20 महीनों से दर्शक सूर्यवंशी (Sooryavanshi) की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे थे और रोहित शेट्टी को अपने दर्शकों पर पूरा भरोसा था, तभी तो उन्होंने फिल्म को थिएटर के लिए बचा कर रखा। और आखिरकार ये फैसला, सिनेमाघरों के लिए सही साबित हो चुका है। बॉक्स ऑफिस पर सूर्यवंशी ने कोरोना काल के बाद बंपर ओपनिंग की है। बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) स्टारर निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की मचअवेटेड फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) आखिरकार रिलीज हो चुकी है। दिवाली के बाद इस फिल्म ने देशभर के सिनेमाघरों पर धांसू एंट्री मारी है। रोहित शेट्टी के निर्देशन से सजी इस फिल्म का दर्शकों को लंबे वक्त से इंतजार था। यही वजह है कि निर्देशक रोहित शेट्टी के इस फिल्म का दर्शकों ने भी बांहें खोलकर थियेटर पर स्वागत किया है। खबरों के मुताबिक फिल्म को कई जगहों पर 100 फीसदी ऑक्यूपेंसी रिपोर्ट दर्ज करवाई है। सूर्यवंशी ने शुक्रवार की सुबह 26 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के साथ शुरूआत की थी वहीं रात में ये आंकड़ा 66 प्रतिशत तक पहुंचा। कई शहरों में रात की ऑक्यूपेंसी 70 प्रतिशत के पार थी वहीं जयपुर में ये आंकड़ा 95 प्रतिशत तक पहुंचा। याद रहे कि सूर्यवंशी पूरे देश में 5000 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज हुई है।
कोरोना लॉकडाउन की वजह से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री बीते करीब 2 साल से बेहाल है। बॉलीवुड इंडस्ट्री की रिवाइवल के लिए सूर्यवंशी जैसी बड़ी फिल्म की काफी जरूरत थी। जहां, साउथ इंडस्ट्री कोरोना लॉकडाउन के बाद मास्टर, क्रैक और वकील साब जैसी बड़ी फिल्मों की वजह से इंडस्ट्री में जान डाल चुकी है। तो बॉलीवुड अभी तक एक बड़ी हिट फिल्म देने के इंतजार में हैं।
30 करोड़ हो सकता है ओपनिंग डे कलैक्शन
इस शानदार रिस्पॉन्स को देखते हुए कयास लग रहे हैं कि अक्षय कुमार और कटरीना कैफ स्टारर ये फिल्म सिल्वर स्क्रीन पर धमाका करने वाली हैं। दावा किया जा रहा है कि ये निर्देशक रोहित शेट्टी के करियर की हाईएस्ट ओपनर फिल्म साबित हो सकती है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का दावा है कि अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की ये फिल्म पहले दिन ही करीब 30 करोड़ रुपये कमा ले जाएगी। सूर्यवंशी को दर्शकों से मिले धांसू रिस्पॉन्स को देखते हुए ट्रेड पंडित इसके ब्लॉकबस्टर होने का दावा कर रहे हैं। अगर ऐसा हुआ तो ये फिल्म हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री में फिर से जान फूंक देगी।
मुंबई, पुणे, भोपाल, जयपुर, चेन्नई सहित कई शहरों में सूर्यवंशी के रात के शो की ऑक्यूपेंसी 80 प्रतिशत से ऊपर रही। पहले दिन सूर्यवंशी ने सिनेमाघरों में 52 फीसदी ऑक्यूपेंसी दर्ज की जो 2019 और 2020 की टॉप फिल्मों की ऑक्यूपेंसी लिस्ट में कई फिल्मों को पछाड़ कर अपना स्थान काफी ऊपर बना चुकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि सूर्यवंशी की कमाई 30 – 32 करोड़ के बीच में हो सकती है। नेशनल चेन की कमाई के आंकड़े आ चुके हैं जो कि लगभग 27 करोड़ के आस पास हैं।
कोरोना लॉकडाउन से पहले 2019-20 की टॉप-5 ओपनिंग डे कलैक्शन वाली फ़िल्में
1. वॉर / War
84 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी
रिलीज़ डेट – 2 अक्टूबर 2019
ओपनिंग कलेक्शन – 53 करोड़
लाईफटाईम कलेक्शन – 319 करोड़
स्टेटस – हिट / HIT
2. भारत / Bharat
82 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी
रिलीज़ डेट – 5 जून 2019
ओपनिंग कलेक्शन – 42 करोड़
लाईफटाईम कलेक्शन – 209 करोड़
स्टेटस – प्लस / Plus
3. मिशन मंगल / Mission Mangal
78 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी
रिलीज़ डेट – 15 अगस्त 2019
ओपनिंग कलेक्शन – 29 करोड़
लाईफटाईम कलेक्शन – 200 करोड़
स्टेटस – सुपरहिट / SUPERHIT
4. केसरी / Kesari
72 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी
रिलीज़ डेट – 21 मार्च 2019
ओपनिंग कलेक्शन – 21 करोड़
लाईफटाईम कलेक्शन – 153 करोड़
स्टेटस – हिट / HIT
5. कबीर सिंह / Kabir Singh
70 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी
रिलीज़ डेट – 21 जून 2019
ओपनिंग कलेक्शन – 20 करोड़
लाईफटाईम कलेक्शन – 278 करोड़
स्टेटस – सुपरहिट / SUPERHIT
रोहित शेट्टी की जी तोड़ मेहनत से संभव हो पायी सूर्यवंशी की थियेटर रिलीज
कोरोना काल में पूरे 19 महीनों तक अधर में लटकी निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ आखिरकार सिनेमाघर में आ गई है। थिएटर तक फिल्म को लाने के लिए निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी ने तकरीबन 2 साल तक का इंतजार किया और फिल्म देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि थिएट्रिकल रिलीज के लिए उनकी इतनी लंबी प्रतीक्षा का फैसला सही था। फिल्म को एकदम नॉर्मल माहौल में रिलीज करवाने के लिए रोहित शेट्टी ने दिन रात एक कर दिए। पहले तो रोहित ने महाराष्ट्र में पूरी क्षमता के साथ सिनेमाघर खुलवाने के लिए काफी मेहनत की। रोहित ने एक के बाद एक अधिकारियों के साथ मीटिंग की और आखिर में उद्धव ठाकरे से मीटिंग कर राज्य में सिनेमाघर खुलवाए। अब रिलीज से एक दिन पहले थिएटर चेन्स के साथ रेवेन्यू शेयरिंग विवाद सुलझाने में भी रोहित शेट्टी ने जी तोड़ मेहनत की है। रिलीज से 1 दिन पहले गुरुवार देर रात रोहित ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि उन्होंने मल्टीप्लेक्स ऑनर्स के साथ रेवेन्यू शेयरिंग विवाद निपटा लिया है। रोहित ने एक फोटो शेयर किया जिस पर एक नोट लिखा था। इस नोट में रोहित ने लिखा, ‘आखिरी लड़ाई जीत गए हैं। सूर्यवंशी भारत के सभी मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन्स सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मेरी ऑडियंस जो कि बेसब्री से इंतजार कर रही थी, अब ऑनलाइन टिकट बुक कर सकती है। आज के दिन का पहला खाना खाने के लिए घर जा रहा हूं। और आखिरकार पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हैप्पी दीवाली।’
टिपिकल रोहित शेट्टी के अंदाज वाली इस फिल्म में उड़ती गाड़ियों, हैरअंगेज ऐक्शन सीन्स, फ्रंट बेंचर्स को पसंद आने वाली कॉमिडी और पुलिस अफसर सूर्यवंशी मतलब अक्षय कुमार के साथ सिंघम उर्फ़ अजय देवगन और सिंबा उर्फ़ रणवीर सिंह के कारनामों को देखने का असली मजा ओटीटी पर मिलना संभव नहीं था। सिंघम और सिंबा की सुपर सफलता के बाद रोहित शेट्टी का पुलिस प्रेम और बढ़ गया, जिसके नतीजे में वे एंटी टेररिजम स्क्वॉड के चीफ सूर्यवंशी के रूप में अक्षय कुमार को लाए। दर्शकों को विजुअल ट्रीट से मालामाल करने के लिए उन्होंने इस फिल्म में सूर्यवंशी के साथ सिंघम और सिंबा को भी लाए हैं।