श्रीदेवी जैसी ‘चालबाज़’ बनेंगी श्रद्धा कपूर, पहली बार करेंगी डबल रोल
1 min readबॉलीवुड में युवा दिलों की धड़कन श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने आज अपनी अगली फ़िल्म ‘चालबाज़ इन लंदन’ (Chaalbaaz in London) का ऑफ़िशियल अनाउंसमेंट किया। इस फ़िल्म में श्रद्धा कपूर पहली बार डबल रोल में नजर आएंगी। रॉम-कॉम ड्रामा चालबाज़ इन लंदन को पंकज पाराशर ही डायरेक्ट करेंगे, जिन्होंने 1989 में आई श्रीदेवी, सनी देओल, रजनीकांत की कल्ट क्लासिक फ़िल्म चालबाज़ (Chaalbaaz) का निर्देशन किया था।
इसकी जानकारी खुद श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर दी है। इसमें फिल्म से जुड़ी ये जानकारियां शामिल हैं। इसे शेयर करते हुए ऐक्ट्रेस ने बताया कि वह फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। इसके बैकग्राउंड में ऑरिजनल फिल्म का ही स्कोर सुनाई दे रहा है। बता दें, ऑरिजनल ‘चालबाज़’ साल 1989 में रिलीज हुई थी जिसमें श्रीदेवी का डबल रोल था। फिल्म में सनी देओल, रजनीकांत जैसे ऐक्टर्स भी अहम किरदारों में थे। फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। श्रद्धा ने सोशल मीडिया पर अपनी फ़िल्म का अनाउंसमेंट करते हुए लिखा, “चालबाज़ इन लंदन, इसके लिए बहुत एक्साइटेड हूं। पंकज पराशर ने डायरेक्ट किया है। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अहमद खान और शायरा खान फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। ‘चालबाज इन लंदन’ को भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज (T-Series) और अहमद ख़ान की पेपर डॉल एंटरटेनमेंट द्दारा प्रोड्यूस किया जाएगा।