नितेश तिवारी की अगली फ़िल्म ‘बवाल’ में दिखेंगे वरुण धवन और जान्हवी कपूर
1 min read
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और जाह्नवी कपूर पहली बार बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। वरुण ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट जारी किया है जिसमें उन्होंने अपनी नई फिल्म का एलान किया है। फिल्म का नाम है ‘बवाल’ (Bawaal) जिसमें वरुण, जान्हवी कपूर के साथ लीड रोल में नज़र आएंगे। फिल्म का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विजेता निर्देशक नितेश तिवारी और साजिद नाडियावाला कर रहे हैं। पोस्टर शेयर करने के साथ ही फिल्म की रिलीज़ डेट भी वरुण ने जारी कर दी है।
वरुण धवन ने पोस्टर शेयर कर किया ऐलान
पोस्टर शेयर करते हुए वरुण ने लिखा, ‘अब होगा बवाल…साजिद नाडियावाला और नितेश तिवार के साथ अपनी अगली फिल्म के लिए बहुत एक्साइटेड हूँ। 7 अप्रैल 2023 को थिएटर में आप लोगों से मिलने का इंतज़ार नहीं कर सकता’ हालांकि फिल्म की कहानी क्या होगी इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Ab hoga #BAWAAL! So excited and grateful to announce my next with the amazing duo, #SajidNadiadwala & @niteshtiwari22 along with #JanhviKapoor♥️
Can't wait to see you in theatres on 7th April 2023 @WardaNadiadwala @NGEMovies @earthskynotes pic.twitter.com/jPm9GIeV0s
— VarunDhawan (@Varun_dvn) March 30, 2022
याद रहे कि वरुण धवन राज मेहता की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ (Jug Jug Jio) में दिखाई देंगे। फिल्म में वरुण के साथ कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर भी नज़र आएंगे। फिल्म 24 जून 2022 को थिएटर्स में रिलीज़ होगी। इसके अलावा एक्टर ‘भेड़िया’ (Bhedia) में भी नज़र आएंगे जिसमें उनके साथ कृति सेनन होंगी। वहीं जाह्नवी कपूर ‘गुड लक जैरी’ और ‘तख्त’ (Takht) में नज़र आएंगी। तख्त में उनके साथ करीना कपूर, विक्की कौशल, अनिल कपूर, भूमि पेडनेकर, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट नज़र आएंगे हालांकि ‘तख्त’ और ‘गुड लक जैरी’ की रिलीज़ डेट अभी तक सामने नहीं आई है।