5 भाषाओं में रिलीज ‘आदिपुरुष’ के गाने ‘राम सिया राम’ ने जीता दर्शकों का दिल
1 min readतानाजी जैसी हिट देने वाले निर्देशक ओम राउत (Om Raut) की फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) को रिलीज होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म के प्रमोशन का सिलसिला चल रहा है। कुछ दिन पहले फिल्म का पहला गाना ‘जय श्री राम’ (Jai Shree Ram) रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने खासा पसंद किया था। अब इस कड़ी में मेकर्स ने फिल्म का दूसरा गाना ‘राम सिया राम’ (Ram Siya Ram) रिलीज कर दिया है। गाने को लेकर फैंस की अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. इससे पहले मेकर्स ने अरिजीत की आवाज में ‘जय श्री राम’ रिलीज किया गया।
पांच भाषाओं में रिलीज हुआ ‘राम सिया राम’
टी सीरीज की ओर से यूट्यूब पर इस गाने को रिलीज किया गया है। गाने के साथ लिखा गया है, ‘राम से रूठे, राम से माने, राम सिया राम, सियाराम, जय जय राम’। गाने को देखने के लिए सुबह से ही फैंस के बीच उत्सकुता नजर आ रही थी। जैसे ही गाना रिलीज हुआ फैंस ने कमेंट बॉक्स में ‘जय श्री राम’ लिखना शुरू कर दिया। गाने का संगीत भी सचेत और परम्परा ने ही दिया है। हाल ही में फिल्म के दूसरे गाने ‘राम सिया राम’ (Ram Siya Ram) की छोटी सी झलक दिखाई थी। सॉन्ग में राघव बने प्रभास और जानकी बनीं कृति की इमोशनल लव स्टोरी दिखाई गई है। यह गाना दोनों के मिलने से बिछड़ने और फिर से मिलने तक की पूरी कहानी को दिखाता है। सॉन्ग को हिंदी सहित पांच भाषाओं में रिलीज किया गया है। सॉन्ग को सचेत-परंपरा की जोड़ी ने म्यूजिक दिया है, जबकि मनोज शुक्ला ने गीत लिखे हैं। यह गाना हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया है।
16 जून को रिलीज होगी आदिपुरुष
ओम राउत की यह पैन इंडिया फिल्म ‘आदिपुरुष’ 16 जून 2023 को रिलीज होगी। फिल्म में प्रभास और कृति के अलावा सैफ अली खान और देवदत्त नागे का अभिनय भी देखने को मिलेगा। सैफ को दर्शक लंकेश का किरदार निभाते हुए देखेंगे। वहीं, देवदत नागे, भगवान हनुमान की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म 600 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी है और इसे लेकर मेकर्स को उम्मीदें हैं।