इस स्वतंत्रता दिवस पर रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ से टकराएगी सनी देओल की ‘गदर 2’
1 min readसाल 2023 की बहुप्रतिक्षित फ़िल्मों में से एक है रणबीर कपूर की फ़िल्म ‘एनिमल’ (Animal)। नए साल की शुरूआत के साथ ही मेकर्स ने फ़िल्म के फ़र्स्ट लुक को रिवील किया था जिसने फ़िल्म के लिए उत्साह डबल कर दिया। फ़र्स्ट लुक के बाद हर किसी को फ़िल्म की रिलीज का इंतजार है। लेकिन आपको बता दें कि बॉक्स ऑफ़िस पर रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ अकेले नहीं बल्कि एक बडी और मचअवेटेड फ़िल्म के साथ रिलीज होगी और वो फ़िल्म है सनी देओल की ‘गदर 2’ (Gadar 2)। यानि रणबीर की एनिमल को सनी देओल की गदर 2 से बॉक्स ऑफ़िस मुकाबला करना होगा।
‘एनिमल’ का ‘गदर 2’ से होगा सीधा मुकाबला
संदीप रेड्डी वांगा द्वारा लिखित और निर्देशित, रणबीर स्टारर ‘एनिमल’ 5 भाषाओं में 11 अगस्त 2023 को बड़े पैमाने पर रिलीज होगी । इस फ़िल्म में रणबीर के साथ रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल भी लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं साल 2023 के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सनी देओल की ‘गदर 2’ भी रिलीज होने जा रही है। साल 2001 में आई ब्लॉकबस्टर हिट ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का सीक्वल ‘गदर 2’ के जहां फ़र्स्ट लुक ने फ़ैंस के बीच गदर मचा दी है वहीं फ़िल्म को लेकर फ़ैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। ऐसे में यदि ‘गदर 2’ ‘एनिमल’ के साथ 2023 के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होती है तो ये एक बड़ा बॉक्स ऑफ़िस मुकाबला होगा।
‘गदर 2’ के 2023 के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज करने के बारे में बताया कि, ‘गदर 2’ 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। एक सूत्र ने मीडिया पोर्टल को बताया, “यह एक ऐसी फिल्म है जो भारतीय होने की भावना का जश्न मनाती है और इसलिए इसकी रिलीज के लिए स्वतंत्रता दिवस से बेहतर कोई पीरियड नहीं है। फ़िलहाल फ़िल्म की एडिटिंग पर काम चल रहा है। जल्द ही मेकर्स फ़िल्म की ऑफ़िशियल रिलीज डेट अनाउंस कर देंगे।”
‘द वैक्सीन वार’ भी कूदी इस भिडंत में
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने जब से अपनी आने वाली फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ का एलान किया है, तभी से ये फिल्म चर्चा में है। इन दिनों फिल्म अपनी शूटिंग को लेकर सुर्खियों में हैं साथ ही फिल्म अपने लीड एक्टर्स को लेकर भी खूब खबरों में है। ‘द वैक्सीन वॉर’ 15 अगस्त 2023, स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी और इसे हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, भोजपुरी, पंजाबी, गुजराती, मराठी और बंगाली सहित 10 से ज्यादा भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म को पल्लवी जोशी ने प्रोड्यूस किया हैं। वह ‘आई एम बुद्धा फाउंडेशन‘ से हैं, जो एक पूरी तरह से इंडिपेंडेंट फिल्म प्रोडक्शन हाउस है।
Sir top 10 oscar movies.
Top 10 flop movies jaise similar topics par bhi prakash daliye.
thank you sir, Koshish karenge…