गैंगस्टर विकास दुबे पर बनेगी वेब सीरीज ‘हनक’
1 min readगैंगस्टर विकास दुबे (Vikas Dube) की बात ‘मैं विकास दुबे हूं कानपुर वाला’ हाल ही में पूरे देश में गूंजी थी। विकास दुबे की करतूतों ने भारत की राजनीति और पुलिस विभाग पर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं। आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले विकास को यूपी पुलिस ने एक एनकाउंटर में मार गिराया। अब यह खबर आ रही है कि उस पर एक वेब सीरीज बनने जा रही है। उत्तर प्रदेश के कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने के बाद एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे के जीवन पर फिल्म निर्माता मनीष वात्सल्य वेब सीरीज ‘हनक’ (Hanak) बनाने की तैयारी कर रहे हैं।
सीरीज को लेकर काफी शोध की जा रही है। जो तथ्य पब्लिक डोमेन में हैं, उन्हें तो खंगाला ही जा रहा है, इसके अलावा और कई सूत्रों से जानकारी इकट्ठा की जा रही है। वेब सीरीज ‘हनक’ के बारे में मनीष वात्सल्य कहते हैं- मुझे फिल्म का बस स्ट्रक्चर और कहानी बताई गई थी। मुझे कहानी को ठीक से रीडिफाइन करना था। पब्लिक डोमेन में जो भी जानकारी है हम वो लेने जा रहे हैं, नॉन क्लासिफाइड रिकॉर्ड को भी खंगाला जाएगा। खबर के अनुसार इस सीरीज में सभी मंझे हुए कलाकारों को काम दिया जाएगा जो अपनी फील्ड में माहिर माने जाते हैं। विकास दुबे पर बनने वाली वेब सीरीज ‘हनक’ को आदित्य कश्यप और अवधेश तिवारी निर्मित करेंगे। इसकी कहानी को मृदुल कपिल और सुबोध पांडे ने लिखा है। हनक की शूटिंग इस साल के अक्टूबर में शुरू हो सकती है।