21/09/2024

वीएफएक्स बदलने के बाद ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर रिलीज, मेकर्स ने लगाया भगवा का तड़का

1 min read
बाहुबली (Baahubali) से पैन इंडिया स्टार बन चुके साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) की घोषणा जब से हुई है तब से यह सुर्खियों में बनी हुई है। यह फिल्म साल 2023 की सबसे मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। आदिपुरुष को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है। ‘आदिपुरुष’ महाकाव्य रामायण पर आधारित एक पौराणिक कथा पर बनी फिल्म है। फिल्म में प्रभास भगवान राम के रूप में, कृति सैनन सीता के रूप में, सनी सिंह लक्ष्मण के रूप में और सैफ अली खान एक रावण के रूप में हैं। फिल्म के निर्देशक ओम राउत हैं। फिल्म का पोस्टर, टीजर सामने आने के बाद फैंस इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे। अब आखिरकार उनका इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि मेकर्स ने 9 मई यानी आज आदिपुरुष का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। प्रभास और कृति सेनन की केमेस्ट्री ट्रेलर में दिल जीतने का काम कर रही है। राम के किरदार में प्रभास छा गए हैं, माता सीता बनी कृति का सौम्य रूप हर किसी का मन मोह रहा है।

उम्मीद जगाता है आदिपुरुष का ट्रेलर

ट्रेलर की शुरुआत मंगल भवन अमंगल हारी दोहे से हो रही है। सबसे पहले हनुमान (देवदत्त नागे) को दिखाया है, जो बता रहे हैं कि यह कहानी उनके प्रभु श्री राम की है। 3 मिनट 19 सेकेंड के इस ट्रेलर में प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान अपने-अपने किरदार में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में राम के वनवास जाने से लेकर लंका दहन और उस पर वानर सेना की चढ़ाई दिखाई गई है। ट्रेलर में बैकग्राउंड में बज रहा जय श्री राम फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इस ट्रेलर में हम श्रीराम और शबरी का प्रसंग देखते हैं जो हमें सिखाता है कि कोई जन्म से छोटा या बड़ा नहीं होता। वहीं ट्रेलर में हम सुंदर कांड के कुछ दृश्य भी देख सकते हैं, जिनमें हनुमान माता सीता तक पहुंचने के लिए समंदर लांघ जाते हैं और सोने की लंका को राख में बदल देते हैं। ओवरऑल आदिपुरुष का ये ट्रेलर बेहद दमदार है। लॉन्च होने के 5 मिनट के भीतर ही ट्रेलर को लाखों व्यूज मिल गए।

आदिपुरुष के साथ विवाद

बता दें कि पिछले साल आदिपुरुष का टीजर जारी किया गया था, जिस पर काफी विवाद खड़ा हो गया था। अब मेकर्स उम्मीद जता रहे है कि आदिपुरुष के ट्रेलर को लेकर कोई नया विवाद न शुरू हो जाए। ट्रेलर से पहले आदिपुरुष में भगवान राम, माता सीता और हनुमान जी के पोस्टर रिलीज किेए गए थे। इस पोस्टर को लेकर भी काफी विवाद खड़ा हुआ था। हालांकि फिल्म का ट्रेलर काफी जबरदस्त दिख रहा है।
बता दें कि ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ को पहले टीजर में वीएफएक्स और सीजीआई के लिए फैंस द्वारा काफी ट्रोल किया गया था। बाद में मेकर्स ने अनाउंस किया कि वे फिल्म के सीन्स पर काम कर रहे थे इसलिए ट्रेलर और फिल्म की रिलीज में देरी हुई है।

16 जून को रिलीज होगी आदिपुरुष

ये फिल्म अब 16 जून  2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आदिपुरुष पैन इंडिया फिल्म है। ये हिंदी के अलावा कई और भाषाओं में रिलीज हो रही है। मूवी में वत्सल सेठ भी अहम रोल में दिखेंगे। हनुमान का रोल देवदत्त नाग निभा रहे हैं। ये पहली बार है जब प्रभास और कृति की जोड़ी बनी है। पर्दे पर उनकी फ्रेश पेयरिंग देखने को मिलेगी दोनों साथ में अच्छे दिख रहे हैं।

देखें आदिपुरुष का ट्रेलर

2 thoughts on “वीएफएक्स बदलने के बाद ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर रिलीज, मेकर्स ने लगाया भगवा का तड़का

Comments are closed.

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole