21/11/2024

यशराज बैनर की ‘पठान’ से वापसी करेंगे शाहरुख ख़ान!

1 min read

बॉलीवुड किंग ख़ान शाहरुख ख़ान (Shahrukh Khan) आख़िरी बार बड़े पर्दे पर साल 2018 में रिलीज हुई फ़िल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे। इस फ़िल्म की असफलता के बाद से शाहरुख ख़ान कोई फ़िल्म में नजर नहीं आये हैं। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि शाहरुख ख़ान की अगली फ़िल्म कौन सी होगी, लेकिन अब इसका फैसला हो गया है। बॉलीवुड में चल रही खबरों के अनुसार शाहरुख ख़ान ने कमबैक करने के लिए यशराज बैनर पर भरोसा जताया है।

फिलहाल शीर्षक ‘पठान’ रखा!

सूत्रों के अनुसार फ़िल्म का नाम ‘पठान’ होगा। फ़िल्म में शाहरुख ख़ान जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आएंगे। फ़िल्म को ‘वॉर’ बनाने वाले डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) डायरेक्ट करेंगे। खबरें हैं कि फ़िल्म का ऐलान अगले महीने यशराज फ़िल्म्स की 50वीं सालगिरह पर होगा। खबरों की माने तो फ़िल्म की स्क्रिप्ट लगभग पूरी है, शाहरुख ख़ान को स्क्रिप्ट सुनाई गई तो उन्हें ये स्क्रिप्ट काफी पसंद आई और उन्होंने तुरंत इस फ़िल्म को करने के लिए हामी भर दी है। जल्द ही फ़िल्म के शूटिंग शेड्यूल को शुरू किया जाएगा।

खबरों की मानें तो दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का नाम फ़िल्म के लिए सबसे टॉप पर माना जा रहा है। हालांकि हाल ही में ऐलान हुई दीपिका और प्रभास की फ़िल्म में दीपिका की 20 करोड़ फीस लेने के बाद इस फ़िल्म के लिए भी उनका अमाउंट काफी ज्यादा माना जा रहा है जो कि यशराज फ़िल्म के गले नहीं उतर रहा है। सूत्रों के अनुसार शाहरुख की इस फ़िल्म के लिए जिस हीरोइन का नाम सबसे आगे है, वह हैं अनुष्का शर्मा।

राजकुमार हिरानी के साथ वाली फ़ील्म हुई पोस्ट पोन

आपको बता दें इससे पहले शाहरुख खान राजकुमार हीरानी (Raj Kumar Hirani) के साथ मिलकर एक सोशल कॉमेडी फ़िल्म के लिए आगे आने वाले थे लेकिन फ़िल्म को 2021 मार्च तक के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है। दरअसल फ़िल्म की शूटिंग कनाडा में होनी थी लेकिन कोरोना की वजह से फ़िल्म की शूटिंग को फिलहाल रद्द कर दिया गया है और शाहरुख ने इस बीच यशराज बैनर की फ़िल्म के साथ धमाकेदार कमबैक करने का मन बनाया है।

फ़िल्म की रिलीज अगले साल गांधी जयंती (2 अक्टूबर, 2021) को रिलीज की जाएगी। फ़िल्म में जबरदस्त एक्शन और स्टंट की भरमार होगी। खबर तो ये भी आ रही है कि अक्टूबर से फ़िल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है, हालांकि देश और दुनिया भर में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए फिलहाल ये तय नहीं है कि अक्टूबर से ही फ़िल्म की शूटिंग शुरू होगी या इसमें थोड़ी देर भी हो सकती है।

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole