फिल्म तय वक्त पर थियेटर नहीं पहुंच पाएगी। इसके साथ ही बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miyan Chhote Miyan) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट जारी कर दी है। हालांकि इससे सलमान खान के फैंस को झटका लग सकता है।
इस दिन रिलीज हो सकती है ‘जवान’
शाहरुख खान की इस फिल्म को थियेटर पहुंचने में थोड़ा और इंतजार करना होगा। इसकी वजह फिल्म का पेंडिंग वीएफएक्स वर्क है। जो अभी पूरा नहीं हो पाया है। रिपोर्ट की मानें तो फिल्म से जुड़े करीबी सूत्र ने बताया कि फिल्म के वीएफएक्स वर्क को टॉप क्वालिटी का बनाने के लिए पूरी टीम लगी हुई है। जिसके लिए इंटरनेशनल टीम को भी बुलाया गया है। इस वजह से फिल्म की रिलीज में देरी हो सकती है। सूत्र ने कहा, ‘जवान 2 जून 2023 को रिलीज नहीं हो रही है। टीम को कुछ और वक्त चाहिए विजुएल इफेक्ट का काम पूरा करने के लिए और वो इसे देश का बेस्ट प्रोडक्ट बनाकर ही लेकर आना चाहते हैं।’ इसके साथ ही फिल्म की रिलीज की अगली तारीख पर चर्चा होने लगी है। सूत्र ने कहा, ‘टीम कई तारीखों पर विचार कर रही है। लेकिन ये सभी वीएफएक्स गाइडलाइन्स के बाद ही तय होगा। फिलहाल टीम 29 जून को रिलीज हो सकती है। या फिल्म अगस्त महीने तक भी खिंच सकती है। जहां तक लगता है कि जवान अगस्त तक ही थियेटर पहुंच सकेगी। फिलहाल शाहरुख खान और टीम इसके वीएफएक्स पर काम कर रहे हैं। अगस्त 11 या फिर 25 ये दो तारीखें रेड चिलीज ने बाकी सदस्यों के साथ बातचीत के लिए चुनी हैं।
ईद पर रिलीज होगी ‘बड़े मियां छोटे मियां’
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miyan Chote Miyan) की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) भी उनके साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। इस बीच फिल्म से जुड़ा बड़ा अपडेट आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो पूजा एंटरटेनमेंट ने अपनी बड़ी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की रिलीज डेट जारी कर दी है।