अक्षय कुमार की ‘मिशन रानीगंज’ का टीजर रिलीज
1 min read
अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ का टीजर रिलीज हो चुका है। ये फिल्म 1989 में रानीगंज कोलफील्ड्स में फंसे 65 माइनर्स के रेस्क्यू ऑपरेशन पर आधारित है। फिल्म में अक्षय कुमार इंजीनियर जसवंत सिंह गिल का किरदार निभा रहे हैं। ये फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। टीनू सुरेश देसाई फिल्म के डायरेक्टर हैं।
Table of Contents
‘मिशन रानीगंज’ की असली कहानी
‘मिशन रानीगंज’ 34 साल पहले हुई एक सच्ची घटना पर आधारित है। माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल ने 1989 में पश्चिम बंगाल में रानीगंज कोयले की खान में फंसे 65 मजदूरों को बाहर निकालकर उनकी जान बचाई थी। तब जसवंत सिंह की तैनाती वहीं थी। करीब 104 फीट गहरी रानीगंज की कोयले की खान में उस दिन करीब 232 मजदूर काम कर रहे थे। कहा जाता है कि रात में अचानक से खदान में पानी का रिसाव शुरू हो गया। जैसे-तैसे ट्रॉली की मदद से 161 मजदूरों को तो कोयले की खान से बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया था लेकिन बाकी मजदूर अंदर ही फंसे रहे लेकिन जसवंत सिंह गिल ने उन्हें निकालने के लिए जी जान लगा दी। उन्होंने फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए विशेष तरह का कैप्सूल बनाया। इसकी मदद से मजदूरों को बाहर लाया जा सका और उनकी जान बच गई थी। इसके बाद से ही जसवंत सिंह गिल को ‘कैप्सूल गिल’ के नाम से पुकारा जाने लगा था।
6 अक्टूबर को रिलीज होगी ‘मिशन रानीगंज’
वाशु भगनानी प्रेजेंट्स पूजा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की ‘मिशन रानीगंज’ को वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर ने बनाया है। फिल्म को टीनू सुरेश देसाई डायरेक्ट किया है। देश-दुनिया को हिलाकर रख देने वाला ये कोल माइन एक्सीडेंट और जसवंत सिंह गिल की अगुवाई में रेस्क्यू टीम की कोशिशों से बनी यह फिल्म 6 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। टीजर में अक्षय कुमार कॉटन शर्ट के साथ ग्लासेस और पगड़ी लगाए नजर आ रहे हैं। अक्षय करीब 4 सालों बाद एक बार फिर कोई दिख किरदार निभा रहे हैं। इससे पहले अक्षय कुमार ने 2019 में आई फिल्म ‘केसरी’ में भी एक सिख का रोल प्ले किया था। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, रवि किशन और दिब्येंदु भट्टाचार्य भी नजर आएंगे।
कई बार बदला फिल्म का नाम
अक्षय कुमार की ‘मिशन रानीगंज’ का नाम कई बार बदलने के बाद रखा गया है। सबसे पहले फिल्म का नाम ‘कैप्सूल गिल’ रखा गया, जिसे बाद में बदलकर ‘द ग्रेट इंडियन एस्केप’ कर दिया गया हालांकि, कुछ समय बाद फिर से फिल्म का नाम बदला गया और इस बार ‘द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ रख दिया गया लेकिन कुछ समय बाद ये नाम भी मेकर्स को पसंद नहीं आया और आखिरकार ‘मिशन रानीगंज नाम फाइनल तौर पर चुना गया। इस फिल्म की रिलीज डेट और नए नाम के साथ मोशन पोस्टर भी रिलीज हो चुका है। पोस्टर में अक्षय कुमार जसवंत सिंह गिल के गेटअप में काफी इंप्रेसिव दिख रहे हैं।
देखें ‘मिशन रानीगंज’ का दमदार टीजर
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर भी फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ का टीजर शेयर किया। टीजर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 1989 ने एक व्यक्ति ने गजब की हिम्मत दिखाई और कई जिंदगियां बचा लीं। भारत के असली हीरो की ये कहानी जरूर देखें! फिल्म के टीजर में अक्षय कुमार माइनिंग करते हुए लोगों को बचाने की कोशिश में लगे हुए दिख रहे हैं। अचानक से तेज बारिश होने की वजह से ये लोग काल माइन में फंस जाते हैं। ज्यादातर लोगों को लगता है कि ये सभी लोग जिंदा नहीं बचे होंगे। इसी बीच इंजीनियर जसवंत सिंह माइन में फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए आगे आते हैं। जसवंत सिंह का मानना है कि इन 65 लोगों में से अगर कोई एक भी जिंदा हो तो उसे बचाने की कोशिश की जानी चाहिए।
संदर्भ स्रोत
कोयला खदान-फंसी 220 जान, विवाद में अक्षय की जिस फिल्म का बदला नाम