21/09/2024

विद्युत जामवाल ने शुरू की ‘आईबी 71’ की शूटिंग, निर्माता के तौर पर पहली फ़िल्म

1 min read

बॉलीवुड के एक्शन सुपरस्टार विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) ने निर्माता के तौर पर अपने पहले प्रॉजेक्ट को लेकर अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। विद्युत जामवाल राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्ममेकर संकल्प रेड्डी के साथ अपनी पहली जासूसी थ्रिलर फिल्म ‘आईबी 71’ (IB 71) बना रहे हैं। विद्युत जामवाल ने मुंबई में फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है। प्रड्यूसर के तौर पर विद्युत जामवाल के लिए यह एक नई शुरुआत है और उनकी पहली फिल्म शूटिंग फ्लोर पर आ गई है।

विद्युत जामवाल फिल्म ‘आईबी 71’ में एक खुफिया अधिकारी के किरदार में नज़र आयेंगे। यह फ़िल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है जो सस्पेंस से भरपूर होगी और यह दर्शाएगी कि किस तरह भारतीय खुफिया अधिकारियों ने पूरे पाकिस्तानी प्रतिष्ठान को हिला कर रख दिया था और भारतीय सशस्त्र बलों को युद्ध का सामना करने के लिए आवश्यक लाभ दिया।

‘एक्शन हीरो फ़िल्म्स’ की शुरुआत

फ़िल्म के निर्माता-अभिनेता विद्युत जामवाल का कहना है कि,” भारतीय इतिहास के कुछ सबसे दिलचस्प प्रसंगों ने आईबी 71 के लिए प्रेरित किया है। इस फिल्म के साथ ‘एक्शन हीरो फिल्म्स’ (Action Hero Films) प्रतिभाशाली लेखकों द्वारा परिकल्पित एक दिलचस्प कहानी को उजागर करने का प्रयास करता है। बतौर फिल्म निर्माता, संकल्प रेड्डी के दृष्टिकोण पर मुझे पूरा भरोसा है।” फिल्म के पहले शेड्यूल के बारे में बात करते हुए विद्युत जामवाल का कहना है, ‘यह मेरे प्रॉडक्शन हाउस ‘एक्शन हीरो फिल्म्स’ के लिए एक नई शुरुआत है। मैं एक ऐसी फिल्म का समर्थन करने को लेकर रोमांचित हूं, जो इतिहास के एक गौरवशाली अध्याय को फिर से दोहराएगी। यह खुफिया अधिकारियों की प्रतिभा की कहानी है, जिन्हें मैं तहे दिल से सलाम करता हूं। मैं और मेरी टीम आभारी है कि हम इस साल की शुरुआत रोमांचक तरीके से कर रहे है।’

इस फ़िल्म के सहनिर्माता भूषण कुमार कहते हैं, ‘हम 2022 की शुरुआत अपने खुफिया अधिकारियों को सम्मान और उत्साह देने के साथ कर रहे हैं, जो बिना किसी श्रेय के हमारी रक्षा करते हैं। हम उन्हें फिल्म ‘आईबी 71′ से सम्मानित करने की आशा करते हैं। मुझे बहुत गर्व हो रहा है कि दिल को छू लेने वाली इतनी बड़ी कहानी का समर्थन कर रहा हूँ।’ रिलायंस एंटरटेनमेंट ग्रुप के सीईओ शिबाशीष सरकार कहते हैं कि “भारतीय सिनेमा में इस विषय का अधिक परीक्षण नहीं किया गया है और भारतीय इतिहास के इस हिस्से की नवीनता और महत्व ने हमें विद्युत और संकल्प के साथ मिलकर इस कहानी को प्रोड्यूस करने के लिए प्रेरित किया है। हम दर्शकों के समक्ष ढेर सारे रोमांच के साथ इतिहास से जुड़ी एक झलक को प्रस्तुत करने के लिए बेहद उत्साहित हैं।”

संकल्प रेड्डी कर रहे हैं निर्देशन

इस फिल्म में भारत-पाक युद्ध के अग्रदूत को दर्शाया गया है जिसने भारत को इसे जीतने के लिए आवश्यक लाभ दिया था। विद्युत एक खुफिया अधिकारी के रूप में फिल्म की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। यह एक ऐसी सम्मोहक कहानी है जिसे संकल्प रेड्डी द्वारा निर्देशित किया जाएगा। वे एक ऐसे निर्देशक हैं जो इस फिल्म के विषय के प्रति निश्चित संवेदनशीलता रखते हैं। फिल्म के निर्माता एक ऐसी कहानी लाने के लिए उत्साहित हैं जो अनसंग हीरोज़ की बहादुरी को दर्शाएगा, जिन्हें देश के प्रति किए गए अपने योगदान के लिए कोई श्रेय नहीं चाहिए। संकल्प रेड्डी इससे पहले 2017 में ‘द गाज़ी अटैक’ (The Ghazi Attack) जैसी बेहतरीन फ़िल्म बना चुके हैं।

निर्देशक संकल्प रेड्डी कहते हैं, ‘फिल्म आईबी 71 की शूटिंग शुरू हो गई है। हम सभी इसकी कहानी को दर्शकों के सामने इस तरह लाने के लिए उत्साहित हैं, जिससे भारत के गुमनाम नायकों के लिए सेलिब्रेशन होगा। यह एक ऐसी फिल्म है जो हीरो होने के मायने की असली परिभाषा बताएगी। मुझे बेहद खुशी है कि हमने अच्छी शुरुआत की है।’

 

 

संपर्क | अस्वीकरण | गोपनीयता नीति | © सर्वाधिकार सुरक्षित 2019 | BollywoodKhazana.in
Optimized by Optimole