रोहित शेट्टी की वेबसीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में धमाल मचायेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा
1 min readबॉलीवुड की दुनिया में धमाकेदार फिल्में देने के बाद अब ओटीटी की दुनिया में कदम रखने की तैयारी कर ली है। रोहित शेट्टी की पुलिस आधारित फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई हैं और उनकी पहली वेब सीरीज भी पुलिस आधारित ही होने वाली है। खास बात ये है कि अब रोहित शेट्टी के इस कॉप यूनिवर्स में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की एंट्री हो गई है। रोहित शेट्टी ने सोशल मीडिया पर अपनी वेब सीरीज का पहला पोस्टर शेयर किया है।
रोहित शेट्टी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पहली वेब सीरीज का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिख रहे हैं। इस पोस्टर से साफ है कि रोहित शेट्टी की इस वेब सीरीज की कहानी पुलिस आधारित होगी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखाई देंगे। हालांकि, पोस्टर में अभिनेता का चेहरा नजर नहीं आ रहा है। तस्वीर में पीठ दिख रहे हैं, जिसमें अभिनेता अपने दोनों हाथ बांधे हुए खडे़ हैं और उन्हें काला चश्मा भी पहना हुआ है। उनके सामने पुलिस की काफी सारी गाड़ियां भी मौजूद हैं।
अमेजन प्राइम पर आयेगी ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ वेबसीरीज
फिल्म निर्माताओं के अनुसार ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ एक काल्पनिक सीरीज है जिसमें पुलिस अधिकारियों की नि:स्वार्थ सेवा, बिना शर्त प्रतिबद्धता एवं अटूट देशभक्ति को दर्शाया गया है। उनका कहना है कि ये पुलिसकर्मी सभी को सुरक्षित रखने के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा देते हैं। शेट्टी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में निर्माताओं ने कहा कि उनका इरादा इस अगली सीरीज से दुनियाभर के दर्शकों के लिए भारत से आने वाली एक्शन सामग्री का एक नया मापदंड तय करना है। रोहित शेट्टी की यह एक्शन पैड वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। इस वेब सीरीज में जितने भी बड़े एक्शन सीन होने वाले हैं, उन्हें रोहित शेट्टी खुद डायरेक्ट करेंगे। हालांकि, इस वेब सीरीज का निर्देशन सुशवंत प्रकाश हैं।
रोहित शेट्टी का होगा ओटीटी डेब्यू
उन्होंने कहा कि वैश्विक रिलीज से 240 देशों एवं क्षेत्रों के दर्शक भारत से आने वाली विपुल पुलिस गाथा का अनुभव कर पायेंगे जिनकी जड़े भारतीय मूल्यों में समाहित होंगी। ‘‘सिंघम’’, ‘‘सिम्बा’’ और ‘‘सूर्यवंशी’’ जैसे सिनेमाई पुलिस करतब पेश करने को लेकर चर्चा में रहे रोहित शेट्टी ने कहा कि वह कई सालों से ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ पर काम कर रहे हैं। यह सीरीज आठ हिस्सों में होगी और इसी के साथ रोहित शेट्टी डिजिटल मंच पर कदम रखेंगे। रोहित शेट्टी ने आगे कहा, ‘मैं इस वेब सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैंने हमेशा एक्शन-फर्स्ट एंटरटेनमेंट के दायरे को आगे बढ़ाने का प्रयास किया है और इस सीरीज के साथ मुझे विश्वास है कि हम एक नया बेंचमार्क बनाएंगे।’
आपको बता दें कि रोहित शेट्टी के अपनी कॉप यूनिवर्स की शुरुआत अभिनेता अजय देवगन की फिल्म सिंघम (Singham) के साथ की थ। इस फ्रेंचाइजी की दो फिल्में आ चुकी हैं, जिसे पर्दे पर खूब पसंद भी किया गया। इसके बाद रोहित शेट्टी ने रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिंबा (Simmba) बनाई। इस फिल्म को भी दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला और 2021 में अक्षय कुमार के साथ उन्होंने फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) रिलीज की। जिसमें अक्षय वीर सूर्यवंशी नाम के पुलिस अफसर के रोल में थे। सूर्यवंशी में दर्शकों ने सिंघम और सिंबा को भी साथ देखा गया था।