21/09/2024

‘आदिपुरुष’, ‘पठान’, ‘गंगूबाई’, ‘रक्षाबंधन’ जैसी कई बड़ी फ़िल्मों की शूटिंग 15 जून के बाद शुरू होगी

1 min read

कोरोना की दूसरी लहर ने एंटरटनेमेंट इंडस्‍ट्री को अतिरिक्‍त सतर्क बना दिया है। प्रोडक्‍शन हाऊसेज और प्रोड्यूसर जैसे साजिद नाडियाडवाला से लेकर यशराज, धर्मा, एक्‍सेल, राजू हिरानी, महावीर जैन और बाकी निर्माता युद्ध स्‍तर पर वैक्‍सीनेशन ड्राइव चला रहे हैं। सिने वर्कर्स और डायरेक्‍टरों की फेडरेशन भी अपने और दूसरे क्रू मेंबर्स को टीका लगा रहे हैं। आनंद पंडित तो वैक्‍सीनेशन सेंटर ही ओपन कर चुके हैं। सबके इरादे स्‍पष्‍ट हैं। वैक्‍सीन का एक डोज भी लगाकर फिल्‍मों की शूटिंग शुरू हो। इसके नतीजे सामने आ रहे हैं। इसी बीच एक के बाद एक बड़े बजट की फिल्‍में और नामी सितारे शूटिंग शुरू कर रहे हैं। 7 जून से मुंबई में सर्शत शूटिंग की इजाजत तो मिल गई है, मगर सिर्फ यशराज बैनर ही आमिर ख़ान (Aamir Khan) के बेटे की फिल्‍म की शूटिंग रिज्‍यूम कर सका है। फिल्म का नाम ‘महाराजा’ (Maharaja) है। इसकी शूटिंग मुंबई के मरोल नाका पर चल रही है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार 15 जून और उसके बाद से कई बड़ी फिल्‍मों की शूटिंग भी शुरू हो जाएंगी। पहले तो फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाडी’ की शूटिंग शुरू होगी, फिर 18 से अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ (Raksha Bandhan) की और 16 जून से प्रभास-सैफ़ अली ख़ान स्टारर ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी। इसके अलावा ‘एक विलेन रिटर्न्स’ और शाहरुख ख़ान की बहुप्रतिक्षित ‘पठान’ (Pathan) की शूटिंग भी इसी महीने से शुरू होगी।

15 जून से पहले नहीं हो सकती थी इन फ़िल्मों की शूटिंग

इन फिल्‍मों से जुड़े सूत्रों ने बताया, “15 जून से पहले तक जिस तरह की बंदिशें हैं, उनमें बड़े बजट की फिल्‍मों की शूटिंग शुरू नहीं हो सकती है। वो इसलिए कि उनमें ज्‍यादा तादाद में क्रू मेंबर्स की जरूरत होती है। बड़े सीन शूट करने होते हैं तो अधिक संख्‍या में जूनियर आर्टिस्‍ट्स की जरूरत भी पड़ती है। मौजूदा हालात में शूट रिस्‍ट्र‍िक्‍शंस के चलते किसी भी प्रॉडक्‍शन हाऊस को बायोबबल में क्रू मेंबर्स को सेट पर लाना होगा। न उन्‍हें कहीं बाहर जाने की इजाजत है और न बाहर से किसी को उनके साथ मिलने की अनुमति। साथ ही शूट शुरू करने के लिए सेट पर जाने से पहले सात दिनों तक क्रू मेंबर्स को होम या होटल क्‍वारंटाइन भी करना होगा। ऐसे में बड़े बजट वाली फिल्‍मों के खर्च में और इजाफा हो जाएगा।”

20 जून के बाद होगी ‘टाईगर 3’ और ‘पठान’ की शूटिंग

आमिर ख़ान (Aamir Khan) के बेटे जुनैद ख़ान की फिल्म ‘महाराजा’ की शूटिंग ही सिर्फ शुरू हो पाई है, क्‍योंकि उनके सेट पर महज 20 से 25 क्रू मेंबर्स की मौजूदगी ही हो रही है। उन्‍हें पहले से अनुमान था कि 7 जून से बायोबबल में शूट की परमिशन मिल सकती है। ऐसे में, उन्‍होंने पहले से ही अपने क्रू मेंबर्स को क्‍वारंटाइन कर लिया था। अब वो मुंबई के मरोल नाका पर शूट कर रहे हैं। यशराज अपने बैनर की दो बड़ी फिल्‍में ‘टाईगर 3’ और ‘पठान’ की शूटिंग 20 जून के बाद करेगा। टाइगर 3 की शूटिंग भी दोबारा शुरू होने वाली है। जिसमें मुंबई के यशराज स्टूडियो में सुपरस्टार सलमान ख़ान और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने अपने कुछ अहम हिस्सों की शूटिंग पूरी कर ली है। इस बीच फिल्म को लेकर एक दिलचस्प जानकारी सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में सलमान ख़ान के अपोजिट लीड विलेन के रोल में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) होंगे जो एक पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट के किरदार में दिखेंगे। यशराज बैनर की ही अपकमिंग ‘पठान’ में शाहरुख ख़ान के साथ पहली बार जॉन अब्राहम नज़र आने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार पठान की लीड हीरोइन दीपिका पादुकोण होंगी। वैसे यशराज बैनर की इन दोनों ही फ़िल्मों की अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है।

