सुपर सोल्जर बने जॉन अब्राहम की ‘अटैक’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज
1 min readजॉन अब्राहम, जैकलीन फर्नांडिज और रकुलप्रीत सिंह की आगामी फिल्म अटैक (Attack) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में जॉन अब्राहम भारत के पहले सुपर सोल्जर के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो आतंकवादियों से लोहा लेते हुए नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में जॉन अब्राहम शानदार एक्शन करते हुए नजर आने वाले हैं। जॉन अब्राहम की ये फिल्म कई पार्ट में रिलीज होने वाली है।
सुपर सोल्जर के किरदार में दिखेंगे जॉन
एक मिनट 38 सेकंड के ट्रेलर में दिखाया कि जॉन को कैसे टेक्नोलॉजी और आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस के जरिए एक सुपर सोल्जर बनाया जाता है। वो संसद भवन के अंदर आतंकियों से मुकाबला करते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में वे भारत के पहले सुपर सोल्जर के रोल में नजर आ रहे हैं, जो आतंकवादियों का सफाया करते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं ट्रेलर में जॉन जबरदस्त एक्शन करते हुए भी रहे हैं। आपको जानकर हैरानी हो कि उनकी ये फिल्म कई पार्ट में रिलीज होने वाली है। ट्रेलर में जॉन और जैकलीन के कुछ रोमांटिक सीन्स भी देखने मिले। हालांकि, ट्रेलर में ये भी दिखाया कि जैकलीन के साथ हुए एक हादसे से उनकी जिंदगी कैसे बदल जाती है। फिल्म में रकुल प्रीत सिंह खुफिया एजेंसी की ऑफिसर के रोल में हैं। इसके अलावा फिल्म में प्रकाश राज भी हैं।
वीएफएक्स का जबरदस्त इस्तेमाल
अटैक के ट्रेलर को देखकर लगता है कि इसमें वीएफएक्स (VFX) का जबरदस्त तरीके से इस्तेमाल किया गया है। जॉन की इस फिल्म को लक्ष्य राज आनंद ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को जॉन ने ही प्रोड्यूसर भी किया है। ये फिल्म इसी साल 1 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। आपको बता दें कि ट्रेलर देखकर फैन्स सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- आखिरकार जॉन अब्राहम धमाके के साथ वापसी कर रहे हैं। एक अन्य ने लिखा- ट्रेलर तो एकदम फायर है बॉस। एक ने लिखा- ट्रेलर बहुत शानदार है, ये फिल्म इस साल की ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली है। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- इसके एक्शन सीन्स बॉलीवुड को एक अलग लेवल पर ले जाएंगे।
कैप्टन अमेरिका की याद दिला रहा है जॉन का लुक
अटैक फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने लिखा है कि जॉन अब्राहम फिल्म कैप्टन अमेरिका की याद दिला रहे हैं। मार्वल की फिल्म कैप्टन अमेरिका में भी स्टीव रॉजर्स को तकनीक के जरिए एक सुपर सोल्जर बनाया गया था। फिल्म की कहानी हाईजैक पर आधारित है। अटैक फिल्म के ट्रेलर से पता चलता है कि फिल्म में वीएफएक्स का काफी इस्तेमाल किया गया है। ऐसे में ये फिल्म एक विजुअल ट्रीट हो सकती है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो जॉन अब्राहम के पास फिलहाल कई प्रोजेक्ट्स हैं। जॉन अब्राहम अटैक के बाद तेहरान (Tehran) फिल्म में नजर आएंगे। इसके अलावा जॉन, दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के साथ पठान (Pathaan) में भी काम करेंगे।