सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर भी करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू
1 min read
देओल परिवार की ओर से बॉलीवुड में एक और धमाकेदार एंट्री कंफर्म हो गई है। सनी देओल (Sunny Deol) के बड़े बेटे करण देओल (Karan Deol) के बाद अब उनके छोटे बेटे राजवीर देओल (Rajveer Deol) भी फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं। हाल ही में सनी के साथ-साथ बॉबी देओल (Bobby Deol) और खुद अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) ने भी अपने पोते की फिल्मों में एंट्री का ऐलान किया है। उन्होंने राजवीर की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। इसके साथ ही धर्मेंद्र ने राजवीर के लिए फैंस से एक खास अपील भी की है।
धर्मेंद्र ने अपने पोते राजवीर देओल की कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने इंस्टाग्राम एकाउंट पर लिखा- ‘सिनेमा की दुनिया में इंट्रोड्यूस कर रहा हूं मेरे पोते राजवीर देओल को, अवनीश बडजात्या की डायरेक्टोरियल डेब्यू के साथ। आप सभी से निवेदन है कि दोनों बच्चों को वही प्यार और स्नेह दें जो आपने मुझे दिया है। गुड लक और भगवान आपको आशीर्वाद दें’।
Introducing my grandson #RajveerDeol to the world of cinema along with #Avnishbarjatya directorial debut. I humbly request you all to shower the same love and affection on both the kids as you have on me. Good luck and Godbless✨❤️#Rajshrifilms #barjatyas #Deols #RajveerDeol pic.twitter.com/59Yi21t8pR
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) March 31, 2021
राजवीर के चाचा यानी अभिनेता बॉबी देओल ने भी अपने भतीजे के डेब्यू को लेकर सोशल मीडिया पर ऐलान किया है। उन्होंने लिखा- ‘अपने सपने को पूरा करने के रास्ते पर…राजश्री प्रोडक्शन ने गर्व से ऐलान किया है राजवीर देओल और अवनीश बड़जात्या का एक कमिंग-ऑफ-एज लवस्टोरी के लिए। एक खूबसूरत जर्नी इंतजार कर रही है’। इसके अलावा सनी देओल ने भी अपने बेटे के लिए कुछ ऐसा ही पोस्ट साझा किया है। राजवीर देओल के बड़े भाई करण देओल ने लिखा, ‘सिनेमा की दुनिया में एक अद्भुत यात्रा की शुरुआत! ऑल द बेस्ट भाई राजवीर देओल, आपकी की सफलता की कामना करता हूँ…फिल्मों में आपका स्वागत है…मैं तुमसे प्यार करता हूँ और इसे अपना सब कुछ देना।’
राजवीर देओल से पहले सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल की बॉलीवुड में एंट्री हो चुकी है। करण देओल ने साल 2019 में रिलीज हुई अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ (Pal Pal Dil ke Paas) से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म को खुद सनी देओल ने ही डायरेक्ट किया था। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई थी। अब सनी देओल अपने दूसरे बेटे के बॉलीवुड लॉन्चिंग की तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म को राजश्री प्रोडक्शन्स के तहत बनाने की तैयारी है। फिल्म के साथ राजवीर देओल के साथ निर्माता-निर्देशक सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) का बेटा अवनीश बड़जात्या भी फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाला है। ऐसे में सभी की नजरें उन पर टिकी हुईं हैं।