‘रक्षा बंधन’ की 40 दिन तक शूटिंग करेंगे अक्षय कुमार

अक्षय कुमार फिल्म ‘रक्षा बंधन’ की शूटिंग को 18 जून के स्‍लॉट में शुरू कर रही है। फिल्म का सेट मुंबई की फिल्‍मसिटी में लगा हुआ है। यह सेट मुंबई के एक चॉल का माना जा रहा है। इससे पहले ‘जीरो’ (Zero) के टाइम पर भी आनंद एल राय ने मेरठ को फिल्‍म सिटी में रीक्रिएट कर दिया था। ‘रक्षाबंधन’ के लिए फिल्‍मसिटी में 40 दिनों का शेड्यूल रखा गया है। हाल ही में फ़िल्म की कास्टिंग में भूमि पेडनेकर का नाम शामिल हुआ। अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘रक्षा बंधन’ के साथ अब ज़ी स्टूडियोज़ का नाम भी जुड़ चुका है। ज़ी स्टूडियो ने इस फिल्म के लिए कलर येलो प्रोडक्शंस और केप ऑफ़ गुड फिल्म्स के साथ हाथ मिलाया है। इस फिल्म की घोषणा पिछले साल रक्षा बंधन त्योहार के मौके पर हुई थी, साथ ही एक पोस्टर लॉन्च किया गया था। आनंद एल राय द्वारा निर्देशित और हिमांशु शर्मा द्वारा लिखित है।

मुंबई में ही होगी ‘आदिपुरुष’ की शूटिंग

फ़िल्म के निर्देशक ओम राउत के करीबियों ने बताया कि पहले फिल्‍म की शूटिंग का प्‍लान हैदराबाद में था, पर वहां पे अभी भी अनुमति नहीं मिली है। इस वजह से, टीम ने मुंबई में ही शूटिंग को रिज्‍यूम करने का फैसला किया। टीम अगर हैदराबाद भी जाती तो वहां प्रभास के हिस्‍से की शूटिंग नहीं होनी थी। मुंबई में सैफ़ अली ख़ान खाली थे, इसिलए वहीं पर ही शूटिंग का प्‍लान कर लिया गया। मुंबई में फिलहाल लंकेश वाले कैरेक्‍टर की शूटिंग ही की जाएगी। प्रभास स्टारर ‘आदिपुरुष’ मोस्ट अवैटेड प्रोजेक्ट्स में से एक है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो ओम राउत के निर्देशन में बन रही यह फिल्म वीएफएक्स के मामले में प्रभास की ही पिछली सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन’ का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। बताया जा रहा है कि एसएस राजामौली के निर्देशन वाली ‘बाहुबली 2’ अभी 2500 विजुअल इफेक्ट्स के साथ देश की सबसे ज्यादा VFX वाली फिल्म है। जबकि ‘आदिपुरुष’ में 8000 VFX शॉट्स की बात सामने आ रही है, जो बाहुबली के ‘मुकाबले’ तीन गुना से भी ज्यादा हैं।

सिर्फ 8 दिनों की शूटिंग बाकी है ‘गंगूबाई काठियावाडी’ की

संजय लीला भंसाली प्रॉडक्‍शंस के ऑफिशियल्‍स के मुताबिक, 15 जून से ‘गंगूबाई’ की शूटिंग शुरू हो रही है। उसके लिए भी जूनागढ़ का सेट फिल्‍मसिटी में लगाया गया है। अभी इसकी आठ दिनों की शूटिंग बाकी बताई जा रही है। इसमें बस गंगूबाई और उसकी गर्ल गैंग होगी। हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई’ पर आधारित इस फिल्म में डॉन गंगूबाई की कहानी दिखाई जाएगी। गंगूबाई 60 के दशक में मुंबई माफिया का बड़ा नाम थीं। बताया जाता है कि उन्हें पति ने महज पांच सौ रुपए के लिए बेच दिया था। इसके बाद से ही वे वेश्यावृत्ति में लिप्त हो गईं थीं। इस दौरान उन्होंने मजबूर लड़कियों के लिए भी बहुत काम किए। इस फिल्म के लिए अजय देवगन (Ajay Devgn) और संजय लीला भंसाली 22 साल बाद दोबारा एक साथ आये हैं। अजय इस फिल्म में डॉन करीम लाला के रोल में नजर आने वाले हैं।

अमिताभ-रश्‍मिका और विक्‍की-भूमि भी जल्‍द शुरू करेंगे शूटिंग

मेगास्टार अमिताभ बच्‍चन, रश्‍मिका मंदाना, विक्‍की कौशल, भूमि पेडनेकर ने भी कमर कस ली हैं। विक्‍की कौशल और भूमि पेडनेकर अपनी फ़िल्म ‘डॉक्‍टर लेले’ (Docter Lele) फिर से शुरू करने वाले हैं। लॉकडाउन से पहले इस फिल्‍म की शूटिंग के दौरान विक्‍की और भूमि दोनों कोविड पॉजिटिव हुए थे। हालांकि, दोनों कुछ दिनों बाद रिकवर भी हो चुके थे। अब दोनों इस फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू करेंगे।

प्रमाणित खबरों के अनुसार, “अमिताभ बच्‍चन और रश्‍म‍िका मंदाना फिल्‍म ‘गुडबाय’ की शूटिंग फिर से शुरू करेंगे। इस फिल्‍म के सेट पर भी लॉकडाउन से पहले 20 से 25 लोगों के कोविड पॉजिटिव होने की खबरें थीं। अब मगर ज्‍यादातर क्रू मेंबर्स ने वैक्‍सीन ले लिया है। ‘डॉक्‍टर लेले’ की तरह ही ‘गुडबाय’ की भी शूटिंग मुंबई में एक से डेढ़ महीने की होगी। मुंबई के चांदीवली स्‍टूडयो में इसकी शूटिंग पूरी की जाएगी।’

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole