बॉक्स ऑफ़िस पर आया ‘पठान’ का तूफ़ान
1 min read
‘पठान’ (Pathaan) की रिलीज से पहले ही शाहरुख खान के फैंस के बीच फिल्म को लेकर अच्छा खासा बज बना हुआ था। पूरे देश में विरोध होने के बावजूद फिल्म को देखने के लिए लोगों के दिलों में भरपूर उत्साह था, जिसका फायदा ‘पठान’ को बॉक्स ऑफिस की शानदार कमाई के रूप में मिल रहा है। 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई शाहरुख खान की इस फिल्म की तरफ लोगों की जबरदस्त दीवानगी देखने को मिल रही है, जिसकी बदौलत फिल्म लगातार तीसरे दिन भी ताबड़तोड़ कमाई करने में सफल रही है। फिल्म ने पहले दो दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 127.50 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है। जहां ‘पठान’ ने पहले दिन 57 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं दूसरे दिन 70.5 करोड़ रुपये की धमाकेदार कलेक्शन किया था। तीसरे दिन के शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से ‘पठान’ ने शुक्रवार को करीब 34.50 करोड़ रुपये कमाए हैं, जिसे मिलाकर फिल्म का कुल कलेक्शन अब 162 करोड़ रुपये हो गया है। ‘पठान’ देश में ही नहीं विदेश में भी धमाकेदार कमाई कर रही है। इस फिल्म ने पहले ही दिन सभी भारतीय फिल्मों के पीछे छोड़ते हुए 10 रिकॉर्ड अपने नाम किए थे, जिनमें सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी शामिल था। दुनियाभर में तो फिल्म 300 करोड़ रुपये का कलेक्शन पार कर चुकी है और अभी तो वीकेंड भी बाकी है मेरे दोस्त। बहुत आराम से ‘पठान’ बॉलीवुड की 400 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म बन सकती है।
भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर बनी ‘पठान’
‘पठान’ में शाहरुख खान के साथ जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा जैसे एक्टर्स ने काम किया है। इसके अलावा फिल्म में सलमान खान भी कैमियो करते नज़र आते हैं। ‘पठान’ को ‘बैंग बैंग’ (Bang Bang) और ‘वॉर’ (War) फेम सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है।