गोविन्दा की टॉप-10 फ़िल्में
1 min readगोविन्दा की टॉप-10 फ़िल्में / Top 10 Films of Govinda
बॉलीवुड में एक समय हीरो नं.1 कहे जाने वाले गोविन्दा (Govinda) ने डेब्यू फिल्म से ही दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ दी थी। महाराष्ट्र के विरार में 21 दिसंबर 1963 को जन्मे गोविंदा का पूरा नाम गोविंद अरुन आहुजा था, लेकिन फिल्मों में आने के बाद उन्हें गोविंदा के नाम से जाना गया। गोविंदा के पिता अरुण आहुजा अभिनेता थे, जबकि मां निर्मला देवी एक संगीतकार थीं। गोविंदा को पहली फिल्म इल्जाम (Ilzam) के जरिए लांच किया गया। 1986 में रिलीज हुई यह फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई और यहीं से गोविंदा के सुपरस्टार बनने की कहानी शुरू हो गई। करियर के पहले साल ही गोविंदा की 5 फिल्में पर्दे पर आईं और गोविंदा स्टार बन गए। गोविंदा इतने बड़ स्टार बन गए कि उनके पास एक समय पर 70 फिल्में थीं। डेट्स न होने की वजह से उन्हें कई फिल्में छोड़नी पड़ीं। दर्शकों की पसंद के अनुसार आईये जानते हैं उनके करियर की टॉप-10 फ़िल्मों के बारे में।
10. आंखें / Aankhen (1993)
शैली– एक्शन-कॉमेडी निर्देशक– डेविड धवन
मुख्य कलाकार- गोविन्दा, चंकी पांडे, राज बब्बर आदि
विशेष नोट- डेविड धवन द्वारा निर्देशित 1993 में बनी हिन्दी भाषा की एक्शन कॉमेडी फिल्म है। इसमें गोविन्दा दोहरी भूमिका में है और साथ में चंकी पांडे भी है। यह बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर थी और 1993 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है। फिल्म में दिखाया गया बंदर का नाम बजरंगी था। चेन्नई से मँगाया गया बंदर निर्माता पहलाज निहलानी के मुताबिक जो बोलते थे वो करता था। “ओ लाल दुपट्टे वाली” गाना बहुत लोकप्रिय हुआ जो आज भी छोटे शहरों में सुनने को मिल जाता है। 1995 में इस फ़िल्म को वेंकटेश और अली द्वारा तेलुगु में ‘पोकिरी राजा’ के नाम से रीमेक किया गया।
9. बड़े मियाँ छोटे मियाँ / Bade Miyan Chote Miyan (1998)
शैली– एक्शन-कॉमेडी निर्देशक– डेविड धवन
मुख्य कलाकार- अमिताभ बच्चन, गोविन्दा, रम्या कृष्णन, रवीना टंडन, परेश रावल, अनुपम खेर आदि
विशेष नोट- यह एक बेहतरीन एक्शन कॉमेडी फिल्म है। इसमें गोविंदा और अमिताभ बच्चन ने दोहरी भूमिकाएं निभाई हैं। रम्या कृष्णन, रवीना टंडन, अनुपम खेर सहायक भूमिकाओं में हैं। डेविड धवन द्वारा निर्देशित और वाशु भगनानी द्वरा निर्मित यह फिल्म 1998 की कुछ कुछ होता है के बाद सबसे बड़ी हिट फिल्म थी। बडे मियाँ छोटे मियाँ ने अमिताभ बच्चन को फ़्लॉप फ़िल्मों की हैट्रिक बनाने से बचा लिया, क्योंकि उनकी पिछली दो फ़िल्में मृत्युदाता और मेजर साब ने बॉक्स ऑफ़िस पर बेहद साधारण प्रदर्शन किया था। बॉलीवुड में ऐसा माना जाता है कि इस फ़िल्म से गोविन्दा के स्टारडम ने अमिताभ बच्चन के डूबते करियर की नैया पार लगायी थी। फ़िल्म का टाइटल ट्रैक और “अस्सी चुटकी नब्बे ताल” गाने बहुत हिट हुए थे।
8. हीरो नं. 1 / Hero No. 1 (1997)
शैली– कॉमेडी-ड्रामा-रोमांस निर्देशक– डेविड धवन
मुख्य कलाकार- गोविन्दा, करिश्मा कपूर, परेश रावल, कादर खान आदि
विशेष नोट- साल 1997 में रिलीज हीरो नं. 1 डेविड धवन द्वारा निर्देशित कॉमेडी फिल्म है। फिल्म अधिकांशतः ऋषिकेश मुखर्जी द्वारा निर्देशित एवं राजेश खन्ना द्वारा अभिनीत कॉमेडी फिल्म बावर्ची से प्रेरित है। इसे तेलुगू में नंदमुरी बालकृष्ण को लेकर ‘गोपीपिन्ति अल्लाडु’ के रूप में रीमेक किया गया था। ये फ़िल्म अपने समय की बहुत बड़ी हिट थी साथ ही इसके सारे गाने ब्लॉकबस्टर हुए थे। गोविन्दा और करिश्मा कपूर की जोड़ी को बहुत सराहा गया था। इसमें कादर ख़ान, परेश रावल भी अहम भूमिका में हैं।
7. दुल्हे राजा / Dulhe Raja (1998)
शैली– कॉमेडी-ड्रामा-रोमांस निर्देशक– हरमेश मल्होत्रा
मुख्य कलाकार- गोविन्दा, रवीना टंडन, कादर खान, प्रेम चोपड़ा, जॉनी लीवर आदि
विशेष नोट- दुल्हे राजा 1998 में रिलीज हर्मेश मल्होत्रा द्वारा निर्देशित गोविन्दा के करियर में बहुत अहम स्थान रखती है। इसमें गोविन्दा, रवीना टंडन, कादर ख़ान, जॉनी लीवर, प्रेम चोपड़ा और असरानी जैसे कलाकारों ने काम किया है। इस फ़िल्म को गोविन्दा और कादर ख़ान की कॉमिक टाइमिंग जुगलबंदी के लिए भी जाना जाता है। इस फिल्म को कन्नड़ में 2001 में ‘शुक्रियादे’ के नाम से रीमेक किया गया। फ़िल्म का ‘सुनो ससुरजी अब जिद छोड़ो…’ गीत बहुत बड़ा ब्लॉकबस्टर हिट था। इस फ़िल्म के लिए जॉनी लीवर को बेस्ट कॉमेडियन का फ़िल्मफेयर अवार्ड मिला है।
6. हसीना मान जायेगी / Haseena Maan Jaayegi (1999)
शैली– कॉमेडी-ड्रामा-रोमांस निर्देशक– डेविड धवन
मुख्य कलाकार- गोविन्दा, संजय दत्त, करिश्मा कपूर, पूजा बत्रा, अनुपम खेर, कादर ख़ान, अरुणा ईरानी, परेश रावल आदि
विशेष नोट- हसीना मान जायेगी 1999 की डेविड धवन द्वारा निर्देशित गोविन्दा और संजय दत्त अभिनीत बेहतरीन कॉमेडी फ़िल्म है। इस फ़िल्म में इन दोनों के अलावा करिश्मा कपूर, पूजा बत्रा, अनुपम खेर, कादर ख़ान, अरुणा ईरानी और परेश रावल ने भी अहम किरदार निभाया है। यह फिल्म महमूद द्वारा अभिनीत 1966 की फिल्म प्यार किये जा (Pyar Kiye Jaa) से प्रेरित है। 1999 की यह पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। फ़िल्म के “व्हॉट इस यॉर मोबाइल नंबर” गाने में गोविन्दा और करिश्मा कपूर का बेहतरीन डांस देखा जा सकता है जो बॉलीवुड के सबसे अच्छे डांस गानों में से एक है।
5. शोला और शबनम / Shola Aur Shabnam (1992)
शैली– एक्शन-कॉमेडी-ड्रामा-रोमांस निर्देशक– डेविड धवन
मुख्य कलाकार- गोविन्दा, दिव्या भारती, गुलशन ग्रोवर, मोहनीश बहल, आलोक नाथ आदि
विशेष नोट- गोविन्दा और दिव्या भारती अभिनीत ये फ़िल्म डेविड धवन द्वारा निर्देशित है। दर्शकों द्वारा बेहद प्रशंसित गीत “तू पागल प्रेमी आवारा” के साथ बॉक्स ऑफिस पर ये सुपरहिट रही थी। यह बेटा, ख़ुदा गवाह और दीवाना के बाद वर्ष 1992 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी। फ़िल्म का संगीत बप्पी लहरी ने दिया जो बहुत हिट हुआ। इस फ़िल्म में गोविन्दा के अभिनय के लगभग सारे रूप देखे जा सकते है। फ़िल्म में अनुपम खेर और गुलशन ग्रोवर ने भी अहम भूमिका निभाई है।
4. साजन चले ससुराल / Saajan Chale Sasural (1996)
शैली– कॉमेडी-रोमांस निर्देशक– डेविड धवन
मुख्य कलाकार- गोविन्दा, करिश्मा कपूर, तब्बू, कादर ख़ान और सतीश कौशिक आदि
विशेष नोट- साजन चले ससुराल भी डेविड धवन द्वारा निर्देशित कॉमेडी फ़िल्म है जिसमें गोविन्दा, करिश्मा कपूर, तब्बू, कादर ख़ान और सतीश कौशिक आदि ने मुख्य भूमिका निभाई हैं। यह तेलुगू फिल्म ‘आलारी मोगुडू’ की रीमेक है जिसमें मोहन बाबू और रम्या कृष्णन थे। यह 1996 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी।
3. इल्ज़ाम / Ilzaam (1986)
शैली– एक्शन-ड्रामा निर्देशक– शिभू मित्रा
मुख्य कलाकार- शशि कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा,गोविंदा, नीलम, अनीता राज, प्रेम चोपड़ा आदि
विशेष नोट- 1986 में रिलीज इल्ज़ाम गोविन्दा की पहली फ़िल्म है। इसमें गोविंदा के अलावा नीलम, शत्रुघ्न सिन्हा, अनीता राज, शशि कपूर और प्रेम चोपड़ा आदि ने भी अहम भूमिका निभाई हैं। ये बॉक्स ऑफ़िस पर क्लीन हिट थी और इसी के बाद गोविन्दा स्टार बन गये थे।
2. कुली नं. 1 / Coolie No. 1 (1995)
शैली– कॉमेडी-ड्रामा-रोमांस निर्देशक– डेविड धवन
मुख्य कलाकार- गोविन्दा, करिश्मा कपूर, हरीश कुमार, सदाशिव अमरापुरकर, कादर ख़ान आदि
विशेष नोट- कुली नं. 1 गोविन्दा की सबसे अच्छी फ़िल्मों में से एक मानी जाती है। इसलिए यहाँ इसे 2 नंबर पर रखा गया है। डेविड धवन द्वारा निर्देशित इस कॉमेडी फ़िल्म में गोविन्दा, करिश्मा कपूर, कादर ख़ान, सदाशिव अमरापुरकर और शक्ति कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई हैं। यह फिल्म करिश्मा कपूर की पहली सफल फिल्मों में से एक थी। यह फिल्म 1993 की तमिल फिल्म ‘चिन्ना मैपिलई’ की रीमेक है। इस फ़िल्म को हाल ही में 2020 में इसी नाम से रीमेक किया गया है जिसमें वरुण धवन और सारा अली ख़ान ने प्रमुख भूमिका निभाई है। इसके रीमेक का निर्देशन भी डेविड धवन ने ही किया है।
1. राजा बाबू / Raja Babu (1994)
शैली– कॉमेडी-ड्रामा-रोमांस निर्देशक– डेविड धवन
मुख्य कलाकार-गोविन्दा, करिश्मा कपूर, शक्ति कपूर, कादर ख़ान आदि
विशेष नोट- निश्चित रूप से राजा बाबू को गोविन्दा की सबसे अच्छी माना जाता है। इसका कारण है कि राजा बाबू का चुलबुला चरित्र जिस तरह से गोविन्दा ने निभाया है वो बेहद काबिल-ए-तारीफ़ है। राजा बाबू भी डेविड धवन द्वारा निर्देशित कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में गोविन्दा के साथ करिश्मा कपूर, शक्ति कपूर, कादर ख़ान, अरुणा ईरानी, प्रेम चोपड़ा और गुलशन ग्रोवर भी हैं। यह के. भाग्यराज की तमिल कॉमेडी फिल्म ‘रासुकुट्टी’ की रीमेक है। फ़िल्म के सभी गाने हिट हुए लेकिन ‘सरकालेओ खटिया जाड़ा लगे…’ आज छोटे शहरों में सुना जा सकता है। इस फ़िल्म में गोविन्दा और शक्ति कपूर (नन्दू- सबका बन्धू) की कॉमिक टाइमिंग की जबरदस्त जुगलबंदी देखी जा सकती है।
गोविन्दा की अन्य महत्वपूर्ण एवं दमदार फ़िल्में
हत्या, दीवाना मस्ताना, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता, पार्टनर, जोड़ी नं.1, आंटी नं.1, भागम भाग, हम, आग, जैसी करनी वैसी भरनी, स्वर्ग, हद कर दी आपने, खुद्दार, दुलारा, गैम्बलर, मनी है तो हनी है, शिकारी, अंखियों से गोली मारे, किल दिल, सलाम-ए-इश्क़ {अपडेट दिनांक:- 12 सितंबर, 2024}