04/04/2025

विकी कौशल की ‘सैम बहादुर’ का शानदार टीजर रिलीज

विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ का टीजर आउट हो गया है। ये फिल्म देश के पहले फील्ड मार्शल ‘सैम मानेकशॉ’ की जीवनी पर आधारित है, जिन्होंने 1971 के युद्ध में भारतीय सेना का नेतृत्व किया था। सैम मानेकशॉ को सैम बहादुर के नाम से भी जाना जाता है। विक्की कौशल इस फिल्म में ‘सैम बहादुर’ का किरदार निभाते नजर आएंगे। टीजर में उनका जबरदस्त लुक और पावरफुल डायलॉग डिलिवरी देखने को मिली। इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख भी दिखेंगे। इस फिल्म में फातिमा सना शेख पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में दिख रही हैं। टीजर में दमदार डायलॉग्स ने अभी से लोगों का दिल जीतना शुरू कर दिया है। फिल्म की डायरेक्टर महान गीतकार गुलजार साहब की बेटी मेघना गुलजार हैं जिन्होंने ‘तलवार’, ‘राजी’, ‘छपाक’ जैसी फिल्में बनाई हैं। रॉनी स्‍क्रूवाला के बैनर तहत ‘सैम बहादुर’ 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आजकल बॉलीवुड में बायोपिक फिल्में बनाने का सिलसिला चल रहा है। ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा पर्फॉर्म भी करती हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ‘सैम बहादुर’ पर्दे पर क्या कमाल करती है।

टीज़र की शुरुआत में विक्की कहते हैं, एक सोल्जर के लिए उसकी जान से ज्यादा कीमती होती है उसकी इज्जत, उसकी वर्दी, और एक सोल्जर अपनी वर्दी की इज्जत के लिए अपनी जान भी दे सकता है। एक सीन में इंदिरा गांधी , सैम से कहती हैं, सोल्जर्स की ड्यूटी है अपने देश के लिए जान देना। इस पर सैम बहादुर कहते हैं, सोल्जर्स की ड्यूटी है देश के लिए दुश्मन की जान लेना।

देखें ‘सैम बहादुर’ का टीजर

‘एनिमल’ से क्लेश करेगी ‘सैम बहादुर’ 

यहाँ आपको बता दें कि सैम बहादुर के साथ बॉलीवुड की एक और बड़ी फिल्म ‘एनिमल’ भी रिलीज हो रही है। ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना नजर आएंगे। इसके डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा हैं। सैम बहादुर आर्मी चीफ रह चुके सैम मानेकशॉ की बायोपिक है। दोनों फिल्में 1 दिसंबर को आपस में टकराएंगी। सैम बहादुर की रिलीज के एक हफ्ते बाद 8 दिसंबर को विकी कौशल की पत्नी ‘कटरीना कैफ’ की फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ भी रिलीज होगी। इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। मैरी क्रिसमस का डायरेक्शन श्रीराम राघवन ने किया है जो बेहतरीन थ्रिलर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं।

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole