अक्षय कुमार की टॉप-10 फ़िल्में
1 min readअक्षय कुमार की टॉप-10 फ़िल्में / Top 10 Films of Akshay Kumar
अक्षय कुमार (Akhay Kumar) बॉलीवुड के बहुआयामी (वर्सेटाइल) अभिनेताओं में से एक हैं। बॉलीवुड में अक्षय कुमार को अक्की, ‘खिलाड़ी कुमार’, ‘कॉमेडी किंग’ के नाम से भी जाना जाता है। अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरिओम भाटिया है, एक फिल्म अभिनेता होने के साथ साथ वे निर्माता और मार्शल आर्टस में भी पारंगत हैं। अक्षय कुमार हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय से काम कर रहे हैं और अपने अनुशासित स्वभाव और दिनचर्या के लिए भी जाने जाते हैं। ‘खिलाडि़यों के खिलाड़ी’ नाम से मशहूर अक्षय अपनी फिल्मों में ज्यादातर स्टंट स्वयं ही करते हैं। मुख्य अभिनेता के तौर पर अक्षय कुमार के करियर की शुरुआत ‘सौगंध’ (1991) से हुई। इसके पहले भी मार्शल आर्टस के प्रशिक्षक के रोल में उन्हें महेश भट्ट की ‘आज’ में मौका मिला लेकिन उसमें उनकी बिना श्रेय वाली भूमिका थी। शुरुआती दौर में उनकी फिल्मों को खास प्रतिक्रिया नहीं मिली लेकिन उनकी खिलाड़ी सीरीज की फिल्मों ने उन्हें बाॅलीवुड का ‘खिलाड़ी कुमार’ बना दिया। अक्षय कुमार की साल भर में 3-4 फिल्में रिलीज हो जाती हैं और उनमें से ज्यादातर फिल्में दर्शकों को पसंद भी आती हैं लेकिन यहाँ हम आपको केवल पसंद आने वाली फिल्मों के बारे में नहीं, बल्कि ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अक्षय कुमार की सर्वश्रेष्ठ फिल्में माना जाता है। 2002 में अक्षय को पहला फ़िल्मफेयर पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ खलनायक फ़िल्म अजनबी (2001) में अभिनय के लिए दिया गया। अक्षय कुमार को फ़िल्म ‘रुस्तम’ (Rustom) के लिए 2016 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है। अक्षय कुमार का नाम विश्व के सबसे अधिक कमाई करने वाले अभिनेताओं में शामिल है। यहाँ हम दर्शक और समीक्षकों की पसंद के अनुसार अक्षय कुमार की टॉप-10 फ़िल्मों के बारे में बता रहे हैं।
10. नमस्ते लंदन / Namastey London (2007)
शैली– कॉमेडी-ड्रामा-रोमांस निर्देशक– विपुल अमृतलाल शाह
मुख्य कलाकार- अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ़, ऋषि कपूर आदि
विशेष नोट- फिल्म मूल रूप से अक्षय कुमार के एक दोस्त के जीवन की सच्ची कहानी पर आधारित है। यह फ़िल्म रिलीज़ के बाद बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और अक्षय कुमार को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए फ़िल्मफेयर में नामांकन भी मिला। इस फ़िल्म की तुलना मनोज कुमार की क्लासिक फ़िल्म ‘पूरब और पश्चिम’ से की जाती है। इसे अक्षय कुमार की सर्वश्रेष्ठ रोमांटिक फिल्म भी माना जाता है। कैटरीना कैफ की सबसे अच्छा अभिनय इस फिल्म में देखा जा सकता है।
9. खिलाड़ी / Khiladi (1992)
शैली– एक्शन-थ्रिलर निर्देशक– अब्बास-मस्तान
मुख्य कलाकार– अक्षय कुमार, आयशा जुल्का, दीपक तिजोरी आदि
विशेष टिप्पणी- अक्षय कुमार की पहली सफल फिल्म जिसे बॉक्स ऑफिस पर “सुपरहिट” घोषित किया गया था। कहानी का मूल आधार 1975 की ऋषि कपूर और नीतू सिंह अभिनीत फिल्म ‘खेल खेल में’ जैसा है। इस फिल्म से “खिलाड़ी” नाम वाली अक्षय कुमार की फिल्मों की श्रृंखला शुरू हुई जिसमें मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी (1994), सबसे बड़ा खिलाड़ी (1995), खिलाड़ियों का खिलाड़ी (1996), मिस्टर एंड मिसेज़ खिलाड़ी (1997), इन्टरनेशनल खिलाड़ी (1999), खिलाड़ी 420 (2000) और खिलाड़ी 786 (2012) शामिल हैं।
8. भूल भूलैया / Bhool Bhulaiyaa (2007)
शैली– हॉरर-कॉमेडी निर्देशक– प्रियदर्शन
मुख्य कलाकार– अक्षय कुमार, विद्या बालन, शाहनी आहूजा, अमीषा पटेल, परेश रावल आदि
विशेष नोट- कॉमेडी से भरी यह हॉरर फ़िल्म ‘मणिचित्राथजु’ (Manichitrathazhu) मलयालम भाषा की रीमेक हैै। इसमें अक्षय कुमार और परेश रावल की बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और विद्या बालन का शानदार अभिनय के साथ संगीतकार प्रीतम का बेहतरीन संगीत फ़िल्म को दर्शनीय बनाता है। भूल भूलैया साल की बड़ी हिट फ़िल्मों से एक थी। इसके अगले भाग भूल भूलैया-2 में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी नज़र आयेंगे। आज ये फिल्म एक क्लासिक मानी जाती है।
7. आंखें / Aankhen (2002)
शैली– क्राइम-ड्रामा-थ्रिलर निर्देशक– विपुल अमृतलाल शाह
मुख्य कलाकार– अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, परेश रावल, अर्जुन रामपाल, सुष्मिता सेन आदि
विशेष नोट- इस फिल्म की कहानी एक गुजराती उपन्यास पर आधारित है। एक पूर्व बैंक अधिकारी अपने साथ हुए अपमान का बदला लेने के लिये तीन अन्धे लोगों की मदद से अपने ही बैंक को लूटने की कोशिश करता है। फ़िल्म में अमिताभ और अक्षय के आपसी सीन बेहतरीन बन पड़े हैं। फ़िल्म में बैंक लूटने वाले और ट्रेनिंग वाले सीन हाईलाइट हैं और गाने भी मनोरंजक हैं।
6. अजनबी / Ajnabee (2001)
शैली– क्राइम-थ्रिलर निर्देशक- अब्बास-मस्तान
मुख्य कलाकार– अक्षय कुमार, बॉबी देयोल, करीना कपूर, बिपाशा बसु आदि
5. पैड मैन / Pad Man (2017)
शैली- बायोपिक-कॉमेडी-ड्रामा निर्देशक- आर. बाल्की
मुख्य कलाकार– अक्षय कुमार, राधिका आप्टे, सोनम कपूर आदि
विशेष नोट- यह फिल्म अरुणाचलम मुरुगनथम की वास्तविक जीवन की कहानी से प्रेरित है, जिन्होंने कम लागत वाले सैनिटरी पैड बनाने की मशीन का आविष्कार किया था। मुरुगनानथम ने एक ऐसी मशीन का निर्माण किया था जो सैनिटरी नैपकिन्स सस्ते दाम में उत्पादित करती थी। उनको इस आविष्कार के लिए पदमश्री से भी नवाजा गया था। 66वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार में पैड मैन को सर्वश्रेष्ठ सोशल मूवी के पुरस्कार से नवाजा गया।
4. स्पेशल 26 / Special 26 (2013)
शैली– क्राइम-ड्रामा-थ्रिलर निर्देशक- नीरज पांडे
मुख्य कलाकार– अक्षय कुमार, अनुपम खेर, मनोज बाजपेयी, काजल अग्रवाल, जिम्मी शेरगिल आदि
विशेष नोट- फिल्म 1987 के ओपेरा हाउस के डकैती से प्रेरित है, जहां केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) अधिकारियों के रूप में एक समूह ने मुंबई के जौहरी पर एक आयकर छापे को अंजाम दिया। इसे 2013 की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक माना गया था। इस फिल्म को तमिल में 2018 में ‘थाना सेरधा कूट्टम’ के रूप में रीमेक किया गया।
3. बेबी / Baby (2015)
शैली– एक्शन-थ्रिलर निर्देशक- नीरज पांडे
मुख्य कलाकार– अक्षय कुमार, राणा दुग्गूबाती, डैनी, तापसी पन्नू, अनुपम खेर आदि
विशेष नोट- बेबी नाम के गुप्त एजेंटों की इकाई है जो कि भारत सरकार के लिए काम करती है। यह फ़िल्म अक्षय कुमार के बेहतरीन अभिनय और नीरज पांडे के बेहतरीन निर्देशन के लिए जानी जाती है। फ़िल्म में जब थ्रिल शुरू होता है तो आप अपनी सीट पकड़ कर बैठ जायेंगे और फ़िल्म खत्म होने के बाद ही उठेंगे। इस फ़िल्म का स्पिनऑफ़ भी ‘नाम शबाना’ नाम से बना था जिसमें तापसी पन्नू ने मुख्य भूमिका निभाई।
2. एयरलिफ़्ट / Airlift (2016)
शैली– हिस्टोरिकल ड्रामा निर्देशक- राजा कृष्ण मेनन
मुख्य कलाकार- अक्षय कुमार, निमरत कौर, इनामुलहक, अवतार गिल आदि
विशेष नोट- एयरलिफ़्ट की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। एयरलिफ़्ट 1990 के गल्फ वॉर को दिखाती है, जब कुवैत से 1,70,000 हिंदुस्तानियों को वहाँ से बचाकर देश की धरती पर लाया गया था। यह भारत के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि थी। यह फिल्म 2016 के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के इंडियन पैनोरमा सेक्शन में प्रदर्शित की गई है। इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है।
1. हेरा फेरी / Hera Pheri (2000)
शैली– कॉमेडी-ड्रामा निर्देशक- प्रियदर्शन
मुख्य कलाकार– अक्षय कुमार, परेश रावल, सुनील शेट्टी, तब्बू, ओमपुरी, गुलशन ग्रोवर आदि
विशेष नोट- हेरा फेरी एक जबरदस्त कॉमेडी है और वर्षों से लोगों की पहली पसंद बनी हुई है, हमने भी इसे अक्षय कुमार की फिल्मों में सर्वश्रेष्ठ फिल्म माना है क्योंकि इसे ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ द्वारा आयोजित एक ऑनलाइन पोल में सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बॉलीवुड कॉमेडी फिल्म के रूप में चुना गया था। हेरा फेरी को अपने दौर की एक ट्रेंड सेटर फिल्म कहा जा सकता है। प्रियदर्शन की इस फिल्म के बाद फिल्मकारों को जैसे कॉमेडी फिल्म बनाने का कोई नुस्खा मिल गया। खुद प्रियदर्शन इस फिल्म के बाद इसी शैली की कई फिल्में बनायीं। फिल्म का हास्य नौसिखए लोगों द्वारा किडनैपिंग का एक अधकचरा प्लान बनाकर पैसे कमाने की मानसिकता से उपजता है।
अक्षय कुमार की अन्य महत्वपूर्ण फ़िल्में
खिलाड़ियों का खिलाड़ी, सरफिरा, खाकी, रुस्तम, वेलकम, ओएमजी: ओह माय गॉड, केसरी, धड़कन, 2.0, संघर्ष, मोहरा, ऐतराज़, जॉली एलएलबी-2, होलीडे, गब्बर इज बैक, टॉयलेट:एक प्रेम कथा, गुड न्यूज़, हाउसफुल 2, सिंह इज किंग, भागम भाग, सबसे बड़ा खिलाड़ी, मैं खिलाड़ी तू अनाडी, वक्त, गरम मसाला, फिर हेरा फेरी, आवारा पागल दीवाना, जानवर, मि. एंड मिसेज खिलाड़ी, मुझसे शादी करोगी, गोल्ड, हमको दीवाना कर गये, अंदाज़, ओएमजी-2, खेल खेल में । {अपडेट दिनांक:- 9 सितंबर 2024}