21/09/2024

‘कभी कभी‘, ‘सिलसिला‘ जैसी फ़िल्में लिखने वाले प्रख्यात लेखक-फ़िल्मकार सागर सरहदी का निधन

1 min read

मेगास्टार अमिताभ बच्चन अभिनीत ‘कभी कभी’ (Kabhi Kabhie), ‘सिलसिला’ (Silsila) और ‘बाज़ार’ (Bazaar) जैसी फिल्में लिखने वाले प्रख्यात लेखक-फिल्मकार सागर सरहदी का 88 वर्ष की आयु में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते रविवार रात निधन हो गया। सागर सरहदी के भतीजे तथा फिल्मकार रमेश तलवार ने बताया कि उन्होंने यहां सियोन के निकट अपने आवास पर अंतिम सांस ली। तलवार ने कहा, “मध्यरात्रि से कुछ देर पहले उनका निधन हो गया। वह कुछ समय से बीमार थे और उन्होंने खाना तक छोड़ दिया था।” उन्होंने कहा कि सियोन शवदाह गृह में सरहदी का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

बॉलीवुड हस्तियों ने जताया शोक

दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर, निर्देशकों हंसल मेहता, अनुभव सिन्हा, एन एम पांडा, तथा अभिनेता जैकी श्रॉफ ने सरहदी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। जावेद अख्तर ने ट्वीट किया, ‘‘दिग्गज नाटक तथा फिल्म लेखक सागर सरहदी का निधन हो गया है। उन्होंने ‘‘कभी कभी’’ और ‘‘नूरी’’ जैसी फिल्मों का लेखन तथा ‘‘बाजार’’ फिल्म का निर्देशन किया। हंसल मेहता ने खालिद महमूद के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा, “आपकी आत्मा को शांति मिले सागर सरहदी साहब।”

एन एम पांडा ने लिखा, “सागर सरहदी जी के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। फिल्म जगत के लिये बड़ा नुकसान।” श्रॉफ ने सरहदी के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा, ‘‘आपकी याद आएगी। आत्मा को शांति मिले।”

सागर सरहदी की संक्षिप्त जीवनी

पाकिस्तान के ऐबटाबाद शहर के निकट बफ्फा शहर में  11 मई, 1933 को पैदा हुए सरहदी का नाम ‘गंगा सागर तलवार’ था। सीमांत प्रांत से संबंध होने के चलते उन्होंने अपने नाम के आगे ‘सरहदी‘ जोड़ लिया था। सरहदी का परिवार विभाजन के दौरान दिल्ली आ गया था। उस समय वह 12 साल के थे। दिल्ली में मैट्रिक की पढाई करने के बाद वह उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिये अपने बड़े भाई के परिवार के साथ मुंबई आ गए थे। सरहदी ने खालसा कॉलेज और फिर सेंट जेवियर कॉलेज से पढाई की, लेकिन पढाई बीच में ही छोड़कर खर्चा चलाने के लिये विज्ञापन एजेंसी में काम करने लगे।

फ़िल्मी कैरियर

सरहदी ने उर्दू लघु कथाओं से अपने करियर की शुरुआत की और फिर उर्दू नाट्य लेखक बन गए। फिल्मकार यश चोपड़ा की 1976 में आई अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) तथा राखी (Raakhee) अभिनीत फिल्म “कभी कभी” (Kabhi Kabhie) से उन्होंने बॉलीवुड में प्रवेश किया। सरहदी ने यश चोपड़ा की “सिलसिला” (1981) और श्रीदेवी (Sridevi) तथा ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) अभिनीत “चांदनी” (Chandni) जैसी फिल्मों के लिए संवाद लेखन किया। साल 1982 में सरहदी ने निर्देशन में हाथ आजमाए और सुप्रिया पाठक शाह, फ़ारुख़ शेख (Farukh Shekh), स्मिता पाटिल (Smita Patil) तथा नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) अभिनीत फिल्म ‘बाज़ार’ (Bazaar) का निर्देशन किया। सरहदी ने 1992 में आई अभिनेता शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan) की पहली फिल्म ‘दीवाना’ (Deewana) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की पदार्पण फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ (Kaho Naa Pyaar Hai) के संवाद भी लिखे। सरहदी के परिवार में उनके भतीजे-भतीजियां हैं।

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole