21/09/2024

बहुप्रतिक्षित ‘ब्रह्मास्त्र’ का ट्रेलर रिलीज, दर्शकों से मिली मिश्रित प्रतिक्रिया

1 min read

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी पौराणिक कथाओं पर आधारित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अमिताभ बच्चन की आवाज और रणबीर कपूर की झलक के साथ शुरू हुए इस ट्रेलर में महाबली और सर्व शक्तिशाली अस्त्र को ढूंढने की कहानी बताई गई है। लव, रोमांस, थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर इस फिल्म में अस्त्रों के देवता ‘ब्रह्मास्त्र’ की शक्तियों का एहसास कराने की कोशिश की गई है।

‘ब्रह्मास्त्र’ का बजट 500 करोड़

रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नागार्जुन, अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ये एक फैंटेसी एंडवेंचर फिल्म है, जिसे 9 सितम्बर को रिलीज किया जाएगा। इस फिक्शनल फिल्म को 500 करोड़ के बड़े बजट में तैयार किया गया है, जिसे अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। ये बॉलीवुड की सबसे महंगी फिक्शन फिल्म होने वाली है। इस जॉनर में भारत में कम ही फिल्में बनी हैं जिनमें से कुछ ऐसी हैं जिन्होंने कमाई के बड़े रिकॉर्ड तोड़े थे।

‘ब्रह्मास्त्र’ पार्ट- 1 में दिखेगी शिवा की कहानी

‘ब्रह्मास्त्र’ 3 पार्ट वाली फिल्म है जिसमें द एस्ट्रावर्स की शुरुआत की गई है। कहानी सीक्रेट सोसाइटी ब्रह्मांश की है जो पीढ़ी-दर-पीढ़ी कई दिव्य ‘अस्त्रों’ की रक्षा कर रहे हैं। ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन’ शिवा की कहानी है, जो ईशा से प्यार करता है, लेकिन उसकी दुनिया में उस दिन भूचाल आ जाता है जब उसे पता चलता है कि उसका ब्रह्मास्त्र से खास रिश्ता है और उसके भीतर अग्नि की शक्ति है।

कैसा है रणबीर कपूर का किरदार?

ट्रेलर में कई शस्त्रों से जो मिलकर बनता है उसे ‘ब्रह्मास्त्र’ कहा गया है और इस ब्रह्मास्त्र से रणबीर कपूर का सीधा कनेक्शन दिखाया गया है। फिल्म में शिवा का किरदार निभा रहे रणबीर कपूर को शुरुआत में अपनी शक्तियों का एहसास नहीं होता है। वह आग के पास जाता तो है लेकिन आग उसे जलाती नहीं है। जिसकी वजह से रणबीर कपूर को लगता है कि आग के साथ उसका पुराना रिश्ता है। ‘ब्रह्मास्त्र’ से अंजान शिवा आलिया भट्ट से प्यार करने लगता है लेकिन ‘ब्रह्मास्त्र’ की खोज में निकली अंधेरे की रानी, रणबीर कपूर उर्फ शिवा तक पहुंच जाती है। शिवा के अलावा अन्य किरदार अंधेरे की रानी से ब्रह्मास्त्र की रक्षा करते हैं। लेकिन ब्रह्मास्त्र को गलत हाथों में जाने से रोकने के लिए अग्नि शस्त्र यानी रणबीर कपूर का होना जरूरी है। ऐसे में गुरु की भूमिका निभा रहे अमिताभ बच्चन, रणबीर को कदम-कदम पर रास्ता दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। अब देखना यह होगा कि क्या शिवा अपने प्यार के लिए अंधेरे की रानी को हरा पाता है या नहीं?

शाहरुख और दीपिका करेंगे कैमियो रोल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान के बाद फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में दीपिका पादुकोण की एंट्री हुई है। फिल्म में दीपिका का कैमियो होगा। इस साइंस फिक्शन ड्रामा को दीपिका ने भी मंजूरी दे दी है। हालांकि, अब तक दीपिका पादुकोण या फिल्म के मेकर्स की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन दावा किया जा रहा है कि मेकर्स की तरफ से जल्द ही दीपिका के रोल के बारे में ऑफिशियली बताया जा सकता है।  दीपिका पादुकोण से पहले ‘ब्रह्मास्त्र’ में शाहरुख खान के रोल की जानकारी सामने आई थी। फिल्म के टीजर में शाहरुख खान की एक झलक दी गई थी, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि शायद वह ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आ सकते हैं। अब फिल्म में उनकी भूमिका की पुष्टि हो गई है। खबर है कि शाहरुख खान ‘ब्रह्मास्त्र’ में एक साइंटिस्ट का किरदार निभाते नजर आएंगे। दावा है कि फिल्म में शाहरुख खान किरदार 10 मिनट लंबा होगा। फिल्म की ओपनिंग ही शाहरुख खान के सीक्वेंस के साथ होने वाली है।

9 सितंबर को 5 भाषाओं में रिलीज होगी ‘ब्रह्मास्त्र’

फिल्म की बात करें तो ये इसी साल 9 सितंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म को बनाने में अयान मुखर्जी को 8 साल का समय लगा है। पहली बार आलिया और रणबीर भी स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे। स्टार स्टूडियोज, धर्मा प्रोडक्शंस, प्राइम फोकस और स्टारलाईट पिक्चर्स द्वारा निर्मित यह फिल्म तीन पार्ट में रिलीज होगी। फिल्म का पहला पार्ट 9 सितंबर को पांच भारतीय भाषाओं- हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगा।

ट्रेलर को मिली मिश्रित प्रतिक्रिया

रणबीर और आलिया के अलावा, फिल्म में मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन, नागुर्जन और डिंपल कपाड़िया अहम किरदार में हैं। बीते दिनों ही नागार्जुन और अमिताभ बच्चन का लुक मेकर्स ने शेयर किया है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।  ब्रह्मास्त्र को हिंदी के साथ ही कन्नड़, तेलुगू, तमिल और मलयालम में भी रिलीज किया जा रहा है। हिंदी ट्रेलर के साथ ही इन भाषाओं में भी फिल्म का सोनी म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर ट्रेलर रिलीज किए गए लेकिन बॉलीवुड के लिए साउथ से गुड न्यूज नहीं आई है, और इन ट्रेलरों पर नंबर बहुत ही मामूली है हालांकि साउथ के सुपरस्टार्स का भरपूर सहारा लिया गया है, लेकिन ट्रेलर को उत्साहजनक सपोर्ट नहीं मिला है।

ट्रेलर में ऐसा कुछ दिखाया है, जो हमने भारतीय फिल्मों में पहले कभी नहीं देखा था। खैर, ट्रेलर में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की केमिस्ट्री हो या आकर्षक वीएफएक्स, हर चीज ने सबका ध्यान खींचा है। फिल्म के साथ ही फैंस इसमें शाहरुख खान की मौजूदगी को लेकर भी उत्साहित हैं। कथित तौर पर शाहरुख फिल्म में एक कैमियो करते हुए नजर आने वाले हैं, जिसे निभाते देखने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस ने फिल्म के ट्रेलर को इतने ध्यान से देखा है कि उसमें उन्होंने अपने पसंदीदा स्टार को ढूंढ निकाला है।
फिल्म के VFX सीन की जमकर तारीफ हो रही है और बैकग्राउंड म्यूजिक ने भी लोगों का दिल जीत लिया है। इसका ‘केसरिया’ गाने का टीजर पहले ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है, लेकिन ट्रेलर रिलीज होते ही ट्विटर पर #BoycottBrahmastra ट्रेंड होने लगा है और इसकी वजह भी बहुत बड़ी है। बहुत सारे दर्शक इस फ़िल्म को करण जौहर की वजह से नहीं देखना चाहते क्योंकि करण जौहर को बॉलीवुड में नेपोटिज्म का सपोर्टर माना जाता है और दर्शक अभी भी सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमयी मौत भुला नहीं पाये है जिसकी वजह वो सिर्फ नेपोटिज्म मानते हैं।

देखें ‘ब्रह्मास्त्र’ का ट्रेलर

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole