22/11/2024

नई वेब सीरीज ‘ताली’ में किन्नर बनेंगी सुष्मिता सेन

1 min read

मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ‘आर्या’ वेबसीरीज की जबरदस्त सफलता के बाद एक बार फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाका करने के लिए तैयार हैं। एक्ट्रेस की अपकमिंग वेबसीरीज का सुपर इंटेंस लुक देख आप भी हैरान रह जाएंगे। सीरीज का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है, ट्रांसजेंडर के किरदार में एक्ट्रेस एक बार फिर दर्शकों को अपने अभिनय क्षमता का लोहा मनवाने वाली हैं। साड़ी पहने, माथे पर बड़ी सी मैहरून कलर की बिंदी लगाए सुष्मिता का लुक इतना जबरदस्त है कि फैंस तारीफ करते हुए अभी से सीरीज का इंतजार करने लगे हैं।

ताली- बजाऊंगी नहीं, बजवाऊंगी

सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पर अपनी अपकमिंग वेब सीरीज का फर्स्ट लुक शेयर कर दिया है। इस सीरीज में अपने किरदार की झलक दिखाते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा ‘ ताली- बजाऊंगी नहीं, बजवाऊंगी ! फर्स्ट लुक श्री गौरी शिंदे सावंत के रुप में। इस खूबसूरत इंसान को पोट्रे करने और उनकी कहानी को दुनिया के सामने लाने का सौभाग्य पाने से अधिक मेरे लिए कुछ गौरवशाली और आभारी नहीं है’। यहां लाइफ है और सभी लोगों को सम्मान के साथ जीने का अधिकार है। आई लव यू गायज’।

गौरी सावंत की बायोपिक

बताया जा रहा है कि जब ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता गौरी सावंत की बायोपिक को लेकर सुष्मिता को अप्रोच किया गया तो उन्हें इसकी स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई और उन्होंने तुरंत इसे करने के लिए हामी भर दी। उन्हें गौरी का किरदार बेहद पसंद आया है। ताली में कुल 6 एपिसोड होंगे, जिसमें गौरी की लाइफ की हर पहलू को बेहद बारिकी के साथ दिखाया जाएगा और दर्शकों को बताया जाएगा कि आखिर किस तरह गौरी सावंत भारत की पहली ट्रांसजेंडर मां बनीं। बता दें कि गौरी सावंत, सखी चार चौघी ट्रस्ट की संस्थापक और निदेशक हैं, जो सुरक्षित सेक्स को बढ़ावा देती है और ट्रांसजेंडरों को परामर्श प्रदान करती है। 

वेबसीरीज पर काम शुरू हो चुका है। वेबसीरीज के निर्देशन का कार्यभार मराठी फिल्ममेकर रवि जाधव करेंगे जबकि इसका निर्माण ग्लोबल स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट और मीडिया सॉल्यूशंस के बैनर तले अर्जुन सिंग बारान और कार्तिक डी निशंदर करेंगे।

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole