खेल सितारों पर आने वाली फ़िल्में
1 min readदुनिया भर में ‘हॉकी के जादूगर’ के नाम से प्रसिद्ध भारत के महान व कालजयी हॉकी खिलाड़ी ‘मेजर ध्यानचंद’ के जन्मदिवस यानि 29 अगस्त को हर वर्ष भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। बॉलीवुड में खिलाड़ियों पर अब तक काफी फ़िल्में बनी हैं जैसे- भाग मिल्खा भाग, सूरमा, मैरी कॉम, चक दे इंडिया, पंगा जिसमें भारतीय एथलीटों के संघर्ष और उनके जीवन का बेहतरीन ढंग से चित्रण किया गया है। अब लॉकडाउन के कारण लंबे समय से सिनेमाहॉल बंद पड़े हैं। ऐसे में कुछ प्रमुख फ़िल्में भी दर्शकों का इंतजार कर रही हैं। आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जानते हैं खेल सितारों पर आने वाली कुछ विशेष फ़िल्में…
’83
1983 में क्रिकेट विश्व कप में भारत की जीत पर बनी इस फ़िल्म में अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) की भूमिका निभाई है। फ़िल्म को 10 अप्रैल, 2020 को रिलीज होना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण रुक गई अब फ़िल्म के क्रिसमस पर रिलीज होने की संभावना है। फ़िल्म के डायरेक्टर हैं कबीर खान हैं और रणवीर की रियल लाइफ़ पत्नी दीपिका पादुकोण ने फ़िल्म में रणवीर सिंह (कपिल देव) की पत्नी का किरदार निभाया है।
मैदान
भारतीय फुटबॉल के स्वर्णिम काल (1952 से 1962) पर बन रही इस फ़िल्म में सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) नज़र आयेंगे। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है लेकिन अभी पूरी नहीं हुई है। 2020 में इसकी पूरी होने की उम्मीद है। फ़िल्म 2021 में रिलीज हो सकती है।
साइना
मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) पर आधारित इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा (Pariniti Chopra) ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस फिल्म को इसी साल के शुरू में रिलीज होना था लेकिन कोरोना वायरस के कारण यह अटकी हुई है। फ़िल्म की शूटिंग पूरी नहीं है लेकिन शीघ्र ही शुरू होगी, उम्मीद है अगले वर्ष साइना रिलीज हो पायेगी।
शाबाश मितू
भारतीय क्रिकेट महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) के जीवन पर आधारित इस फिल्म में तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) मुख्य भूमिका में हैं। इसके लिए तापसी पन्नू ने क्रिकेट की अच्छी ट्रेनिंग भी ली है। ख़बरों के अनुसार कोरोना वायरस के कारण फ़िल्म की शूटिंग अभी शुरू नहीं हो पायी है।
रश्मि रॉकेट
यह फिल्म गुजराती लड़की पर बनाई गई है जो बहुत तेजी से चल सकती है और दौड़ सकती है। इसी वजह से इसे ‘रश्मि रॉकेट’ के नाम से बुलाया जाता है। इसमें भी तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) हीरोइन के रोल में नजर आएंगी। कोविड-19 के कारण इसकी शूटिंग रुकी हुई है। तापसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी जानकारी के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग नवंबर से फिर शुरू हो जाएगी और फिल्म अगले साल रिलीज होगी।
तूफ़ान
राष्ट्रीय स्तर के भारतीय मुक्केबाज़ पर बनी इस फिल्म को 2 अक्टूबर, 2020 को रिलीज किया जाना था। फ़रहान अख्तर (Farhan Akhtar) के मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। ‘भाग मिल्खा भाग’ के डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा (Rakesh Omprakash Mehra) ने ही इसका निर्देशिन किया है।
कर्णम
पूर्व भारतीय भारोत्तोलक एवं ओलंपिक चैंपियन कर्णम मल्लेश्वरी पर निर्देशक चंदना रेडी तेलुगु भाषा में बायोपिक बना रहे हैं। यह पूरे भारत में एक साथ रिलीज की जाएगी। यह कोरोना से हालात सामान्य होने पर ही रिलीज होने की संभावना है।
अभिनव बिंद्रा
देश के प्रमुख निशानेबाज एवं ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा के जीवन पर भी एक फिल्म की घोषणा की गई है जिसमें मुख्य भूमिका अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर (Harshvardhan Kapoor) निभाएंगे। फ़िल्म का नाम, अन्य कलाकारों का चयन अभी नहीं हुआ है।
पीवी सिंधु
बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी एवं ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु के जीवन पर भी एक फिल्म की घोषणा सोनू सूद ने की है जिसमें दीपिका पादुकोण (Dipika Padukone), पीवी सिन्धु का किरदार करेंगी। फ़िल्म की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है।
पीटी उषा
‘उड़नपरी’ के नाम से मशहूर भारतीय एथलीट पीटी ऊषा के खेल जीवन पर आधारित इस फ़िल्म को निर्देशक रेवती एस वर्मा ने 4 भाषाओं (हिन्दी, मलयालम, चाइनीज, रसियन) में बनाने की घोषणा की है। ख़बरों के अनुसार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के मुख्य भूमिका निभायेंगी। फ़िल्म की कास्टिंग अभी फाइनल नहीं हुई है।
इनके अतिरिक्त कई अन्य खिलाड़ियों पर भी फ़िल्में बनने की ख़बरे भी चल रही हैं जैसे- बैडमिंटन स्टार ‘पुलेला गोपीचंद’, हॉकी के जादूगर ‘मेजर ध्यान चंद’, 1972 पैरालंपिक में स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकान्त पेटकर, पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान ‘सौरव गांगुली’, पूर्व क्रिकेट ऑलराउंडर ‘युवराज सिंह’, पूर्व महिला क्रिकेट खिलाड़ी ‘झूलन गोस्वामी’ आदि।
बाहरी लिंक