21/09/2024

भारतीय सेना के प्रथम फील्ड मार्शल ‘मानेकशॉ’ की बायोपिक का नाम होगा ‘सैमबहादुर’

1 min read

भारतीय सेना के पूर्व सेनाध्यक्ष एवं प्रथम फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ (San Manekshaw) की जयंती पर फिल्म निर्देशक मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) ने एलान किया कि मानेकशॉ पर आधारित उनकी आगामी बायोपिक का नाम ‘‘सैमबहादुर’’ (Sam) होगा। रोनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन वाली इस फिल्म में युद्ध नायक की भूमिका विक्की कौशल (Vicky Kaushal) निभाएंगे।

मानेकशॉ 1971 में भारतीय सेना के प्रमुख थे जब भारत ने पाकिस्तान से बांग्लादेश की आजादी का युद्ध लड़ा था। गुलजार और स्क्रूवाला की कंपनी आरएसवीपी (RSVP) ने मानेकशॉ की 107वीं जयंती के मौके पर फिल्म के नाम का खुलासा किया। निर्देशक ने कहा कि वह मानेकशॉ की कहानी को पर्दे पर उतारने के लिए गर्व महसूस करती हैं। मेघना गुलजार ने एक बयान में कहा, ‘‘वह एक सिपाही के सिपाही थे। सैम बहादुर जैसी शख्सियत अब नहीं बनती। फील्ड मार्शल की जयंती के मौके पर उनकी कहानी को नाम मिल गया है। मैं बहुत खुश हूं।’’

रोनी स्क्रूवाला ने कहा कि उनकी टीम इस फिल्म पर दर्शकों की प्रतिक्रिया को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘एक महान व्यक्ति का आज जन्म हुआ था और हम उनकी याद और विरासत को सम्मान देने के लिए हर वो चीज करने की उम्मीद करते हैं जो हम कर सकते हैं।’’ 2017 में आयी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘राजी’ (Raazi) के बाद गुलजार और विक्की कौशल दूसरी बार साथ में काम कर रहे हैं।

अभिनेता ने कहा, ‘‘मैंने अपने माता-पिता से हमेशा सैम बहादुर की कहानियां सुनी। मेरे माता-पिता पंजाब के रहने वाले हैं और उन्होंने 1971 का युद्ध देखा था लेकिन जब मैंने पटकथा पढी तो मैं पूरी तरह से यादों में बह गया।’’ भवानी अय्यर ने इस फिल्म की पटकथा लिखी है जबकि इसके संवाद ‘‘बधाई हो’ (Badhaai Ho) के लेखक शांतनु श्रीवास्तव ने लिखे हैं।

 

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole